Find the Latest Status about the hindi poem pushp ki abhilasha from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, the hindi poem pushp ki abhilasha.
GiRlSLiNeS190*
White 03:00 AM सुनो आज २० सालो के बाद कुछ कहना हैं. बचपन में जो राह दिखाई थी तूने अपने पैरो पर चल कर मंजिल पाने की जिस विद्यालय में जाने के लिए हर रोज सुबह तैयार कर के भेजती थी तुम आज क्यों उसी राह पर जब सपने सजा लिए हैं मैंने तो क्यों उसी राह पर सजाए सपनो को पूरा करने से जीझक रही रही हो क्यों रोक लगा रही हो क्या यह प्रकृति का नियम है. या इस नियम की प्रकृति हो तुम.....? क्यों आज बेटे को अपने सपने पूरे करने के लिए भेज रही हो और बेटी को रोक रही हो ऐसा भेदभाव सदियों से है...... या इन भेदभाव मैं सादिया हो तुम...? जिस राह की सलाह देती थी बीस वर्षों पहले आज बीस वर्षों बाद क्यों उसी सलाह से मुकर रही हो तुम यह तुम्हारी भावना हैं. या इन भावनाओं में तुम हो.....? यह कुछ सवाल हैं इनकी गहराई हो तुम...... या इतनी गहरी हो तुम .....? ©GiRlSLiNeS190* #GoodNight poetry in hindi hindi poetry #Reality #Relatable #poem #nojohindi #nojotahindi
#GoodNight poetry in hindi hindi poetry #Reality #Relatable #poem #nojohindi #nojotahindi
read moreग़म का साथी
White सफलता की खुशी ठीक है, असफलता से सीख बहुत नेक है।। ©ग़म का साथी #good_night #nojoto #shayari #trend #hindi #poem #viral
#good_night nojoto shayari #trend #Hindi #poem #viral
read moretannu
White मैं वो और हमारी पहली मुलाकात सुनो... याद है ना हम मिले थे यूँ ही एक सफर मे मन्द मन्द हवाओं के झोंके सुहाना मौसम जो मुझे बस की खिड़की से बाहर देखने के लिए विवश कर रहा था पता नही कैसे बिना बोले तुम मेरी बातों को समझ गए मुझे खिड़की के पास वाली अपनी सीट के दी बिना किसी रिश्ते के बिना किसी जान पहचान के पूरे रास्ते मेरा ख्याल रखना जैसे मैं तुम्हारी जिम्मेदारी थी. कुछ घण्टों की मुलाकात इतनी सी बात, सारा सफ़र क्या जिंदगी ही बिता दी हमने एक साथ आज फिर से याद आ रही है वो सफर की पहली मुलाकात सुनो... क्या तुम्हें भी याद है?? हम मिले थे यूँ ही एक सफ़र मे हमसफ़र बनने के लिए अल्फाज़ मेरे ✍️ ©tannu #Thinking life quotes in hindi Khayal-e-pushp Ashutosh Mishra R K Mishra " सूर्य " Rajan Singh Satyajeet Roy
#Thinking life quotes in hindi Khayal-e-pushp Ashutosh Mishra R K Mishra " सूर्य " Rajan Singh Satyajeet Roy
read moreSHIVA KANT(Shayar)
Unsplash क़दमों में रख ये जहाँ तेरे,मुक़म्मल इश्क़ की परिभाषा लिखुँ..! कोई चाह न दूजी मेरे सनम,एकलौती अपनी अभिलाषा लिखुँ..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Book #abhilasha
Pawan Shah
White अफ़साने हसीन, नग्मे पुराने ढूंढता हूँ क़िस्से नहीं यादों के खज़ाने ढूंढता हूँ भूली बिसरी बातें, गए ज़माने ढूंढता हूँ फिर रहा हूँ फ़िलहाल दर बदर क्योंकि, मैं ठिकाने नहीं आशियाने ढूंढता हूँ।। ©Pawan Shah #Sad_Status #Love #story #Hindi #Nojoto #nojotohindi #Hindi #poem #Poetry #Life
#Sad_Status Love #story #Hindi #nojotohindi #Hindi #poem Poetry Life
read moreVilas Bhoir
White भय अंधाराचे इथे जीव कासावीस होई ©Vilas Bhoir #good_night Khayal-e-pushp Ravi yaduvanshi61 –Varsha Shukla Himanshu Raman
#good_night Khayal-e-pushp Ravi yaduvanshi61 –Varsha Shukla Himanshu Raman
read moreshayari duniya
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset किसान हूँ, मेहनत की रोटी कमाता हूँ, धरती से सोना हर रोज उगाता हूँ। सूरज की तपिश को गले लगाता हूँ, बारिश में भीगकर फसलें सजाता हूँ। मेरे पसीने से ही हर घर रौशन है, मैं हूँ किसान, देश का सच्चा धन है। ©all in one kisan ki mahnat #village #farmer shayari in hindi
Ajita Bansal
New Year 2025 नया साल आया है, नई उम्मीदें लेकर, सपनों की दुनिया अब नये रंगों से सजे। हर दिन हो शुभ, हर रात हो रोशन, खुशियों से भरी हो ये नयी शुरुआत। पुरानी यादों को छोड़, चलें आगे हम, नई राहों पर, नए क़दम। सपने हों पूरे, दिलों में हो विश्वास, साल 2025 हो, सफलता से भरा खास। जो बीता, वह सीख है, जो आने वाला है, वो खुशियों का खजाना, जो हमें पाना है। समय की रेत पर लकीरें न छोड़ें, साथ चलें हम, बस यही है शेरों। नववर्ष की शुभकामनाएं, सबको मिले सुख-शांति, हर दिल में हो प्रेम, और जीवन में हो ध्वनि। साल 2025 हो, हम सब के लिए मंगलमय, नई उम्मीदें, नई शुरुआत, हो सभी के लिए सफलाय। ©Ajita Bansal #Newyear2025 poem of the day
#Newyear2025 poem of the day
read moreAkash Kedia
अच्छा हुआ के बस कहानी का किरदार रहे, इश्क़ मलंगा शायर का अधूरा सा इज़हार रहे, हासिल हुआ जो खोने पर, मिलने से छूठ जाता, है अर्ज़ मेरी कहानी में ये सिलसिला हर बार रहे। जुड़े हुए थे तुमसे जो; पूरे ख़्वाब अगर हो जाते वो, एहसास नजाने कितनो से ये मुलाकातें न होती, नज़र बिछाई राहों पर तुम मेरी ओर चलकर आते तो, अल्फ़ाज़ों की मेरे हिस्से में फ़िर ये बरसातें न होती। कब सुना है दिल दिमाग़ की; ये अक्सर ही लड़ते रहे, बढ़ न पाये कभी तुमसे आगे; तुम में ही उलझे रहे, हर बात हज़ारों सफ़र परे तुम तक आकर ठहर गई, देखा जब भी शीशे में ख़ुद में भी तुम ही मिलते रहे। चाहतें हर रोज़ तुम्हारी गलियों से गुज़रने की, अपने ही घर की राहों का ठिकाना भुलाने लगी, हावी हुए ऐ साकी तुम मुझपर जो इस तरह, मेरी रूह भी मुझे ख़ुद से फ़िर बेगाना बुलाने लगी। मग़र नींद तो खुलनी थी काली रात के ढलने पर, अंधेर ख़्वाबों को सुलगना था आफ़ताब के जलने पर, राब्ता तो उनसे महज़ ख़ुदको बिखेरने तक का था, ये इल्म हुआ एक हरजाई का आकाश के मरने पर। इश्क़ में राख़ होकर सुनो ये आशिक़ दिलदार कहे, हर दीवाना इस जहान में ऐसी मोहब्बत सौ बार करे, जब टूटकर टुकड़े मिलते हैं तो ऐसा कमाल लिखते हैं, के टकरा जाएं जब भी किसीसे तो बिछड़ना हर बार रहे। ©Akash Kedia #wallpaper poetry in hindi love poetry in hindi #writerscommunity #writing #poem #Hindi #yqbaba #yqdidi
#wallpaper poetry in hindi love poetry in hindi #writerscommunity #writing #poem #Hindi #yqbaba #yqdidi
read morePawan Shah
एक इश्क़ हैँ एक दास्ताँ हैँ मैं ज़िंदा हूँ अभी तो माहौल गुलिस्तां हैँ मगर मंज़िल एक तलाश हैँ मुश्किल तो रास्ता हैँ।। ©Pawan Shah #Shiva&Isha #Hindi #Love #Poet #poem