Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नेताओं से घिरा रास्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नेताओं से घिरा रास्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नेताओं से घिरा रास्ता.

Stories related to नेताओं से घिरा रास्ता

    LatestPopularVideo

Dr. PRAMILA TAK

दोषों से घिरा...

read more
दोषों से घिरा मेरा कल मुझे अपने कद से गिरा रहा है..
जकड़ कर मेरे अन्तरमन को
मुझे अंदर ही अंदर हिला रहा है... दोषों से घिरा...

kishan mahant

#अजीब लोगों से घिरा हुआ #ज़िन्दगी

read more
मै सभी की जरूरत हूँ 
मैं सभी की जरूरत हूँ 
बस काम के वक़्त बाकि तो कोई भी सीधे
मुँह बात भी नहीं करता है
और काम के वक़्त अरे भाई तुम कहा थे
लोग जरूरत के हिसाब से बात क्यों करते है
          अजीब लोगों से घिरा हुआ हूँ मैं

©kishan mahant #अजीब लोगों से घिरा हुआ

poetess poonam Udaichandra

गुलाब घिरा है कांटों से।। #Shayari

read more
उलझ रहे थे तार जिन्दगी के,दो नावों में।
दोनों ही थे दिल की धड़कन, दोनों ही थे सांसों में।।

जो आज है वो कल नहीं था, जो कल था वो आज नहीं।
बनके दीपक भटक रहा मन,      अंधेरी राहों में।।

कैद हुए है सारे सपने अपनी ही सोचों के पिंजरे में।
और धीरे-2 उम्र की माला के मोती,छूट रहे हैं हाथों से।।

दर्द पुराना जख्म पुराना, अंदाज -ए -बयां मुश्किल सा है।
उसकी खातिर बर्बाद हुए हम, सो ना पाए रातों में।।

बाग बगीचे जल मिट्टी, ज़मीं आसमां,सब ही तो अपने हैं।
सोच के हैरान है  Poonam फिर क्यों गुलाब घिरा है कांटों से।। गुलाब घिरा है कांटों से।।

Ek villain

# मौसमी नेताओं से बचें Love #Society

read more
भारतीय राजनीति में चुनाव के समय दलबदल एक सामान्य सी बात हो गई है जब नकारात्मकता छवि वाले मंत्री या विधायक का पार्टी टिकट कट जाता है तब नेता 5 साल सत्ता की मलाई चाटने के बाद सुविधा अनुसार दूसरी राजनीतिक पार्टी से हाथ मिलाते हैं इसके बाद सत्ताधारी दल की रैली रटाई भाषा में दलित पिछड़े किसान आदि का विरोध बदला कर तुरंत प्रभाव से कौन जीत जाता है वोट की खातिर जाति का आधार आधारित राजनीति शुरू कर दी जाती है ऐसे नेताओं में नैतिक का अभाव होता है क्योंकि उन्हें देश समाज से कोई लेना देना नहीं होता बस उनका परम देहरे राजनीतिक चोर राहत और स्वास्थ्य सिद्ध होता है क्या ऐसे स्थित एक अतिथि मौसम नेताओं से जनता से जुड़ाव और कल जन कल्याण के कार्य की अपेक्षा की जा सकती है जो अपने और अपने बच्चों के लिए टिकट ना मिलने पर अपनी पार्टी छोड़कर बेइज्जत दूसरी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेते हैं चाहे पार्टी की वैचारिक सामान्यता ना हो या ना हो ऐसे मौकापरस्त नेताओं का जनता द्वारा चुनाव में बहिष्कार किया जाना चाहिए ऐसे नेताओं को भी पति का लोटा कहा जाए तो आदर्श व्यक्ति नहीं होगी

©Ek villain # मौसमी नेताओं से बचें

#Love

विराट पटेल 'शुभम'

गुनाहों से घिरा हूं मैं #ILoveCricket #कविता

read more

जगदीश्वर ' तश्नगी'

मैं अंधेरो से घिरा... Ritisha Jain #शायरी

read more
हम ऐतबार किए कि वो मेरी दोस्ती  इकरार करेंगे,
मगर वो हमे गलत समझ बैठे और लड़कों की तरह,
हम अजीज हैं अपने आप से, बुरा हैं दुनिया के नजरों में,
हमें अकेला कर गए सुनसान सड़कों की तरह।
                       - जगदीश्वर कुशवाहा मैं अंधेरो से घिरा... Ritisha Jain

Adarsh singh gaurav

दोषों से घिरा मेरा कल है आसान यहां कितना
किसी को दोषी ठहराना...
खुद मंजिल खोकर
किसी और को रास्ता दिखाना। दोषो से घिरा कल #सब_इशारों_की_बातें #sadsayari #myart

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

खूबसूरत फूल कितना उतने काटों से घिरा है.! #शायरी

read more
flower quotes in English, flower messages हमने हदीक़ा से, जिन्दगी के  मस्लहत सीखे,
खूबसूरत फूल जितना उतने काटों से घिरा है.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) खूबसूरत फूल कितना उतने काटों से घिरा है.!

Sahitya Guru Ramesh Khudiyala

नेताओं से बहुत दुखी है जनता हिंदुस्तान की #कविता

read more

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

कोशिश से रास्ता.... कीर्तिप्रद

read more
कोशिश से रास्ता

मुश्किलों   से   जिनका   हर   दम   वास्ता है

जो   करते   कोशिश  उन्हें  मिलता  रास्ता है

जाँचता  है  जो  हर  पल   हर  दिन  खुद को

मंजिल मिलने पर वही खुश होकर नाचता है

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद कोशिश से रास्ता.... कीर्तिप्रद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile