Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साजली मध्यम सिंचाई परियोजना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साजली मध्यम सिंचाई परियोजना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साजली मध्यम सिंचाई परियोजना.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

सिंचाई... #कविता

read more
अब तक खारे  पानी  से  सिचते
आये हो अपने ह्रदय के खलिहान क़ो
इसिलए फ़सल  काँटों की उगनी लाज़मी  थी
काश इसे सीचा होता तुमने मधु जलके झरनों  से
तों सम्भवतः  फूलों की मधु वाटिका  तुम्हारे
हाथ  लग सकती थी
इसके अतिरिक्त  सुरभित हवाओं का ज़खीरा भी तुम्हे

मुफ्त मे  मिल सकता था
और शायद तब तुम्हारे ह्रदय  की गली मे भी एक
सुकोमल  खुसबूदार कली  खिल सकती थी

©Parasram Arora सिंचाई...

Satish Tyagi Satish

#नदी परियोजना #जानकारी

read more

Bijender Ranga

मध्यम वर्ग

read more

Subodh Kumar

मध्यम वर्ग #विचार

read more
मध्यमवर्गीय लड़कियाँ

हमारे यहाँ लड़कियाँ ,
प्रेम कहाँ करती है?
वो कर बैठती है गुनाह।

एक ऐसा गुनाह जो हर 
चलते-फिरते,उठते-बैठते को,
धंस जाता है बनके फांस,
चुभता-खटकता है आंखों में,
 बन कांच  की  किरकिरी।

आस-पड़ौस,गली-मोहल्ले,
रिश्तेदारी की ब्रेकिंग न्यूज़।

चिपका आतीं है अपने कान,
उनके घर की दीवारों पर,
आस पास की महिलाएं ।

हरेक घर,बन जाता है कोर्ट,
और हर घर का प्रत्येक सदस्य,
बन बैठता है कुशल वकील।

हर रोज, परोसे जाते है,
खाने के टेबल पर अचार के ,
साथ साथ, उन लड़कियों के,
चटपटे    कहानी किस्से।

रोज होती है सबके घर,
 "डिनर पे चर्चा" उनकी।

उन लड़कियों के घर का प्रत्येक सदस्य,
किया जाता है खड़ा बारी बारी ,
से             कटघरे            में।

लगाए जाते है तमाम संगीन इल्जाम उन पर 
तथाकथित वकीलों द्वारा,
साबित किए जाते हैं कारक,
लालनपालन में खोट,
अत्यधिक छूट का परिणाम,
  पैतृक            कुसंस्कार।

उधेड़ा और खंगाला जाता है,
इन कुशल वकीलों द्वारा,
लड़की के घर का,
संदेहास्पद     इतिहास ।

गुजरते है उनके अभिवावक गली-कूचों से नजरें झुकाये-चुराए कि जैसे हों कोई चोर,मुजरिम।

मारता है छोटा-बड़ा हर कोई,
पत्थर,व्यंग और तानों के,
खींच खींच के,कि हों जैसे,
पत्थरबाज  कश्मीर  के।           

ठीक सेना कि भांति,
 बच-बच निकलते है ऐसी ,
लड़कियों के अन्य भाई-बहन।

करीबी रिश्तेदार बन जाते है जज और सुना डालते है तालिबानी फरमान कि"होती गर जो उनकी बेटी तो घोंट देते  गला ,अपने इन  हाथों से।"

इसलिये तो ज्यादार 
लड़कियाँ       हार ,
कर लेती हैं स्वीकार,
अपना        अपराध ,
और करती है  प्रायश्चित।

झोंक देती हैं अपनी शिक्षा,
ज्ञान,विज्ञान,कैरियर,
थोपे गए अपराध बोध को, 
मिथ्या आदर्शवाद के चूल्हे में।

लगा अपना भविष्य दाव पर,
कर लेती है ब्याह,अनजाने,
अनदेखे,बिना जांचे,
योग्यता   युवक की।

खेल जाती है जुआ खुद ही खुद,
के साथ समाज  के 
इस  ढोंगी  चौसर    पर।

साबित करती है खरा 
खुद               को,
समाज की कसौटी  पर,
कहलाने के लिये आदर्श
संस्कारी पुत्री ।

सचमुच लड़कियां हमारे,
यहाँ प्रेम कहाँ करती है ,
वो करती हैं गुनाह। मध्यम वर्ग

Sudipta Mazumdar

# सूरज हुआ मध्यम...

read more

Rakesh Kumar Das

मध्यम वर्ग #krishna_flute #कविता

read more

lafz

मध्यम- हल्की-हल्की #शायरी

read more
नही पसंद मुझे Makeup की भारी लीपा पोती
मैं उसके तिरछी नज़र और मध्यम मुस्कान पे मरता हूँ ।

वो झाग वाली Coffee सा खाक थोड़ी हूँ
मैं कुल्हड़ वाली कड़क Chai पे मरता हूँ।
Sn. kr. lucky मध्यम- हल्की-हल्की

Tr. Kajal Parmar

मध्यम वर्गीय परिवार ज़िन्दगी ये दबी-दबी जीते है,
मध्यम वर्गीय परिवार कुछ यू पलते है,

ख्वाब ज्यादा बड़े नही देखते ये,
बस सुकून की रोटी से संतुष्ट हो लेते है,

मशगूल रहते है, सिर्फ ये अपनी ज़िंदगी में,
चन्द पैसे कमा कर ही खुश हो लेते है। #मध्यम #वर्गीय #परिवार

Nilam Agarwalla

#मध्यम वर्गीय परिवार #विचार

read more
मध्यम वर्गीय परिवार कहते हैं न कि बड़े को पिता( ईश्वर) का प्यार नसीब होता है और छोटे को माँ( धरती) की ममता न मिलती है,हर सुख-सुविधा और प्यार से वंचीत जो रह जाता है वो है बीच वाला।
मध्यम वर्गीय परिवार की नियती भी कुछ इसी तरह की होती है,न इधर के रहते हैं न उधर के
समाज और प्रकृति की हर मार को झेलते हुए आगे बढ़ते जाते हैं,बैगेर शिकवा किए।
 #मध्यम वर्गीय परिवार

Tarun Dogra

मध्यम वर्गीय परिवार अरमानों से भरी आंखें 
और जिम्मेदारियों से लदे कंधे
कोई कहां जानता है
रोज़ कितने सपने खोता है
एक मध्यम वर्गीय परिवार। #मध्यम #वर्गीय #परिवार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile