Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डर गई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डर गई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डर गई.

Stories related to डर गई

    LatestPopularVideo

Tashan Raj

बहन डर गई #bahana #vitalvidoes #Memes

read more

Ravi

डर गई पापा की परी 😂😂 #कॉमेडी

read more

रोशनी कुमारी मेरी जान

मम्मी मैं तो डर गई कैसे कुशवाहा का छोरा मिलेगा #लव

read more

Satish Mapatpuri

जानें किससे डर गई

read more
धूप  और धूप ही  तो  हर तरफ पसर गई।
छाँवतो बदलली ठाँव जाने किससे डर गई।


तीखी धूप लग रही है हाट में - बाजार में।
लूटने  का चलन देखो  सेठ  साहूकार में।
छाँह  की पनाह  खोजते  गरीबी मर गई।
छाँवतो बदल लीठाँव जाने किससे डर गई।


लम्बी चौड़ीबातें करके जानें वो किधर गए। 
छाया देंगे आपको ये कह के वो मुकर गए।
रूप  देख धूप  के ये  ज़िन्दगी  सिहर  गई।
छाँवतो बदल ली ठाँवजाने किससे डर गई।


मैले कुचैले वस्त्र पर धवल कमीज चढ़ गई।
जो थेलुच्चे,आजमगर शान उनकी बढ़ गई।
वोट में जो खोटकी वो चोट दिल मेंभर गई।
छाँव तोबदल ली ठाँव जानेकिससे डर गई।
    --- सतीश मापतपुरी

©Satish Mapatpuri जानें किससे डर गई

Surendar Kakar

पापा कि परि डर गई 🤣😆 #स्पोर्ट्स

read more

/ /

भोपाल गैस काण्ड मौत भी डर गई होगी उस रात इतने को अपने पास आते देख #मौत #दोस्त #कर्ज #जहर #BhopalGasTragedy #yqlife #yqquotes #yqthoughts

read more
BHOPAL GAS TRAGEDY
वो दोस्त था मेरा, जो मेरे रगो में बहा करता था
जिसके वजह से मैं खुशनुमा जिंदगी जीया करता था
मैं उसके कर्ज में रोज डूबा करता था
क्यूंकि उसे हर पल मैं मुफ्त में पीया करता था
इसके एवज में उसने न कभी मुल्यधन मांगी,न मैं दिया करता था

पर एक रात उसने दोस्ती का एक अलग रंग दिखलाया
जब उसका जहरीला दोस्त उसके पास आया
उसने उसे खुद में घुलाया
फिर मेरे रगो में उसे अपने साथ दौड़ाया
और मुझे उस रात उसने मौत के नींद सुलाया
कुछ यूं मेरे दोस्त ने मुझसे अपना कर्ज चुकता करवाया

     भोपाल गैस काण्ड
मौत भी डर गई होगी उस रात इतने को अपने पास आते देख
#मौत #दोस्त #कर्ज #जहर #bhopalgastragedy #yqlife #yqquotes #yqthoughts

Nasir Alam

कल रात कुछ ऐसा कर गई हो खुद को आईने में देखकर डर गई हो #शायरी

read more

सुसि ग़ाफ़िल

एक बात तो बता जाती तुम जाती जाती , मेरे हालात से डर गई या मेरे जज़्बात से !

read more
एक बात तो बता जाती तुम जाती जाती , 
मेरे हालात से डर गई या मेरे जज़्बात से ! एक बात तो बता जाती तुम जाती जाती , मेरे हालात से डर गई या मेरे जज़्बात से !

Subham Shiv

बिल्ली मौसी डर गई... #vishi775 #CAT #dinosaur #prank #Animal #Fun Comedy #बिल्ली #मस्ती #मजाक #कॉमेडी

read more

Himanshi chaturvedi

#Anhoni श्री राम जय राम जय जय राम ।। श्री राम जय राम जय जय राम।। अब कभी नही लिख रही मै इतनी जोर से डर गई हां नही तो दिमाग मे इधर सब कुछ फ़

read more
मन्नू -गाड़ी रुक गई है,अब पैदल जाना पड़ेगा
(रास्ता बड़ा सुनसान है रात बड़ी मनहूस है चारो तरफ रात के कीड़ों चमगादडों की आवाज है 
ओर कोई कुछ बोले तू उसका एक एक स्वर भी साफ गूंज पड़े 
अरे हां ये कब्रिस्तान का इलाका है और इसीके पास एक हवेली भी है जो न जाने दसको से खुली भी नही है ऐसा कहते है कि यह एक रूपवती सदवती स्त्री अपने पति के साथ रहा करती थी एक रोज किसी दुश्मन ने उसके पति को पैसों के लालच मैं मर कर तथा इसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर इसी हवेली मे गाड़ दिया तबसे उस जोड़े की आत्मा यही घूमती है)
गाड़ी एक बरगद के पेड़ के पास रुकी सविता मीनू को आधी नींद से उठाकर 
अपने आँचल मे छुपाई थी 
सविता अपने मन मे- राम राम राम ,हे राम ने जाने कहा की घड़ी थी जो में इन इनके साथ चली आई ए रास्ता तो बड़ा मनहूस है 
मे तो खेत की पगडंडी से होकर जाती
मीनू-माँ मुझे बहुत नींद आ रही है
सविता -हम्म जाते है ,हां कापते हुए स्वर मे
मन्नू -अपने दोस्त की तरफ इशारा करते हुए
अरे सविता चलो चलो मैं छोड़े देता हूं
ओर अपने दोस्त के साथ आगे बढ़ जाता है
सविता भी जरा साहस से बांधे हुए चलने लगती है
मीनू को अपने आँचल में छुपाये हुए 
(मन्नू हवेली के एकदम पास में आकर सविता का हाथ पकड़ता है)
ओर कहता है
आओ सविता हम कुछ कहेंगे नही ये हमारा घर है 
अंदर आओ 
ओर अचानक मन्नू की आवाज बदल जाती है
चंद्रमा की चांदनी मे उसकी छवि किसी बूढ़ी औरत के समान जान पड़ती है
सविता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई
आंखों मे जल भर आया 
हाथ पैर ठंडे पड़ गए 
दिमाग अपनी सुध खो बैठा
कंठ पूरी तरह सूख गया
ओर अचानक उसे एक तीक्ष्ण ओर कानो को अप्रिय ऐसी 
हंसी सुनाई दी 
मन्नू नही ये तो कोई भयानक से साया है जिसकी आंखे एकटक बस मुझे ही देखे जा 
रही है 
ओर पल भर मे ये साया उस हवेली मे चला गया
मन्नू का दोस्त उर्फ सेठ अचानक मेरे निकट आकर बैठ गया
मन्नू उर्फ वो  कुरूप महिला मेरे पीछे जान पड़ी और यूँ हस्ती तो कभी रोती
कभी इतनी जोर से चीखती की मानो कान निःस्वार हो जाये 
मैं वही अचेत मानो एक मूर्ति की तरह खड़ी रही 
मीनू सब सुन रही थी मै उसका मुंह दवाये हुई थी
काफी समय तक ये सब यूँ ही चलता रहा 
ओर अंत मैं दोनो हवेली मैं चले गए
ओर मैं अपने घर आ गई 
................................
अब खुद से ही पूछती हु 
क्या मैं ज़िंदा हु
..........
या मेरे साथ कुछ अनहोनी हो गई
मीनू भी दिखाई नही देती
क्या .....
कुछ अनहोनी.......हो गई☠️💀

©Himanshii chaturvedi #Anhoni 
श्री राम जय राम जय जय राम ।।
श्री राम जय राम जय जय राम।।
अब कभी नही लिख रही 
मै इतनी जोर से डर गई हां 
नही तो
दिमाग मे इधर सब कुछ फ़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile