Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुख का समानार्थी शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुख का समानार्थी शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुख का समानार्थी शब्द.

    LatestPopularVideo

POET PRATAP CHAUHAN

#तन का सुख या मन का सुख #poem

read more

KK Mishra

सुख का #nojotophoto

read more
 सुख का

DrRavikirti Didwania

#ravikirtikikalamse #SelfishWorld #yqdidi #yqbaba #nazariya_badlo_janab #phishing #paraya #waqthitujebatayega द्विअर्थी समानार्थी शब्द प्रय

read more
Sound Similar but 
Meaning Different Challenge


People Become Too "Sel-fish"
Sailing Somewhere else and
 Phishing Someone else...  #ravikirtikikalamse #selfishworld #yqdidi #yqbaba #nazariya_badlo_janab #phishing  #paraya #waqthitujebatayega
द्विअर्थी समानार्थी शब्द प्रय

PRAVEEN YADAV

सुख का अनुभव #जानकारी

read more

KAHANI WALA

" सेवा का सुख "

read more

Vandana Mishra

सुख का आधार, ,,,

read more
सुख  का आधार थर्म ,
धर्म का आधार अर्थ अर्थात धन ,
अर्थ का आधार राज्य,  
राज्य का आधार अपनी इन्द्रियो पर विजय प्राप्त करना, सुख का आधार, ,,,

अद्वैतवेदान्तसमीक्षा

सुख का मंत्र #nojotophoto

read more
 सुख का मंत्र

Ram garg

सुबह का सुख

read more
कोयल कौवा मुर्गा प्यारे
सुबह सुबह सब लगते न्यारे

शीतल बहता निर्मल पवन
पुलकित कर देता तन मन

सूरज के पहले की लाली
मनभावन है यह उजियाली

सैर सपाटे मस्त योग में
उत्साह लहर है सभी लोग में

आओ प्यारे जल्दी उठ लो
इस जीवन का भी सुख ले लो सुबह का सुख

Ashok Verma "Hamdard"

तन का सुख #कविता

read more
तन का सुख और भौतिक माया
दोनों का भूत है सब पर छाया,
बुढ़ापे में जवानी की चाहत
अक्सर रूप बदलते देखा,
सत्तर का बुड्ढा इक्कीस की जवानी
डाल कर बाहों में टहलते देखा,
हया नही ज़मीर भी मरा है
फिर भी हयात बदलते देखा,
मुंह बंद है सबका क्योंकि
गलत से सही को डरते देखा।।

©Ashok Verma "Hamdard" तन का सुख

Qazi Azmat Kamal

#सुख_का_रहस्य?
---------------------------
             #दुःख भले ही व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से #क्षतिग्रस्त कर देते हों, व्यक्ति को धुले हुए वस्त्र की तरह #निचोड देते हों। पर दुःखों से जीवन को जो अति विशिष्ट अनुभव हस्तगत होते हैं, वो निसन्देह जीवन में रोशनी से भरने का काम करते हैं। अब ये व्यक्ति की समझ के ऊपर निर्भर करता है कि वो प्राप्त अनुभवों को जीवन में किस प्रकार से लाभान्वित करता है। जिस किसी ने प्राप्त इन अभूतपूर्व अनुभवों को पथ निर्देशक मान कर जीवन को जिया,उनका जीवन प्रसन्नताओं से भर गया और जिन्होंने इन अनुभवों को  आते जाते समय का अहसास कर अपने मानस पटल से निकाल दिया उनका जीवन अंधकार और दुःखों में डूबता चला गया। ये वो सच्चाई है जो किताबों से नहीं चलते हुए समय चक्र से ही सीखने को मिलती है।
               वस्तुतः जीवन अप्रत्याशित घटनाओं से भरा हुआ है। पर हम जीवन में कुछ घटनाओं को मष्तिष्क में कौंध आई बातों को नज़रअंदाज़ कर अथवा अंतरंग चाहतों और विश्वाश से वशिभूत होकर व्यक्ति समस्याओं को आमंत्रण देता है। जिस कारण हम अपने हंसते खेलते जीवन को दुःख और करुणा से भर लेते हैं। अंततः जब जीवन दुख और दर्द से भीग जाता है तब व्यक्ति स्वम से ये प्रश्न करने लग जाता है कि कदाचित मैंने इस सम्बंध में पहले ही विचार किया होता तो ये असहनीय पीड़ा मुझे आज सहनी न पड़ती। यदि व्यक्ति अपने पूर्वजों की बातों को रत्ती भर भी संज्ञानित कर जीवन गुज़ारे तो उसे जीवन की 90 प्रतिष्ठित कठिनाइयों से छुटकारा मिल सकता है।
            जीवन में अधिकतर दुख किसी के लिए पनपे असीमित विश्वाश से,अंतरंग चाहतों से या फिर व्यक्ति की सरलता और सौम्यता से परिलक्षित होते हैं। मेरे अपने अनुभवों के आधार पर  दोस्ती हो,चाहत हो या रिश्तों में वो व्यक्ति कभी आपके उपयुक्त नहीं हो सकता। जो अपने परिवार का ही भला नहीं होता। कुछ लोग मानसिक रूप से विकलांग होते हैं। उन्हें अपने दुख दूर करने से अधिक दूसरे के जीवन में सुख देखकर दुख होता है। ऐसे ही लोग आपसे अंतरंग रिश्ते और अपना विश्वास बनाकर आपके जीवन से अनन्त खुशियों को निगलने का काम अंजाम देते हैं।
         इससे भी अधिक पाशविक पृवत्ति के कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपका विश्वास और आपकी अंतरंग सानिध्यता पाकर अपने लाभ के लिए रिश्तों में गेम प्लान करते हैं और यदि  इस बीच उनके अपराध का रहस्योदघाटन हो भी जाता है तो वो स्वमं का बचाव कर पीड़ित व्यक्ति को ही दोषी साबित करने स्वमं को बचाने का निरर्थक प्रयास करते हैं। ऐसी मनोदशा रखने वाले व्यक्तियों को आप को स्वमं अपने अनुभवों से ही चिन्हित करना पड़ेगा अन्यथा जीवन में निरंतर आपको असहनीय दुखों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में दोस्ती करिये यारियां करिये रिश्तों में मोहब्बत रखिये पर ऐसों से विशेष सावधान रहिये जिनका सिजरा ही त्रुटिपूर्ण और सन्देहहास्पद रहा है। सम्भव है ये लेख आपकी ज़िंदगी में पथ निर्देशन का कार्य अंजाम दे। लेख आपको कैसा लगा अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों से मुझे अवश्य अवगत कराईयेगा। 
#ईद की सभी दोस्त अहबाबों को #मुबारकबाद एडवांस में। 👏

#हमेशा ज़िन्दगी में ये #फैसला देखकर करिये।
#दोस्ती हो या मोहब्बत #सिजरा देखकर करिये।
✍️ Qazi Azmat Kamal #सुख का रहस्य।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile