Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बसंत पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बसंत पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बसंत पर कविता.

    PopularLatestVideo

Manmanth Das

बसंत कविता रचना मन्मंथ

read more
ओस से भींगीं नम
 हुई नई हरी दूब, 
कोमल फसलें व
नव यौवन लिए
मंद मुसकाते हुए, 
कुछ पुष्प लताएँ
कोंपलों को समेटे
नए हरे पत्ते और
कलियाँ सकुचाते हुए , 
कल्लोलित खग वृंद 
मधुर प्रस्फुटित स्वर
में गुनगुनाते हुए,
अलसी रही झूम
प्रिय के स्वागत में
अपने हृदय के समस्त 
भाव बिछाते हुए, 
वसुंधरा धर रही
नित बसंती परिधान
 ऋतुराज की राह में
पलकें बिछाते हुए, 
आम्र कुंज से मधु
चुराकर मादक कोकिल
चिहुँक रही जाने कब से 
अपने प्रिय को बुलाते हुए, 
और उतारकर चादरें
धुंध की बसुधा देखो
झुरमुट से झांक रही
मानो देखा है उसने
पीले सरसों के पीछे 
से बसंत को आते हुए। 
                 मन्मंथ् ✍

©Manmanth Das #बसंत #कविता #रचना #मन्मंथ

Nk Gupta Ji

#IndianRepublic बसंत पंचमी पर कविता,,,हवा हु हवा मैं,,,

read more
mute video

KrishnaSharma

कविता का शीर्षक बसंत ऋतु का आगमन #Morning #poem

read more
कविता का शीर्षक:- बसंत ऋतु का आगमन
लेखक:- कृष्णा शर्मा
 स्वरचित

पेड़ों पर कलियाँ फूट पड़ी मन सरसों सा लहराया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

 फूलों में रंग लगा भरने कोयल की कूक सुनाई दे

वह पवन बसंती है देखो मनवा को जो पुरवाई दे

 हरियाली खेतों में है आमों पर बौर लगा आने

देखो पलाश के फूलों को आकर्षित हैं करने वाले

मन बना बसंती झूम रहा क्या मस्त बहारें लाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत ये आया है

हो गर बसंत जीवन में तो हर मौसम में खुशहाली हो

पतझड़ चाहे जीवन हो पर अंतर्मन में हरियाली हो

भंवरा बन कर के फूलों पर जीवन को यूं महका  जाऊं

फिर बना बसंती खुद को मैं सारे जग को बहका जाऊं

 एक बसंती पवन ने ही मेरे मन को महकाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

इस फगवा और बसंती का जग में है मेल निराला सा

मदमस्त सभी को करता है मुझको कर दिया शिवाला सा

 सबके मन को ही भाता है देखो बसंत जब आता है

जीवन को रंग बिरंगा कर यह नई बहारें लाता है

इस एक अनोखी ऋतु ने ही सारे जग को महकाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

 जय शारदे मां

©KrishnaSharma कविता का शीर्षक बसंत ऋतु का आगमन

#Morning

Sangeeta Pal

बसंत ऋतु के आगमन में एक छोटी सी कविता कविता poem spring basantritu

read more
mute video

जनकवि शंकर पाल( बुन्देली)

#poetryunplugged (4) "बसंत तुम आ गये " स्वरचित/मौलिक कविता

read more
mute video

VIKY KIWI

कविता पर कविता

read more
mute video

Rishi Dwivedi

मेरी नयी कविता "फिर बसंत आया है" #yqbaba #yqdidi #yqhindi

read more
बारिश की प्रथम फुहारों ने आ करके मुझे बताया है,
हल्की हल्की मन्द पवन ने नव अहसास जगाया है |
फिर बसंत आया है |
है मौसम में अलग रवानी, पक्षी भी सब बोल रहे हैं,
पेड़ो पर मस्ती है छाई, पौधे होली खेल रहे हैं |
उनकी यादों की आहट ने बरबस मुझे जगाया है,
फिर बसंत आया है |
पुरवा ने बस अभी अभी मंद सुगंध बिखेरी है,
कोयल ने भी अभी अभी इक मधुर तान सुनाया है |
मिट्टी की सोंधी खुशबू ने घर आंगन महकाया है,
फिर बसंत आया है |
सुबह हुई है सूरज ने स्वर्णिम रश्मि बिखेरी है,
मैने भी बिस्तर पर अपनी अंगड़ाई तोड़ी है |
माँ ने आकर अभी-अभी मुझको गले लगाया है,
फिर बसंत आया है |
  मेरी नयी कविता "फिर बसंत आया है" 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi

Sweta

बसंत मोहब्बत Dil Love is Smile कविता शायरी squeen hills

read more
सरसों के फूल लहलहाना बसंत का
हवाओं पे खुशियाँ तराना बसंत का

पंछियों का देखों गुनगुना बसंत का
प्रकृति को देखों खजाना बसंत का

अरे पैगामें मोहब्बत लाना बसंत का
पायल जो झनकी बहाना बसंत का

चुनरियाँ सरकी शरमाना बसंत का
प्रेमियों का दिल धड़काना बसंत का

दिल का अजीब लुभाना बसंत का
हैं खूब ये मौसम सुहाना बसंत का

क्या कहे अंदाज जमाना बसंत का  
Queen ये दिल दीवाना बसंत का ।।

©Sweta #बसंत #मोहब्बत #Dil #Love #is #Smile #कविता #शायरी  #squeen 
#hills

Ranjana pramod sairaha

बसंत

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile