Nojoto: Largest Storytelling Platform

New urdu love shayari in hindi Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about urdu love shayari in hindi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

ADITYA KUMAR

अब तो तुम्हारी गली में आने से दिल में ख़ौफ जग जाता है,
तुम्हारा चेहरा और वो मुस्कान धुंधला होकर चल जाता है;

बहुत कोशिशें की तुमहारी यादों को मिटादू पर इस शहर में रहना सारे लमहों को समेटे वापस ले आता है,
उन लमहों से ख्वाबों को बुनकर मैंने मुसलसल ख़ुद को दर्द दिया है ख्वाबों में तुम्हारी परछाई का आना भी दिल दहला जाता है;

भरोसा की दहलीज पर खड़ा था ईश्क तुम्हारे इन्तज़ार में तुम्हारा नकारना सारे रिश्तो से भरोसा छीन जाता है;
तुम्हारा मेरी गली में आने का इन्तज़ार दिल को बेबसी से रहता था अब तुम्हारा शहर से दूर जाना दिल को सूकून देता है ।

आदित्य कुंवर #love #shayari #hindi #urdu

ADITYA KUMAR

तुम्हारी यादों के साथ मैंने तुम्हे लिखे हर खत को संजोये रखा है,
कई ख्वाबों-ओ-ख़्वाहिशों को ख़तोंर महफ़ूज रखा है;

ईश्क तो मुकम्मल न हो पाया पर इज़हार के हसीन लम्हे को मैंने इज़हार-ए-खत में तुम्हारे लिए नज़र किये रखा है,
दिल तुम्हारी बेक़रारी में कई दफ़ा ख़तों को पढ़ लेता है क्योंकि मैंने तुम्हारी मुस्कान का खूबसुरत जिक्र कई बार कर रखा है;

तुम्हारी रूहानियत और दिलकशी पर निसार हर शख़्स होजाए,हर पन्ने पर मैंने तुम्हारी तसवीर को लफ़्ज़ों में बयां कर रखा है;
कुछ एहसास तुम तक नहीं पहुँच पाये ख़तों में ही दफ़न रह गए, तुम जब रूठी थी तो तुम्हे खोने के दर्द को इन ख़तों में ही जुबां दे रखा है;

याद अगर आई मेरी कभी तो उन पन्नों को पलटकर पढ़ लेना, मैंने मुसकुराते रहने का पैगाम तुम्हारे लिए नज़र कर रखा है;

अब तो कोरे कागजों का ढेर लग जाता है जब भी खत लिखने की कोशिश करता हूँ,इन ख़तों का इन्तज़ार करनेवाला कौन बैठ रखा है ।

आदित्य कुंवर #love #shayari #hindi #urdu

Ankush Gautam

तुम्हें देखने की मेरी हसरत नहीं जाएगी।
कितना भी देख लूँ, ये किल्लत नहीं जाएगी।

जिसका ख़ौफ था मुझे आख़िर वो ही हुआ है।
तुम चले जाओगे मगर तुम्हारी आदत नहीं जाएगी।

आईने का कुसूर नहीं है जो तुम नज़र आते हो।
आँखों के रहते मेरी ये दिक्कत नहीं जाएगी।

मेरे होंठों पर तुम्हारे होंठों का ज़ायका रह गया है।
कुछ भी चख लूँ मैं अब ये लज़्ज़त नहीं जाएगी।

दिल में रखा है मैंने, तुम्हें साँसों में बसाया है।
हिज्र आए या मौत आए, तुम्हारी वसलत नहीं जाएगी। #love #shayari #urdu #hindi

ADITYA KUMAR

मोहब्बत में किया वादा तोड़ना अच्छा नहीं लगता,
मौसम का यूँ अचानक बरसना अच्छा नहीं लगता;

बागों में फ़ूलों का मुरझाना इस अनजानी ग़लती से अच्छा नहीं लगता,
देखें हमने कई सीतम देखे मगर यूँ तेरा बार-बार रूठना अच्छा नहीं लगता;

छोटी-छोटी बातों पर यूँ खिलखिलाती मुस्कान खोकर तुम्हारा रोना अच्छा नहीं लगता;
अब तो रूठना छोड़कर मुस्करा भी दो साहिबान क्योंकि एक दिलकश गुलाब का मुरझाना ईश्क की बगिया को अच्छा नहीं लगता ।

आदित्य कुंवर #shayari #love #hindi #urdu

Masoom Barzish(Sheikh Sahab)

Sheikh Sahab urdu shayari in hindi #Motivational

read more
Masoom Barzish

©Masoom Barzish(Sheikh Sahab) Sheikh Sahab urdu shayari in hindi

Anchor Aamir Raza

DEEPESH JANGDE

 #shayari
#love
#lovepoem
#hindi
#urdu

भुवन आलम

#Love nojoto #Shayari #urdu #Hindi

read more
आग से खेलना शोक है मेरा 
अब तेरे खत जलाए जाएंगे 
दिलो से दिलो को तोड़ना शोक है तेरा 
अब तेरे सारे शोक मिटाए जाएंगे #love #nojoto #shayari #Urdu #Hindi

Shubham SEth

तुम सही समय पर चले गए,
या बुरा वक़्त वो मेरा था ?

वो सच में काली रात ही थी?
या मेरे जीवन में ही अंधेरा था।

कभी खुशियों का था राज यहाँ।
पर अब बस मातम का डेरा था।

हर दम महफ़िल सा रहता था।
अब मैय्यत सा ये चेहरा था।

दिल के टुकड़े कहते अब भी।
वो जैसा भी था मेरा था।❤️❤️
©lafz_by_seth #shayari #hindi #urdu #writer #love

Jasmeet Singh

#Shayari#urdu#Hindilove

read more
Tune ashk-e-nazar se dekha mujhe 
Ke mera dil bhi samundar ho gya

Beruswai bhi thi tere pyar mai kitni..
Tere intezaar mai baitha baitha hi mai kalandar ho gya

©Jasmeet Singh ✨

#shayari#urdu#hindi#love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile