Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिटिया दिवस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिटिया दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिटिया दिवस.

    LatestPopularVideo

Sunita Shanoo

बिटिया दिवस

read more
कभी महिला दिवस मनाया जाता है तो कभी बेटी दिवस मनाया जा रहा है, कोई पुरुष दिवस भी मनाए, कोई बेटा दिवस भी बताए कि कब मनाया जाएगा, कि कभी तो मैं अपने बेटों की तारीफ़ कर सकूँ कि बेटे कभी भी बेटियों से कम नहीं रहे हैं, अपने भाइयों को याद कर बता सकूं कि मेरे विदा होने के बाद भी उन्होंने घर को संभाला है, अपने पति के परिवार के प्रति समर्पण और  योगदान को बता सकूँ, बता सकूँ कि मेरे पिता ने कितना कुछ दिया है पूरे परिवार को... 
बेटा हो या बेटी कोई फर्क नहीं होता। बस नजरिया है, जैसे कि दूर बजते नगाडे़ कानों को अच्छे लगते हैं...
अब आप भी बदलो। अपने बहू बेटे को भी बेटी की तरह स्नेह और प्रेम देकर देखो। बेटियों को भी अपने ससुराल में अपनी भूमिका निबाहने का आशीर्वाद दो। मैं तो बेटा-बहू दिवस ही मना रही हूँ...ताकी हर बेटी अपने घर में खुश रह सके। बिटिया दिवस

गीत बस एक ख़्याल

# बिटिया दिवस #कविता

read more

ayush tank

बिटिया दिवस की शुभकामनायें #Shayari

read more
चिड़िया को देख वो बोली पापा मुझे भी पंख चाहिए 
पापा मन ही मन बोले पंख न होते हुए भी उड़ जाएगी तू एक दिन 

(बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें )
27 सितंबर 2020 बिटिया दिवस की शुभकामनायें

Som Sangeet

बिटिया दिवस पर हमारा गाया एक गीत #म्यूज़िक

read more

Anu

बिटिया दिवस के अवसर पर मेरी कविता " बेटियां "

read more

Shiv Narayan Saxena

बिटिया दिवस पर शुभकामनाएँ. #SeptemberCreator Sudha Tripathi Poonam Awasthi सत्य Anshu writer R.K.Sah

read more

pt.विकास kumar शर्मा

बिटिया दिवस पर ,बिटिया के लिए मेरी एक प्यारी सी कविता.....pt.विकास कुमार शर्मा #poem

read more
"मां मैं भी मां बनूं"

मां मैं भईया के जैसे,
नहीं रहीं...तो क्या?
                            मां मैं भईया के जैसे,
                            नहीं पढ़ी...तो क्या?
मां मैं भईया के जैसे,
नहीं पहनी...तो क्या?
                            मां मैं भईया के जैसे,
                            नहीं घूमी...तो क्या?
मां मैं भईया के जैसे,
सौंक नहीं पाली...तो क्या?
                           कोई शिकवा,
                           कोई शिकायत नहीं मां ....
तेरी ममता पाई,
वो किसी दौलत से कम नहीं मां
                            बस डर है, मां.......
                            लोगों के डर से, मुझे ना ठुकराना।
दे देना फटे पुराने चादर,जूठे निवाले ...मां
पर लोगों के डर से , मुझे ना ठुकराना।
                             क्योंकि....मां....मैं बेटी हू,
                             कल बहू बन जाऊंगी।
तेरी जैसी ममता ,
खुद में कैसे लाऊंगी।
                             मां मैं भी मां बनूं, 
                             सब चाहते हैं।
पर बेटी नहीं... बेटा जनू ....
सब चाहते हैं।
                             मां ,बता मुझको
                             तू ना होती तो ,तो मैं ना होती
फिर मैं किसी रिश्ते में ना बधती,
ना होता आज पाप मुझसे मां....
                             जग सुना होता,ना होता इंसान मां...
                             यहां सब रिश्ते अनमोल हैं मां...
बेटी की ना मोल मां...
मां मुझमें क्या कमी हैं।
                             जो सब यहां बेटी नहीं...बेटा चाहते हैं
                             मां मैं भी मां बनूं,
                             सब चाहते हैं।। 
Pt.विकास कुमार शर्मा बिटिया दिवस पर ,बिटिया के लिए मेरी एक प्यारी सी कविता.....pt.विकास कुमार शर्मा

Sunita Shanoo

❤️❤️ सभी दादा दादी की दादागिरी आ गई बिटिया दिवस पर नन्ही सी परी का आगमन।

read more
असहनीय दर्द और पीड़ा के बाद
वह मुस्कुराते हुए देखती है
यह नवसृजन है  ❤️❤️ सभी दादा दादी की दादागिरी आ गई 
बिटिया दिवस पर नन्ही सी परी का आगमन।

Sachin jain

बिटिया को जन्म दिवस की शुभकामनाए

read more

Rakesh Lalit

खिलते चेहरे हैं उसके ख़्वाबों में शामिल हर पल,
वो अपने हर सलीके में अपने पापा की बेटी है, 
पिटारा वो खुशियों का, रौनक वो घरौंदे की मेरे, 
आई है वो जब से, बनी इक पहचान वो मेरी है,
इंसाफ़ नहीं उससे कि मैं तब से दूर हूँ अब तक,
लेकिन इस सफ़र की, दास्तान अभी अधूरी है,
देखो,आज कुछ माँग लूँगा नसीब से,मैं मिलकर,
रोशनी वही है, वक़्त पर सबेरा वही तो लाती है, 
जन्मदिन है,आज मेरी बिटिया बड़ा मुस्कुराती है।
#Happy_Birthday_Deedivi

©Rakesh Lalit #बिटिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile