Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रूठी हुई शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रूठी हुई शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रूठी हुई शायरी.

Stories related to रूठी हुई शायरी

    LatestPopularVideo

Vandana Verma

रूठी हुई सखी

read more
क्यों रूठी है सखी 
चल मान जाना।
रह लेगी क्या मेरे बगेर 
ये बता ना।
किस बात से गुस्सा है
गुस्से की वजह तो बता ना।
नही भाता तेरा ये बदला बदला मिजाज,
अब छोड़ सारे गुस्से को यार
चल मान जा ना। रूठी हुई सखी

Gautam Amit

रूठी हुई ये ज़िन्दगी...।।

read more
संवारा है फिर से मैंने मुझे,
की अब तुझसे राबता नही करना...।
कट जाएगी ज़िन्दगी तन्हाई में मगर,
अब मुझे सच्चा प्यार नही करना...।।

खयाल आते है अभी भी मगर,
अब उनमे पहले वाली बात नही...।
हा सुन लो अब जो कह रहा हूं मैं,
की मुझे तुझसे है प्यार नही...।।

समेट के रखा तुझे,बाहों में अपनी,
लेकिन उसका तूने ये सिला दिया...।
कि मेरे ईश्क के प्याले में,
ज़हर मिलाकर मुझे ही पिला दिया...।।

समझा था तुम्हे कि बहुत मासूम हो तुम,
अपना दिल निकाल कर तेरे नाम किया...।
भूल हो गयी परखने में तुम्हे,
जो पागलों की तरह बेशुमार प्यार किया...।। रूठी हुई ये ज़िन्दगी...।।

manish patel ... मन...

रूठी हुई मासूम चहचहाहट, #Feeling

read more
मासूम ये चहचहाहट, हमारी फिजाओं से रूठी है,, 
धोखा देकर कैद करने वाली, 
हमारी अदाओं से ये रूठी है ,, 

 ना जाने क्यों इसकी तड़प को
हम एक खेल समझ बैठे है ,, 

देखो ना गोर से, 
मायूस सी इनकी आंखो में,,
हालात से नहीं,
 ये हमारे गुनाहों से रूठी है .
            
                                   ... मन... रूठी हुई मासूम चहचहाहट, #feeling

Uttam Bajpai

रूठी हुई पत्नी की कथा #कविता

read more

NIRALI KAPADI

वो-रूठी-हुई #नाराज़गी #romance #कविता

read more

subodh namdev

रूठी हुई हूँ तुमसे Poem dilsdiltak

read more
#रूठी हुई हूँ तुमसे#
रूठी हुई हूँ तुमसे मनाते क्यों नहीं हो!!! 
दिल की बात दिल को समझाते क्यों नहीं हो!!! 
तुम तो सब समझते थे न मेरी दिल की बातो को
अब इस दिल को कुछ समझाते क्यों नहीं हो!!! 
चाहे मार भी लेना,चाहे डाटं भी लेना!!! 
मगर इस दिल को अपने दिल की बात भी देना!!! 
जब तक तुम कुछ बोलते नहीं हो!!! 
बडा अजीब सा लगता है!!!
दिल क्यों ना जाने फकीर सा लगता है!!! 
आज भी तुम्हारे बिना रह नहीं सकती!!! 
मेरी भी कुछ मजबुरीयां हैं!!!
इसलिये कुछ कह नही सकती!!!
कि तुझे अपने प्यार का मतलब बताऊँ गी।।।
और तेरे ही कंधे में ही सर रखकर अपना हक जताऊँ गी।
कि तुझे एक दिन अपने दिल की सारी बात बताऊगी।
और तेरे ही सीने मे सर रखकर हमेशा के लिए सो जाऊँ गी। 
#Subodh #रूठी हुई हूँ तुमसे
#Poem #dilsdiltak

Sapna Singh

रूठी हुई ख़ुशी जल्द वापिस आयेगी।

read more
ऐ ख़ुशी तू कहां तक रूठ कर जाएगी,
थोड़ा वक्त दे मुझे,
 तू अपने आप को मेरे हसीन होठों पर जल्द पाएगी। रूठी हुई ख़ुशी जल्द वापिस आयेगी।

Ankit varma

रूठी हुई आंखों में #UnlockSecrets अंकित वर्मा

read more

m k marwar

लिखि हुई शायरी

read more

पूर्वार्थ

कुछ ऐसी जिन्दगी जीते हैं
तेरे प्यार की उधारी बाकी है।
कुछ रूठी सी है जिन्दगी मेरी
और कुछ कमी हमारी है।

कह दू्ं तुझसे बात ये दिल की
लम्हा अभी ये बाकी है।
तेरा आलम खुशी से उम्दा हो
इतना ही मेरे लिये काफी है।

वो सुनते सुनते बातें मेरी
तेरा यूं मुस्करा जाना
देख उसे याद आता है
जैसे एक अनकही बात बाकी है।

कुछ रूठी सी है जिन्दगी मेरी
और कुछ कमी हमारी है।

चाहे दिन हो या फिर रात अंधेरी
तू मेरी आंखों का तारा है
वो रूला देती हैं बातें जब कहती थी में क्या
मेरा सारा जहां तुम्हारा है।

ये छोटी सी जिन्दगी
हादसों का होना लाजमी है
जब पहली दफा तुझे देखा था
उतना ही प्यार आज भी है।

कब तक समझाओगे खुद को
कहकर अकेला
ये प्यारी सी जिन्दगी है और इसमें
किसी का साथ बाकी है।

कुछ रूठी सी है जिन्दगी मेरी
और कुछ कमी हमारी है।

©purvarth #रूठी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile