Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्याह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्याह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्याह.

    PopularLatestVideo

Anupama Jha

आँसुओं की स्याही से सब पुराने खतों को 
स्याही से स्याह करना चाहती हूं,
बीती कहानी को ,
एक नया मोड़ देना चाहती हूं
पढ़ लिया बहुत ,उन खतों को
खाक कर दी सारी ख्वाहिशों को,
अब कर स्याह उन्हें ,
लिफाफे मे बन्द करना चाहती हूँ
जिस गली का ,पता नही
नाम नही जिस रास्ते का
उस खत को छोड़ वही आना चाहती हूं
सारे लिखे खतों को
स्याही से स्याह करना चाहती हूं
बेनामी खत की तरह 
गुमशुदा होना चाहती हूँ...




 #खत#स्याही#स्याह#
#YQdidi

Shalini Maurya

कलम की स्याही तो मौन हो कर अपना छाप छोड़ गई,
पर शब्दों की गहराई ने शोर मचा दिया।



 #स्याही_कागज_और_ज़ुबाँ #स्याही #शोर #शब्दों_का_शोर #shalinimaurya #yqdidi #yqhindi #yqquotes

Randeep Yagyik

वस्तु कुल में जन्मी कलम
मानव सोच का एक अंग है,,
अब यह वस्तु नहीं 
जीवन में चरित्र है,,
बौद्धिक सोच रस बन कर स्याही
अर्जुन गाँठ कुंठा खोले,,
स्याही सारथी कृष्ण भाँति,,
पक्षी भले न उड़ सकें
जो पिजरों के वासी ,,
पर कलम वहीं बंदिशों में
चले निरन्तर भलें
ही झेले कितने भी कष्ट आदि,,
कुंठित,धार्मिक रूढ़ियों
के संहारी कबीर,मोहनराय,गांधी
प्रेम चन्द्र जैसे आदि आदि
बन कर आये थे जो 
कलम अवतारी,,
जिनकी सोच रस
स्याही से फैली थी
चहुओर खुशहाली,,
पहले थी कलम की 
कुरीति,तानाशाही संग लड़ाई 
जिसमें अपार सफलता पाई,,
पर अब हो चली 
कलम की कलम से लड़ाई,,
जो स्याही थी पहले 
कलम पकड़े हाथ 
कि मौलिकता कि 
परिचायकी,,
आज वही स्याही 
सड़क नीलाम हुई,,
आज कलम की
अपनों से ही लड़ाई हुई,,
एक तरफ खड़ी मौलिक
स्वतन्त्र रस स्याही 
तो दूसरी ओर नीलाम
किराए की अमीर स्याही 
      
 - " रणदीप" #स्याहीधर्म

Nishank Pandey

फ़रेबी कहेगी हमें, जुबां तुम्हारी..
मगर तेरे दिल की सच्चाईयां नहीं...

मेरे हाथों की कलम झूठ लिखेगी..
पर मेरे आंसुओं की स्याहियां नहीं...

©Nishank Pandey #स्याहियां

Savita Suman

mute video

Quotes


 आज वही पन्ने और स्याही
 मेरी आंखो की नमी को सांझा कर रहे हैं ,
जो कभी मेरे 
खुशी के पैग़ाम का माध्यम हुआ करते थे ........ #स्याही_कागज_और_ज़ुबाँ

ऋतुराज पपनै

स्याह रातें खेल रही हैं अठखेलियाँ
ले आती हैं घुटन भरी बूझती पहेलियाँ।
समय धृतराष्ट्र की आंखों से टकरा,
आँखों में भी कालिख सी।
हुए न मयस्सर कभी भी उजाले
शमां जल उठने में वक्त तो लगेगा
कहकर लौट गई अंतर्मन की सहेलियाँ।

©ऋतुराज पपनै #स्याह_रातें

#jail

Pushpa Sharma "कृtt¥"

यूँ न डूबकर रहो इस स्याही में,
इसके रंग में रंगे तो छूट न पाओगे,
अभी तो कुछ शब्दों में बंधे हो तुम,
सार में बंधे तो हरगिज़ न निकल पाओगे।








 #NojotoQuote #स्याहीकारंग #nojoto

Surya Kant

स्याह रात ढल रही है ,आओ कुछ खेल हो जाए😍

कुछ जज्बातों का इल्म हो, कुछ अंगों का मेल हो जाए😉

©Surya Kant #स्याह_सर्द_रात
#Love

kumar samir

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile