Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सोचता हूँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सोचता हूँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सोचता हूँ.

    LatestPopularVideo

Nitin Diwan

सोचता हूँ...

read more
सोचता हूँ रोज़ बारे में तुम्हारे,
देखता हूं रोज़ ख्वाब तुम्हारे
कुछ और नही आता ज़हन में,
ना दिल मे कोई और सिवा तुम्हारे....

©Nitin Diwan सोचता हूँ...

Bhuwanesh Gaur

सोचता हूँ

read more
सोचता हूँ ये पहाड़ चढ़ जाऊँ
सोचता हूँ मैं जाग जाऊँ
सोचता हूँ कुछ कर जाऊँ जिन्दगी में मैं भी तरक्की
मगर शर्दी की मार से सोचता हूँ क्यों न रजाई ओड़ जाऊँ सोचता हूँ

Irshad Ali Ishaque

सोचता हूँ

read more
 सोचता हूँ

Arora PR

मै सोचता हूँ #कविता

read more
मै सोचता था
हमारे  व्यथित  व्याकुल
प्रेम क़ी कहानिया
किसी दिन दंत कथाओं
मे परिवर्तित  जरूर होंगी
अफसॉस ऐसा नहीं हो सका 
फिर भी मै आश्वासत हूँ
हमारी खूबसूरत  अनुभूतिया
हमारे अंत तक
रंगीन बनी  रहेगी

©Arora PR मै सोचता हूँ

Pahadi Munda143

सोचता हूँ.... #SunandMe

read more
खुद कमाता हूँ तो एक शर्ट लेने में 10 बार सोचता हूँ,
पापा कमाते थे तो जहाज लेने का मन करता था..!!

©Pahadi Munda143 सोचता हूँ.... 

#SunandMe

Ajamil vyas

मैं सोचता हूँ #Music

read more
किसी को शुक्रिया कहने में जब आपको कोई उलझन न हो और आपकी ज़बान न लड़खड़ाये तब समझ लीजिये आप आप तहज़ीब याफ्ता हो चुके हैं ।
# अजामिल

©Ajamil vyas मैं सोचता हूँ

#Music

Ajamil vyas

#मैं सोचता हूँ... #Messageoftheday #कोट्स

read more
#MessageOfTheDay सिर्फ आपकी बुराइयां ही आपके दुश्मन नहीं बनाती, आपके सद्गुण भी आपके दुश्मन बनाते हैं...
*अजामिल

©Ajamil vyas #मैं सोचता हूँ...

#Messageoftheday

DEVENDRA KUMAR

# सोचता हूँ किस दिन #शायरी

read more
Propose day quotes  सोचता हूँ किस दिन मैं उनसे, अपनी इस मोहब्बत का इज़हार करूँ, 

पहले मैं उनसे दिल की बात कहूँ, या उनके कुछ कहने का इंतज़ार करूँ ।

यूँ इस तरह बहुत समय बीतता जा रहा है, अब करूँ भी तो मैं क्या करूँ, 

सोचता हूँ पहले मैं ही खुद जाकर, उनसे अपना हाल-ए-दिल बयाँ करूँ ।


- देवेंद्र कुमार # सोचता हूँ किस दिन

manpreet manu

मैं खुद सोचता हूँ ।।

read more
मैं खुद भी सोचता हूँ...

मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है;
जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है;

घर से चला तो दिल के सिवा पास कुछ न था;
क्या मुझसे खो गया है, मुझे क्या मलाल है;

आसूदगी से दिल के सभी दाग धुल गए;
लेकिन वो कैसे जाए, जो शीशे में बल है;

बे-दस्तो-पा हू आज तो इल्जाम किसको दूँ;
कल मैंने ही बुना था, ये मेरा ही जाल है;

फिर कोई ख्वाब देखूं, कोई आरजू करूँ;
अब ऐ दिल-ए-तबाह, तेरा क्या ख्याल है।
-:manpreet manu मैं खुद सोचता हूँ ।।

Anand Mishra

कभी-कभी सोचता हूँ!

read more
कभी कभी सोचता हूँ,
नोचता हूँ जिंदगी की पोथी को मैं,
कभी कभी सोचता हूं!!

क्या हर ज़िन्दगी के पास किताबें ही है,
                           कुछ सीखने को,
क्या हर ज़िन्दगी पर कलम ही है,
                           कुछ लिखने को,
अक्सर  इन विचारों को मैं लोगों के पास भेजता हूँ,
                              कभी कभी सोचता हूँ!!

क्या सिर्फ खेल रहा हूँ खेल मैं,
किताबों की अपनी दुनिया बनाकर,
 त्याग रहा हूँ मन-रंजन का रेल मैं!
सिर्फ किताबें-किताबें ,किताबों का संसार,
लगा रखा है मैने किताबों का दरबार!

     तेरे इश्क़ में कहीं फीके पड़ गए, ज़िन्दगी के पल,
इन पलों को ठेले पर ले जाकर बाजार में बेंचता हूँ,
                                कभी-कभी सोचता हूँ!


 #NojotoQuote कभी-कभी सोचता हूँ!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile