Nojoto: Largest Storytelling Platform
    PopularLatestVideo

Rihan Mulani

भूल जाते हैं!

read more
ऐ दिल चलो हम कुछ दूर चल के जाते हैं,
ऐ दिल सफर खत्म होने से पहले हम दोनों उसे भूल जाते हैं!  भूल जाते हैं!

Ayush kumar gautam

टाल जाते हैं

read more
शाम को तफ्शील मे वो अपने हाल बताते हैं
कोई तकलीफ तो नहीं हुई
पूंछने पर बडी़ मासूमियत से टाल जाते हैं

आयुष कुमार गौतम टाल जाते हैं

Writer Surya

मर जाते हैं #कविता

read more
हज़ार ख़्वाहिशों का बोझ लिए चलते हैं, फिर भी हम जिन्दा रहते हैं
मुस्किले आती हैं,  बेवाक
फिर भी हम चलते रहते हैं
एक मंजिल को पाने के लिये
ना जाने कितनी मंजिलो के चौखट 
यूँ ही पार कर जाते हैं
पर मंजिल तक पहुंचने से पहले  
हम क्यूँ मर जाते हैंं।

-Writer Sandeep patel(surya)🖋 मर जाते हैं

ck bable

रूला जाते हैं

read more
बचपन की वो लम्हें 
वो यादें 
आज भी रूला जाते हैं । रूला जाते हैं

Suraj Kumar

बदल जाते हैं

read more
mute video

MARK RAJA

###जाते हैं कहाँ###

read more
अपने  समान को बाँधे हुए इस सोच मे हुँ,

जो कही के नहीं रहते वो जाते कहाँ है।

©MARK RAJA ####जाते हैं कहाँ###

KK Mishra

गुजर जाते हैं #nojotophoto

read more
 गुजर जाते हैं

Anil Panchal

बहक जाते हैं..

read more
 बहक जाते हैं..

Sagar Kumar

सीख जाते हैं..... #thought

read more
बीते वक्त के साथ हम किसी को भी भूलते नहीं 
बस उसके बिना जीना सीख
जाते हैं | सीख जाते हैं.....

Shashi Bhushan Mishra

#जग जाते हैं# #कविता

read more
ख़ुद ही ख़ुद को समझाते हैं, 
थक  जाते  फिर सो जाते हैं,

वक़्त कहाँ रुकता है फिर भी,
मिला   उसीके   हो  जाते   हैं, 

कट जाता है जीवन सबका, 
बदक़िस्मत  ही रुक जाते हैं,

नई सुबह  आती है  हर  दिन, 
ख़ुश-क़िस्मत जो जग जाते हैं,

चरैवेति   का   मंत्र   साधकर,
पर्वत   ऊपर   चढ़   जाते  हैं, 

दरिया   कैसे    पार    करेंगे?
साहिल  तक  ना  जा पाते हैं, 

अवसर उनको मिलता 'गुंजन',
जो  धीरज  रख  बढ़  जाते हैं, 
   --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #जग जाते हैं#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile