Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हसता हुवा नूरानी चेहरा lyrics Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हसता हुवा नूरानी चेहरा lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हसता हुवा नूरानी चेहरा lyrics.

    PopularLatestVideo

ganesh suryavanshi

हसता चेहरा #DilKiAwaaz

read more
किसी का हसता हूवा चेहरा 
किसी के लिऐ lucky होता है..
सिर्फ देखने से ही...
उनके हर काम शूभ हो जाते है..

©ganesh suryavanshi हसता चेहरा

#DilKiAwaaz

Saddam Akoda

नूरानी चेहरा #together

read more
"देखकर नूरानी -चेहरा आपका,                                            मर जाते है,कई  आशिक़,,
एक बात समझ नही आती मुझको, 
तुम सुंदर हो, या क़ातिल....!!

©Saddam Akoda नूरानी चेहरा

#together

Samir Jaha

#हसता हुआ #चेहरा.........

read more
किसी को क्या मालूम हम 
किस दर्द से गुजर रहे हैं
सबको तो मेरा हसता हुआ
चेहरा नज़र आता है #हसता हुआ #चेहरा.........

Rajshi Raj

#हसता खिलखिलाता चेहरा

read more
ये हंसता खिलखिलाता चेहरा
कुछ पैसों से मुरझा गया।
जिसका हाथ थामा था 
जिंदगी बिताने को
वहीं मेरा कातिल बन गया।
बेटी बनी तो थी मैं
मगर सांस मां ना बन सकी
ससुर ससुर ही रह गया बाप ना बन सका
गर्व से कहूं कि ये मेरा घर है
वैसा ससुराल ना मिल सका।
और ये हसता खिलखिलाता चेहरा
कुछ पैसों से मुरझा गया। #हसता खिलखिलाता चेहरा

ganesh suryavanshi

हसता चेहरा #Krishna

read more
किसी का हसता हूवा चेहरा 
किसी के लिऐ lucky होता है..
सिर्फ देखने से ही...
उनके हर काम शूभ हो जाते है..

©ganesh suryavanshi हसता चेहरा

#Krishna

Rohit Bairag

#हसता हुआ सा चेहरा #RajasthanDiwas

read more
#RajasthanDiwas जहाँ के लिए हसता हूआ सा कोई चेहरा हूँ मैं,
पर मुझको पता है कहा ठहरा हूँ मैं,
हल्की सी जिंदगी मेरी, या कुछ गहरा हूँ मैं,
यूँ फाका मस्त रहना आदत है  मेरी,
या अन्धा  और बहरा हूँ मैं।
जहाँ के लिए तो हसता हुआ सा कोई चेहरा हूँ मैं।

लोग जाने कैसे जी रहे है खामखाँ,
कुछ भी नही बस दिखावा सा।
कितनी नकली है ये दुनिया कितना नकलीपन है जीने में,
बस झूठ के सहारे चल रहा है जिंदगी का काफला ,
कैसे जीते हैं ये लोग जाने क्या पता,
दोगली जिंदगी , बस यही दास्ताँ,
मै खुशहाल हू बहुत किसको क्या पता?
मुस्कुराहटे मेरी है पर्दा मेरा, 
मेरा चांदना आयना मेरा?या सिर्फ गहरा अँधेरा हू मै,
दर्दौ अन्धो का बसेरा हूँ में,
जहा के लिए हसता हूआ सा चेहरा हूँ में।

ये हंसी ये शोखिया बेबसी है मेरी,
गौर से देखी हो किसी ने आंखे जो कभी,
आँसुओ से रहती है हर घड़ी भरी।
मगर किसको कहा मेरी पडी,
दर्द बेचता हूँ में हंस हंस कर हर कही।
मगर लोग देखते हैं वोही जो उनके पास ही नही,
पूछता हू मैं खुद से क्या वजूद है मेरा?
गर आता है मुझको हर गम को छुपाना तो क्या कुसूर है मेरा?
अपनी धुन में जीने की ये आदत है मेरी,
या मेरे खुद के झूठ पर पहरा हू में?
जहाँ के लिए तो हसता हुआ सा चेहरा हूँ में।

   -  रोहित बैराग

©Rohit Bairag #हसता हुआ सा चेहरा

Saurav Das

चेहरा तो सबका हसता रहता है!

मगर तलाश तो अब सुकून का है!!

©Saurav Das #चेहरा 
#हसता #तलाश #सुकून 
#Top

Love is my life

चेहरा हसता हुआ पकड़ा गया #nojotophoto

read more
 चेहरा हसता हुआ पकड़ा गया

Saurav Das

ये किस कदर हम होने लगे!

धीरे धीरे खुदको खोने लगे! 

ये होना बिलकुल अच्छा नहीं!
 
हसता चेहरा जब रोने लगे!!

©Saurav Das #हसता 
#चेहरा 
#जब 
#रोने #लगे 
#udas

Mission for Passion to change to INDIA

हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया...- संतोष #CalmingNature #कविता

read more
हिंदी कविता : हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
लेखक संतोष राठौर रजिस्टर क्रमांक 32895
हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
चुटकी ले कर मुझे जमाने ने रूलाया

ना कोई निशां था, ना कोई खरोच थी जहां 
वाह रे दुनिया उस जगह पे तूने, गहरा घाव बनाया
हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
चुटकी ले कर मुझे जमाने ने रूलाया

ये जमाने तेरा दिया जख्म, जब मैने तुझे दिखाया
ना लगाता मल्हम कोई रेंज ना होता, 
मगर ये जमाने तूने उसपे नमक लगाया
हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
चुटकी ले कर मुझे जमाने ने रूलाया

गलती मैने की वही बार बार, जो तुझ पर किया ऐतबार 
इंनसानियत के कातील पे भरोसा कर अपना घर दिखाया
हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
चुटकी ले कर मुझे जमाने ने रूलाया

भोला था नादा था बडा मासूम था मै, 
जो चोर के ही हाथो मे, नोटो का बैग थमाया
हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
चुटकी ले कर मुझे जमाने ने रूलाया

शिकायत भी करता मै, पुलिस/पोलिस थाने मै मगर 
उसी थानेदार को इसने अपना यार बताया 
हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया
चुटकी ले कर मुझे जमाने ने रूलाया
- संतोष

©Mission for Passion to change to INDIA हसता चेहरा मेरा जमाने को ना भाया...- संतोष 
#CalmingNature
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile