Nojoto: Largest Storytelling Platform

New czsc Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about czsc from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, czsc.

    LatestPopularVideo

Writer1

#czsc1

read more
पुस्तकें और ग्रंथ ही हम सबका दृष्टिकोण बनाएं,
पुस्तके ही सब के भीतर समानता की भावना लाए,

यह ग्रन्थ कि हमें अपने कर्तव्यों से अवगत कराएं,
जिंदगी में सफलता पाने के लिए पुस्तकों दोस्ती बनाएं,

रिश्तें शर्मसार यहाँ, सिर्फ पुस्तक ही सच्चा धर्म निभाएं,
सभ्यता, संस्कृति,आदर्श यह हमें पुस्तके ही समझाएं,

पुस्तके ज्ञान का असीमित भंडार, ज्ञान में वृद्धि लाए,
भटक जाए अगर रास्तों से, यह पुस्तक की है जो मार्गदर्शन कराएं।

पुस्तके ही हमें विचार उत्कृष्ट बनाएं हमें शिष्टाचार सिखाएं,
पुस्तके ही हमारे सच्चे मित्र, हमें अदब और आदाब सिखाएं। #czsc1

Writer1

#czsc4

read more
//खुदा की रहमत//
*******************
मिज़ाज-ए-इश़्क मेहरबान तो हुआ पर‌ बेचैनियाँ साथ लाया।।
रहमत  ख़ुदा  की  हुई   ‌कि  दुआओं  में  असर  नज़र आया।।

अनजानों की महफ़िल में किसे ने अपना समझ प्यार जताया।।
मनहूसीयत के बादल , खुशी के लम्होंत हमें कहां रास आया।।

कर रहमत ,ओ रहबर ‌के खुशी के हकदार हम भी  हैं।।
आख़िर क्यों भव्य संसार‌ में हमेंशा दुख ही मैनें पाया ।।

गुज़र जाएगें हर हद तेरी रहमत की खुशियां पाने को।।
बक्श गुनाह‌,मशक़्क़त से खुशियोंं ने दरवाजा खटखटाया।।

ए‌ खुदा रहमत-ए-नूर कर, उन्हें भूलने की ताकत दें दें।।
अब मुकम्मल राहत मिले, छंट जाए गम का यह साया।। #czsc4

Writer1

#czsc5

read more
सिया- राम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
तेरे नक्शे कदमों पर चलूं मैं, आस्था मेरी दिल में बड़ी हैं,
हम  दिवाने  तेरी सादगी के और किसी हमे यहां पड़ी हैं,

देव भूमि पर हमने जन्म लिया सौभाग्यशाली हम बड़े हैं,
रहमत की एक नज़र पड़ जाए तेरे दर पर कब से खड़े हैं,

संस्कृति  और  मान  मर्यादा का रखें तुम सही ख्याल हम,
निभाए  प्रीत  तुझसी ही, माता सीता का नाम जपे  हम,

राम नाम की जपमाला से पल मे   मिट जाए दुख संताप,
सुंदर मुख की लालिमा, कांधे  पर साजे धनुष और छाप,

सिया राम का जाप ही समस्त ब्रह्मांड में जीवन का मूल आधार,
पहन ले राम सिया राम का जामा भवसागर में नईया हो जाए पार। #czsc5

DR. SANJU TRIPATHI

खुदा की रहमत

खुद को तसल्ली देने के लिए सब सुधर जाएगा का ख्याल हर किसी के लिए अच्छा है,
पर दिल को कैसे समझाएंँ जो सारी हकीकत जान कर भी सबसे अंजान बना बैठा है।

मचा हुआ है कोहराम और हाहाकार चहुँ ओर सुनाई पड़ रहा है अब बस मौत का शोर,
कोई बचे तो बचे कैसे इस दुनियाँ में हर मोड़ पर ही एक मौत का सौदागर बैठा हुआ है।

कोई भरोसा करें भी तो किस पर और कैसे हर कोई मौत का फरिश्ता बना फिर रहा है,
सुरक्षित नहीं है कोई भी कहीं भी अब तो हवा में ही मौत का मीठा जहर फैला हुआ है।

खुदा की रहमत का ही अब सहारा बचा है सबके लिए किसी पर यकीन करें तो कैसे करें,
खुदा भी खामोशी से देख रहा मौत का मंजर जाने वो भी किस बात से सबसे खफा बैठा है।

सब मिल कर एक दूसरे के लिए दुआ करो जाने कब किसकी दुआ किसके काम आ जाए,
सब सुधर जाएगा यही सोचकर सबकी हिम्मत बढाते रहो पता नहीं खुदा किस रूप में बैठा है। #czsc4
#collabzone
#collabwithcollabzone
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

# किताबों_का_महत्व #czsc1 #collabzone #collabwithcollabzone #yqcollabzone

read more
किताबों का महत्व

अज्ञानता को दूर करती है ज्ञान का भंडार है यह किताबें,
हमारी उन्नति की साधक जीवन की शान है यह किताबें।

बिना मोल के ही अनमोल बातें सिखा जाती हैं यह किताबें,
हमारे जीवन की सबसे सच्ची सहेली होती है यह किताबें।

बिना भेदभाव के सभी को समान ज्ञान देती है यह किताबें,
सन्मार्ग पर चलना सिखाती सदा आगे बढ़ाती यह किताबें।

किताबों का महत्व समझा कर नाम कमवाती हैं यह किताबें,
हमारे साथ-साथ देश की उन्नति का भी जरिया है यह किताबें।

सही गलत में हमको फर्क करना सिखा देती हैं यह किताबें,
सुख हो या दु:ख हो हर हाल में साथ निभाती है यह किताबें।

जितना ज्ञान बांँटा जाए उतना ज्ञान बढ़ाती है यह किताबें,
मानवता का पाठ पढ़ा कर विकास करती है यह किताबें। # किताबों_का_महत्व
#czsc1
#collabzone
#collabwithcollabzone
#yqcollabzone

DR. SANJU TRIPATHI

#चल तू अकेला #czsc3 #collabwithcollabzone #collabzone

read more
चल तू अकेला

राही है तू अपनी राहों का पानी तुझको अपनी मंजिल है,
रुकना नहीं है थकना नहीं है तुझे आगे ही बढ़ते जाना है।

रुक गया गर बीच राह में तो फिर तू पीछे ही रह जाएगा,
आगे न बढ़ने देगा फिर तुझे यह बड़ा मतलबी ज़माना है।

राहों में तेरी गरजे चाहे बादल चाहे बिजलियाँ डराएं तुझे,
हर मुश्किल को पार करके तुझे अपनी मंजिल को पाना है।

भरोसा रख खुद पे पथरीली हो राहें चाहे कांँटों से भरी हुई,
ना किसी से उम्मीद कर चल तू अकेला तुझे अकेले चलना है।

हर काली स्याह रात के बाद आती हमेशा नई नवेली भोर है,
घबराना नहीं है तुझे विश्वास के साथ आगे ही आगे बढ़ना है। #चल तू अकेला
#czsc3
#collabwithcollabzone
#collabzone

Writer1

//चल तू अकेला// **************** मुक्तकंठ होकर चला चल अकेला तेरी राहों में तेरा कारवां होगा, रेतरी आवाज़ सुन ना रुके कोई तो जुबां का लहजा ब #yqdidi #collabzone #yqcollabzone #czsc3

read more
//चल तू  अकेला//
****************
मुक्तकंठ होकर चला चल अकेला तेरी राहों में तेरा कारवां होगा,
रेतरी आवाज़ सुन ना रुके कोई तो जुबां का लहजा बदलना होगा,

राहत ए वस्ल ना मांग  खुदा से कांटों के पथ पर चलना होगा,
रख्त  ए  हयात  में  तार्तिकता  से  तुम्हें  निरंतर चलना होगा,

तिरोहित होगीं  मुश्किलें दिल के अरमानों का तर्पण करना होगा,
रास्ते धुंधले हैं तो क्या मंजिल पर कर्ब ए  मुसलसल चलना होगा,

चल तू  अकेला  सफर  में राही  नव बीज का सृजन करना होगा,
करके  पोषित  जिजीविषा  को  नव  पल्लव  रोपित करना होगा,

मखलूक की सृष्टि में कज़्ज़ाक ना होने देना अपनी खुशियों का,
बनकर रहनुमां  खुद का अपनी हर इच्छा को शादमां करना होगा,

पुर  खुलूसी  का त'अस्सुर अब्र पर क़िरदार ए इश्राक होगा,
रंग ए  अफ़्शानी  तेरे   खयाबाँ  में   मधुकर  गुंजन  होगा,

वलवलों  को  उबलने दें ,  शम  ए  फिरोजां  को दहकने दें,
वज्ह   ए   शाइस्तगी  का  आखिर  कुछ  तो  कारण होगा,

तस्कीन  ए  जिगर  होगा  ,  हर  सू  यह  ही  पयाम होगा ,
कामयाबी  की  सहरी  लेगा  तो   कदमों  में  जहां  होगा,

स्वेद  से  मामूर  कर  अपनी  सुंदर  काया  को,
तेरी हिम्मत के आगे वक्त को  भी सर झुका के  सलाम होगा,

अहल  ए  सफा  की  संगत  में  गुजारे  कुछ  लम्हों से,
तफ़रीक   तुम्हें   अपने   रदीब   और    हबीब   होगा। //चल तू  अकेला//
****************
मुक्तकंठ होकर चला चल अकेला तेरी राहों में तेरा कारवां होगा,
रेतरी आवाज़ सुन ना रुके कोई तो जुबां का लहजा ब

Writer1

मैं ‘मानवता’ को सबसे सच्चा और बड़ा ‘धर्म’ समझता हूं। जिसके अंदर मानवता की भावना होती है उसके अंदर ‘प्रेम’ के सारे गुण पाए जाते हैं। अब मैं क् #yqcollabzone #collabwithcollabzone #czsc2

read more
//मानवता का अंत हो रहा है//
********************

अनुशीर्षक में पढ़ें
👇👇👇👇👇👇 मैं ‘मानवता’ को सबसे सच्चा और बड़ा ‘धर्म’ समझता हूं। जिसके अंदर मानवता की भावना होती है उसके अंदर ‘प्रेम’ के सारे गुण पाए जाते हैं। अब मैं क्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile