Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दबी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दबी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदबी नस के लक्षण, दबी दबी सांसों में, दबी दबी सांसो में, दबी नसों का इलाज, दबी नस का इलाज,

  • 60 Followers
  • 304 Stories

Rakesh frnds4ever

#क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं क्या #मैं हूं कहीं, या मैं हूं ही नहीं तुम्हारी हर #खुशियों के #शोर_शराबे में, किसी कोने कचोने में #चीखें मेरी #दबी पड़ी तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,, क्या मैं हूं कहीं या मैं हूं ही नहीं

read more
White क्या मैं हूं कहीं,
या मैं हूं ही नहीं 

तुम्हारी हर खुशियों के शोर शराबे में,  किसी कोने कचोने में चीखें मेरी दबी पड़ी
तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,,

क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं 

दिन भर के थके बदन के चूर चूर हालातों में, 
शामों के कामों व रात भर के  
दिल,मन,जज्बातों के मरे 
खून से चकनाचूर हुए बिखरे जर्जर शरीर की ,
 तुम्हारे अरामो, विश्रामों या खिलखिलाकर बतियाती बातों से परे 
टूटे फूटे बदन की मेरी, नंगे पांव गुजरी जलती हर दोपहरी
क्या मैं हूं कहीं,,
या मैं हूं ही नहीं,,,,
.................१.............

©Rakesh frnds4ever #क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं 

क्या #मैं  हूं कहीं,
या मैं हूं ही नहीं 
तुम्हारी हर #खुशियों के #शोर_शराबे में,  किसी कोने कचोने में #चीखें  मेरी #दबी  पड़ी
तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,,
क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं

Andy Mann

#Sad_shayri sana naaz vinay panwar @Hardik Mahajan KK क्षत्राणी मेरेख्यालमेरेजज्बात PФФJД ЦDΞSHI KRISHNA Ranjit Kumar Sharma_N Ak.writer_2.0 Yusuf Shayar New Danish M irslan khan Shilpa priya Dash Bhardwaj Only Budana Arshad Siddiqui AARPANN JAIIN Neel poonam atrey Dr.Mahira khan Alpha_Infinity Ravi Ranjan Kumar Kausik Pushkar Sangeet... Vijay Vidrohi Rameshkumar Mehra Mehra Jk MohiTRocK F44 fun videos शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Miss Anu.. thoughts the greatest gunjan My Loquacious Worl

read more

Shashi Bhushan Mishra

#दबी राख में चिन्गारी है#

read more
White दबी राख में  चिन्गारी है, 
जलने की फिर तैयारी है,

धोखे में मत आना कोई, 
होशियार दुनिया सारी है,

करता  सबसे रायशुमारी, 
ख़ुश-फ़हमी की बीमारी है,

रिश्ते अगर निभाने हैं तो, 
चुप  रहना दुनियादारी है,

गैरों संग बरताव देखकर, 
लगता  कितनी बेचारी है,

प्यासा पनघट से टकराया, 
गूँजा मन में  किलकारी है,

गुंजन मन  आनंद समाया, 
प्रभु तेरी  सब बलिहारी है,
 -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #दबी राख में चिन्गारी है#

Prashant kumar pintu

#सच कह पाती #काश कि तुम कह पाती #दबी आवाज

read more

insta@words from heart99

#_सोर_ #दबी _आवाज हर तरफ शोर था उस शोर में फस गया निकलने का रास्ता न मिला , उस शोर में मैं दब गया .. आवाज भी दब गई मेरी मदद भी मैं केसे मांगता , खतम हो गई मेरी कहानी , उस शोर में आज भी मुझे कोई नही जानता ।।

read more

Lotus banana (Arvind kela)

#freebird

read more
🌷🌷#रात____में ख्वाहिशें कुछ यूँ 
      #दबी सी रह गई🌷🌷

🌷🌷#ख्वाब में तुमको #ढूंढते_ढूंढते 
बस #सुबह हो गई😍💞💞.🌷🌷

🌷🌷सुप्रभात 🌷🌷

©Lotus banana (Arvind kela) #freebird

Aryan Shivam Mishra

रात के अंधेरे में कैसी बात दबी  है
कौन क्या जाने कैसी जज़्बात दबी है
कहीं खुशियां, कहीं प्यार तो कहीं
चीखती हुई एक आवाज दबी है
आखिर रात के अंधेरे में कैसी बात दबी है #Raat #nojoto#poem#poety#quote#sayri#status#aryanshivammishra

Vivek Dadheech

#Raat

read more
जो बात दबी है उसे दबी रहने दो
बात जो बहार आ गई 
तो कयामत होगी 
जो मेरी ना हुई फिर किसी गैर की भी न होगी #Raat

Vinay Shukla

कल्पना###@विनय शुक्ला

read more
उदास तू उदास मै ये रात भी उदास
बरस रही है बूंद भी,पर बुझती नहीं प्यास
पुकारता है मन सनम तू आ जा मेरे पास
धड़क रहा है दिल अभी, न छूटती है आस
मिलन की है गुजारिशे,उफ्फ कैसी है ये बरिशे 
जिस्म-ओ-जान होठ तक सब कर रहें सिफारिशें
बादलों के मेल से बरस रहीं हैं बूंद ये
तड़प तड़प विरह की रात दिखा रही हैं ख्वाहिशें
बादलों में छिप गया है चाद भी अभी अभी
बढ़ चली है प्यास थी जो अब तलक दबी दबी
आसमां   की बूंद  बुझा रही जमी की प्यास
उदास तू उदास मै एं रात भी उदास
जैसे मिल न पाएगा कभी जमी से पर ये आसमां
वैसे हम जल रहे विरह  ऐसी आस मा
याद तेरी आ गई पर है तेरी तलाश
उदास तू उदास मै एं रात भी उदास
बरस रही है बूंद भी पर बुझती नहीं प्यास
                  
              विनय शुक्ला कल्पना###@विनय शुक्ला

नितिन कुमार 'हरित'

"जब कभी भी उदास होती हूँ"

जब कभी भी उदास होती हूँ,
मैं तेरे आस - पास होती हूँ ।
बस यूँ ही चंद उन पलों के लिये,
मैं तेरे दिल में खास होती हूँ ।।
जितना मिलती हूँ उतना बढ़ती है
मैं मुहब्बत की प्यास होती हूँ।।
जब कभी दिल में दर्द बढ़ता है
मैं तेरा ही लिबास होती हूँ ।।
जब तेरी बेरुख़ी से मिलती हूँ,
दबी दबी सी साँस होती हूँ ।
टूटकर टूटती कहाँ हूँ मैं,
डूबते की सी आस होती हूँ।
जब कभी भी उदास होती हूँ।।
#NitinDilSe #NKHarit

- Nitin Kr Harit #Nojoto #NKHarit #NitinDilSe
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile