Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लिवाज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लिवाज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिवाज.

    LatestPopularVideo

Hari Mohan

यहां लिवाज की कीमत है आदमी की नहीं #yqbaba #yqdidi #urdu #urdushayari

read more
یہاں لباس کی قیمت ہے آدمی کی نہیں


 यहां लिवाज की कीमत है आदमी की नहीं
#yqbaba #yqdidi #urdu #urdushayari

alex akash

मासूम सी कली थी, भँवरा पीछे पर गया, कलयुग के इस दौर में, फिर कोई मासूम दरिंदों के सिकंजे में फँस गया, गलती उसी की थी ना, जो लड़की बन जन्म ले #rapeinindia #rape_a_shame #Alex #RapefreeIndiA #trendingquotes #asentheticthoughts #alexcollection

read more
फ़िर एक कली खिलने से पहले मुरझा गई,
कुछ भवरो ने छेरा उसे,
और वो बिखर कर टूट गई।  मासूम सी कली थी,
भँवरा पीछे पर गया,
कलयुग के इस दौर में,
फिर कोई मासूम
दरिंदों के सिकंजे में फँस गया,
गलती उसी की थी ना,
जो लड़की बन जन्म ले

कवि रोहित

लिवाज #शायरी

read more
जिस महफिल के लिए ये लिवाज पहना है
जैसे वर्षों में किसी राजा ने ताज पहना है
कुछ तो ख़ास बात होंगी वहाँ की महफिल
ऐसा कभी नहीं देखा जैसे आज पहना है

©कवि रोहित लिवाज

कवि रोहित

लिवाज #शायरी

read more

Manoj Jat

लिवाज है,�उतारे #Dark #Love

read more
दर्द भी कुछ ऐसा है,
 जो👨🏻‍⚕️मरहम से परे हैं।
याद आ गई वह मेरी👶🏻जिंदगानी,
जिस में दर्द नाम का कोई शब्द नहीं था।
यह प्यार है कि दर्द👔लिवाज है,
उतारे नहीं उतरता।।




✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

©Manoj Jat लिवाज है,�उतारे

#Dark

bhawna saini

.पिता का दर्द मौन रहा वो पिता बहुत सी बात पर ना कह कर कभी उसने मन की अपनी व्यथा बतलाई दो लिवाज में बीत गई तमाम उम्र उसकी चंद पैसे बचाने #Hopeless

read more
.पिता का दर्द

मौन रहा वो पिता बहुत सी बात पर
ना कह कर कभी उसने मन की अपनी 
व्यथा बतलाई

दो लिवाज में बीत गई तमाम उम्र उसकी 
चंद पैसे बचाने में जाने कैसे उसने अपनी 
ख्वाहिशें दबाई

ज़ख्म को अपने छुपा लिया उसने सबसे 
खुशियों को अपनी अक्सर नज़र अंदाज़
करता रहा वो बड़े अदब से

ना सुन पाया सिसकियां उसकी कोई भी,
वो जीता रहा हर हाल में दिए में बाती
की तरह स्वयं को जला कर उसने है दुनिया
अपनों की जगमगाई

कहां जाना किसी ने उस पिता के दर्द को
जिसने खून पसीना बहा कर अपना 
 मुश्किल से दाल रोटी जुटाई

©bhawna saini .पिता का दर्द

मौन रहा वो पिता बहुत सी बात पर
ना कह कर कभी उसने मन की अपनी 
व्यथा बतलाई

दो लिवाज में बीत गई तमाम उम्र उसकी 
चंद पैसे बचाने

JALAJ KUMAR RATHOUR

वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता हूँ, मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती #जलज #kargil_vijay_divas

read more
Soldier quotes in Hindi  वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती है। 
कदम जहाँ ये रखें ,वो भूमि सावन हो जाती है। 
कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये, करते दिलों पर राज है। 
इस धरा के हर बच्चे में, वीर भगत ,शेखर और अशफाक है। 
छोड़ फ़िक्र अपनो की, देश की खातिर ये कुर्बान  हो जाते हैं। 
सबसे बढ़कर देशप्रेम, सीख यही सिखाते हैं। 
तिरंगा भी बन इनका लिवाज , करता अभिमान है। 
इनके ही होने से तो,इस तिरंगे का सम्मान है। 
हर विपदा में ये बनते है अल्लाह और भगवान
इनके ही होने से बरकरार है, हमारे चेहरों की मुस्कान। 
हर वर्ग समाज में होते है, ऐसे ही कई वीर, 
विपदाओं में जो खोते नहीं है,अपना धीर,
इन्ही वीरों के बलिदानों की,याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
देशभक्ति के लिए उम्र मात्र एक अंक है, 
वीर तात्या टोपे और खुदी राम बोस का उदाहरण जीवंत है। 
 दुश्मन ने हमको जब जब समझा  कमजोर, 
फहरा तिरंगा शत्रु की धरती पर, 
कैप्टन विक्रम ने सिखाया," ये दिल मांगे मोर"
मौत जब लोरी सुना वीरो को सुला देती है। 
माँ धरती उनको अपने आँचल से लगा लेती है। 
देश के लिए भक्ति ही, फक्र से जीना सिखाती है। 
दियासलाई खुद बुझकर, जमाने को रोशन कर जाती है। 
यादों में इन वीरों के, आज भी गाँवो में मेले लगते है,
कहानियाँ इनकी वीरता की ,बच्चे और बुजुर्ग पढते है। 
मैय्यत में इनकी, दुश्मन के भी आँसुं बह जाते है। 
देशभक्ति का पहनकर चोला, ये वीर अमर हो जाते है
इन्ही वीर भारतीयों की याद मैं तुम्हे दिलाता हूँ। 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में,
गाथा उनकी सुनाता
.. #जलज कुमार वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती

kavi amit kumar

मैं तुम्हारी नशीली आंखों की क्या तारीफ करूं । ये परेशान करती है ,छपक छपक के मुझे । जिस दिन से तुम्हें देखा परी के लिवाज में । ये दिल परे

read more
मैं तुम्हारी नशीली आंखों की क्या तारीफ करूं ।
 ये परेशान करती है  ,छपक छपक के मुझे ।
 जिस दिन से तुम्हें देखा परी के लिवाज में ।
 ये दिल परेशान करता है  ,धड़क-धड़क के मुझे ।।

।।............ अमित कुमार.".ढक्कन "....।। मैं तुम्हारी नशीली आंखों की क्या तारीफ करूं ।
 ये परेशान करती है  ,छपक छपक के मुझे ।
 जिस दिन से तुम्हें देखा परी के लिवाज में ।
 ये दिल परे

Santosh Singh

#झूठी मोहब्बत और सफेद लिवाज इंसान जिन्दगी में सिर्फ एक बार ही पहनता है

read more
मोहब्बत कितनी भी पाक हो 
बात कितनी भी साफ हो ,

बदल जाते हैं अक्सर वही लोग जिस पर हद से ज्यादा विश्वास हो। #झूठी मोहब्बत और सफेद लिवाज इंसान जिन्दगी में सिर्फ एक बार ही पहनता है

Rekha Pandey

माना एक एहसास होता हैं ना होने पर भी आभास होता है पर...... आपको हमारा आगाज कहाँ था... दूर ही था वो एहसास हमारे पास कहाँ था। आप थे ही नही

read more
 माना एक एहसास होता हैं
ना होने पर भी आभास होता है
पर...... आपको हमारा
आगाज कहाँ था...
दूर ही था वो एहसास 
हमारे पास कहाँ था।

आप थे ही नही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile