Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तृप्ति का विलोम शब्द है। Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तृप्ति का विलोम शब्द है। from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तृप्ति का विलोम शब्द है।.

    LatestPopularVideo

S Ram Verma (इश्क)

Purnima Kaushik

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

read more

ANIL KUMAR

तृप्ति #Thoughts

read more

Manjul

तृप्ति

read more
उनकी आँखों मे देखकर आँसू ..
अपनी बरबादयो का गम ना रहा ...।। #NojotoQuote तृप्ति

Trapti Varshney Rajeshwari

एक तस्वीर है# तृप्ति वाष्र्णेय राजेश्वरी

read more
एक तस्वीर है मेरे पास जो   ,
मुझे उस मंजर की याद दिलाती है,
वो तस्वीर चीख चीखकर मुझे अपना दर्द सुनाती है,
कहती है कि  कोरोना मे कैसे हालात  हो गये है आज कल,
कि  किसी के सुख-दुख में कोई शामिल नहीं हो सकता
अपनो को देखने के लिए ये आंखें तरस रही हैं कब से,
लगता है जैसे एक पल की दूरी का भी इंतजार अव सहन नहीं होता,,
एक तस्वीर है मेरे पास जो।।
खुली हवा बनी दुशमन अपनी , 
मुंह पर मास्क चढ़ गया,
पास भी खड़े न हो पाए किसी के ,
ये कैसा रिवाज है आ गया,
एक तस्वीर है मेरे पास जो।।।।
तृप्ति वाष्र्णेय राजेश्वरी

©Trapti Varshney एक तस्वीर है# तृप्ति वाष्र्णेय राजेश्वरी

Sneh Prem Chand

अनुलोम विलोम #Hope

read more
काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा
अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस
लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं,
और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष,
अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।।

दिल की कलम से

©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम

#Hope

Arora PR

पूर्ण तृप्ति #कविता

read more

तृप्ति

फक्र नहीं पड़ता अगर, 

फ़र्क नहीं पड़ता अगर...
जिंदगी और उलझ भी जाए तो
मुश्किलें और बढ़ जाए तो
ये दुनिया अब रूठ जाए तो
खुद को ऐसा बना लिया है हमने 
किसी बात का असर ना हो पाए अब
कि कोई कुछ भी कह जाए तो
हमे लाख बुरा बताए तो
हौसले बहुत ऊंचे है 
इस दुनिया से ना छुए जाएंगे 
हम ना बदल पाएंगे 
आसमान एक दिन छू जायेंगे
लाख रोक ले टोक ले कि अब
 बताएंगे  एक दिन उड़ कर तो
फ़र्क नही पड़ता अगर....
जिंदगी और उलझ भी जाए तो

©तृप्ति #तृप्ति 

#doesnotmatter

गौरव गोरखपुरी

तृप्ति #nojotohindi #शायरी #poeticPandey

read more
तुम्हारा मेरे जिंदगी में आ जाने से
ख्वाहिशें कितनी उम्मीदों में है लिपटी

तुम्हारा जवाब - " हमेशा ले लिए ना " से 
ख्वाहिशें धीमी पड़ती धड़कनों में हैं सिमटी

पास तो कभी आए नहीं हम मगर 
तुमसे दूर जाकर भी ,अब दूर जाना आसान नहीं है "तृप्ति"
#poeticPandey तृप्ति #nojotohindi

Shivam Nahar

तृप्ति #peace #कविता

read more
तृप्ति

दुनिया के किसी कोने में
उन दो लोगों में बैर हुआ,
जोगी बोला, जोगन से कि
था प्रेम कभी, अब ज़हर हुआ,
सागर, नदिया, सूरज,चंदा
कितने विशाल, ना अंत कोई,
हम प्रेम की पूजा हो जाते 
गर होता जीवन संत कोई,
एक नित्य दोपहरी शामों में
मैंने याद किए वो पल बीते,
जो कुरेद रहें हैं अंदर तक
ये क्षण बिन तेरे हैं रीते,
पर फिर भी सारी टीस लिए
मैं हर रस्ता तन्हा नापूं,
मेरे हाथ में जो एहसास अभी
उसको पकडूं उसको थामूं,
एक पहन के पैमद पीली सी
जोगी सा पागल हो जाऊं,
मन बांध के उसकी बंसी से
उसकी दुनिया में खो जाऊं,
इस दुनिया में ध्वनियां हज़ार
है गीत एक ही जीवन का,
आंखें मूंदों, एक ध्यान मढो
धागा जोड़ो उससे मन का ।

:– शिवम् नाहर

©Shivam Nahar तृप्ति #peace
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile