Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नखासा संभल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नखासा संभल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नखासा संभल.

    LatestPopularVideo

Er.Mahesh

#O हंसा संभल संभल क्यों

read more
हो हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए
मेरे जीवन को क्यों मिट्टी बनाए
मिट्टी बनाए
तेरे रहते मेने देखे नित सपने
क्यों अब तू इन्हे मिट्टी बनाए
हो हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए
मेरे जीवन को क्यों मिट्टी बनाए
तेरे ही रहते मेने देखे नित अपने
क्यों तू अब इन्हें सपने बनाए
ओ हंसा संभल संभल 
क्यों उड़ता ही जाए
मेरे इस जीवन को क्यों मिट्टी बनाए
तेरे ही रहते मेने सुख दुःख पाए
अब क्यों तू इन्हे मुझसे भगाए ए ए
ओ हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए
तेरे ही रहते मैने पाई उपलब्धि
नित मेने नए नए रिश्ते बनाए
फिर क्यों इन्हे पल में मिटाए
ओ हंसा संभल संभल क्यों
उड़ता तू जाए,उड़ता तू जाए
मेरे इस जीवन को ,क्यों मिट्टी बनाए
ओ हंसा संभल संभल क्यों
उड़ता तू जाए
मेरे इस जीवन की हस्ती मिटाए
मेरे इस जीवन की हस्ती मिटाए

©Er.Mahesh #o हंसा संभल संभल क्यों

@nanD SingH

#संभल कर #Talk

read more
गलत परिस्थितियां गलती
 से आए तभी बेहतर है 
जान कर आए तो 
परिस्थितियां हाथ
 से निकलने लगती है
@nand सिंह #संभल कर

yadav jee

संभल जाओ #शायरी

read more

Paritosh Anand

संभल जाओ,

read more
रोने से प्यार कभी नही मिलता 
जो किस्मत मै होता
वो ही ज़रूर मिलता है
जो नही लिखा होता
उसके लिए मर भी जाओगे
तब भी वो शाक्स नही मिलेगा
इसलिए प्यार उससी से करो
जो आपके हक़ मै हो
वरना आज कल गलतफहमियां 
तो बहुत को होती है
कुछ लोग संभल जाते है 
कुछ लोग बिखर जाते है ।। संभल जाओ,

Shivam Verma

थाम लो मेरा हाथ की थोड़ा 
संभल जाऊंगा मैं।

गर छोड़ा मेरा हाथ तो
फिर गिर जाऊंगा मैं।।

©Shivam Verma #संभल

#MereKhayaal

Hiren. B. Brahmbhatt

इंसान गिर जाए इसलिए,
         नहीं लगती ठोकर ,
इसलिए लगती हैं ठोकर ,
        कि इंसान संभल जाये.. #ठोकर #संभल

PK Rajput

संभल जाओ

read more
मूड खराब है और पारा चढ़ता जा रहा है।
 सुनो तुम संभल जाओ सुना है तुम्हारा चरित्र गिरता जा रहा है।

हमें तो आदत है अकेले रहने की
तुम्हारा भी तो तुमसे सब कुछ छिनता जा रहा है। संभल जाओ

writer dream

संभल के

read more
Feelings मैं भी बना रही थी।
 बिना सोचे समझे अपना एक आशियाना।
 फिर दिल ने कहा, "ऐ सुन" जरा संभल के!
 टूटा हुआ दिल तोड़ना और आसान होता है। संभल के

राग

# संभल कर.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # संभल कर..

PRIYA SINHA

🙏🏻🫂"संभल जाईए"🫂🙏🏻 

भुलाकर आपको , 
जो है बदल गया ,
फिर तो बेशक , 
आप भी बदल जाईए ;
मिले गर कोई साथ , 
आपको जो नया , 
तो उसके रंग में जरूर हीं , 
आप भी ढ़ल जाईए ;
गम ना कीजिए उसका , 
जो रह गया है पीछे ,
संग किसी और के दूर तलक , 
कभी आप भी निकल जाईए ;
मिलता नहीं है वक्त , 
हर वक्त तो संभलने का,
है अब भी वक्त इसलिए जरा , 
आप अभी संभल जाईए ! 

प्रिया सिन्हा 
𝟏𝟕. फरवरी. 𝟐𝟎𝟏𝟗. 
(रविवार)

©PRIYA SINHA #संभल #जाईए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile