Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रजस्वला चर्या Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रजस्वला चर्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रजस्वला चर्या.

Stories related to रजस्वला चर्या

    LatestPopularVideo

bhupendra bunty

Baba kabir sahev

गुनेश्वर

हाँ मै रजस्वला हूँ #poem

read more
हाँ मैं रजस्वला हूँ 
स्त्री होने का सुख यह रज ही तो है 
तुम्हें आकार देकर सार्थक करने का 
दिव्य दायित्व मुझ पर है 
पर मुझे अपवित्र करार दिया गया
ऋषिपंचमी की कथा और कब तक बांचोगे ??? 
क्या तुम इस बात से डरते हो 
अगला जन्म बैल का न हो जाये 
अगर यही सोच है तो अब क्या हो ????
हाँ मैं रजस्वला हूँ 
गर्व है मुझे, 
पर तुम मेरे इस प्रेम के 
उन्माद को न समझ पाओगे 
और तुम पेड़ के सड़ जाने का ज्ञान बाँटते फिरो 
और बताओ की मैं अपवित्र हूँ 
अपवित्रता 2-3-4 दिनो मे सीमित कर 
फिर मुझे पवित्र कर देने की आत्म-संतुष्टि मे जियो
हाँ मैं रजस्वला हूँ 
और पुजा मेरे लिए वर्जित है 
इष्ट की मूर्ति भी नहीं छु सकती 
दूध मुहे बच्चे को दुग्ध पान तो करवाती हूँ 
फिर वह अपवित्र नहीं होता वह मुरझाता नहीं 
और बच्चे तो भगवान स्वरूप है ,,मुझे छूते है 
छाती से चिपके रहते हैं ,, उफ़्फ़... पर मैं अपवित्र हूँ 
हाँ मैं रजस्वला हूँ 
हाँ उस दौरान कुछ थकी रहती हूँ 
बुजुर्गो ने मेरे आराम के लिए 
निर्धारित किए थे वे दिन 
पर तुमने ????????????????
हाँ मैं रजस्वला हूँ 
तुम्हारी दमनवादी सोच की पक्षधर नहीं 
रूढ़िवादिता से रीढ़ कमजोर न होने दूँगी 
रजस्वला होती रहूँगी 
नैसर्गिक सुंदर बंधन को नहीं त्यागती 
पाखंडों का गुणगान मुझसे न होगा 
क्षमा करना 
कभी आओ 
सार्थक्ता के नीड़ के नीचे 
सच को स्वीकारें निर्विवाद 
दमनकारी सोच को पीछे छोडते हाँ मै रजस्वला हूँ

RiChA SiNgH SoMvAnShI

रमणी beautiful women रज़ा will रज love enjoyment रजस्वला menstrual

read more
रवानगी मर्द की देखो
रसिया रमणी के बने फ़िरते हैं
रज़ा रति के रखनें वाले
अछूत रजस्वला के मैल को कहते हैं रमणी beautiful women
रज़ा will
रज love enjoyment
रजस्वला menstrual

Ek villain

#WinterEve जिंदगी में जीवन चर्या को ठीक करो सब ठीक हो जाएगा #Society

read more
अपनी कुछ विशेषताओं के कारण मानक सभी जीवो में श्रेष्ठ अभिनेता ने नीर क्षीर विवेक बुद्धि केवल मनुष्य को प्रदान की है जिससे वह धर्माधर्म एवं कर्मा कर्मा में विवेद कर अपनी जीवन चर्या को उत्कृष्ट बना सकता है महाराज भृतहरि ने कहा है आहार निद्रा भय और मैथुन विचार के सभी जीवो में समान होती है धर्म ही मनुष्य को अन्य जीवों से वरिष्ठता बनाता है

©Ek villain #WinterEve जिंदगी में जीवन चर्या को ठीक करो सब ठीक हो जाएगा

Rushda Sadaf

।।।।।।।।।। दिन चर्या..... . . . . . #कहानी #yqdidi #yqquotes #yqdiary #dailydiary #rushdasadaf

read more
पिछले 5 घंटों से वो मोबाइल स्क्रीन पर नज़रे जमाए बैठी थी..... लेकिन अब उसका सिर बहुत ज़ोर से दर्द करने लगा था, अब वो और नहीं बैठ सकती थी.....वो मोबाइल ऑफ करने ही वाली थी कि स्क्रीन पर "सालार सिकंदर" का नाम देख कर वो रुक गई..... लेकिन उसका सिर दर्द उसे अब और मोबाइल के सामने बैठने की इजाज़त नहीं दे रहा था... आखिर उसने मोबाइल ऑफ कर दिया...और सिर पर हाथ रख कर बैठ गई.... उसे शादीद चाय की तलब हो रही थी... उसने सोचा की काश कोई चाय का कप उसे दे जाए...लेकिन परेशानी यही थी कि उसे चाय खुद बनानी थी.... उसने मोबाइल एक साइड किया और उठ कर अपने लिए चाय बनाने लगी.....लेकिन उसकी सोच का मरकज़ अब भी "सालार सिकंदर" था..! ।।।।।।।।।।
दिन चर्या.....
.
.
.
.
.

Ek villain

#WinterEve जीवन चर्या की इस विज्ञान को जिसने समझा है वह दुख सुख दुखों से निर्मित हो चुका है #Society

read more
आहार पूर्णता सात्विक होना चाहिए जिससे शरीर स्वास्थ्य रहेगा चिंतन उत्कृष्ट होगा और आक्रमण की संभावना भी बनी रहेगी जीवन अचार्य के इस विज्ञान को जिससे समझ आया वही दुखी से निर्मित हो सकता है स्वास्थ्य जीवन चर यही स्वास्थ्य सामाजिक संरचना का आधार है

©Ek villain #WinterEve जीवन चर्या की इस विज्ञान को जिसने समझा है वह दुख सुख दुखों से निर्मित हो चुका है

Mohan Solanki

आप अनायास ही मिले अद्भुत हीर से। द्रवित हृदय की सांत्वना के स्पर्श धीर से। अभिशप्त एकाकी थी यह जीवन चर्या । तृषित मन की तृषा तृप्ति मिले #nojotophoto

read more
 आप अनायास ही मिले 
अद्भुत हीर से।
द्रवित हृदय की सांत्वना 
के स्पर्श धीर से।
अभिशप्त एकाकी थी 
यह जीवन चर्या ।
तृषित मन की तृषा तृप्ति 
मिले

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #रंग_लाल ​माँ दुर्गा के, ​मस्तक ​सोहे लाल, ​लाल सिंदूर, ​लाल महावर, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

read more
​माँ दुर्गा के,
​मस्तक ​सोहे लाल,
​लाल सिंदूर,
​लाल महावर,
​बिंदिया चमके लाल,
लाल ​चूनरिया मे लिपटी,
​वधू लगाती फेरे सात,
​लाल है चूड़ी,
​लाल तिलक है,
​हवन मे जलती अग्नि का,
​ताप है लाल,
​रक्त शिराओं मे बहता,
​वो रूधिर भी है लाल-लाल, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

#रंग_लाल

​माँ दुर्गा के,
​मस्तक ​सोहे लाल,
​लाल सिंदूर,
​लाल महावर,

Rashmi Hule

जब जब वो अपने पिरीयडस् में होती हैं. खुन उसका बहता रहता है. छोटी सी जख्म का खुन निकलता है तो उसको नाजों से देखा जाता हैं. लेकीन उसके इस खु #YourQuoteAndMine #मराठी #yqtaai #marathiquotes #marathicharolya #मराठीलेखणी #marathiwriter #लाल_पावित्र्य

read more
ती जेव्हा केव्हा पाळीमधे असते
रक्त शरीरातील भळाभळा जाते...
जखमेतील रक्ताचे कौतुक असते
पण तीच्या त्या रक्ताला मोल नसते
रजस्वलेला मज्जाव करणारे
कसे विसरतात त्यांचेही "शरीर" 
त्याच "लाल पावित्र्याचेच"बनलेले असते...    जब जब वो अपने पिरीयडस् में होती हैं. खुन उसका बहता रहता है. छोटी सी जख्म का खुन निकलता है तो उसको नाजों से देखा जाता हैं. लेकीन उसके इस खु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile