Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नाफरमानी औलाद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नाफरमानी औलाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाफरमानी औलाद.

Stories related to नाफरमानी औलाद

    LatestPopularVideo

Anuradha T Gautam 6280

अपनी औलाद को अपना दोस्त बना कर अच्छा इंसान बना दो वरना बुरे लोग उसे अपना दोस्त बना कर बुरा इंसान बना देंगे..🖊️ अनु_ #शायरी #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️

read more

Shubham Bhardwaj

Shalini Nigam

औलाद की खातिर 
जो दुनिया से लड़ जाए, 
वो बाप 
औलाद की खातिर 
औलाद से ही हार जाता 
है!

©Shalini Nigam #औलाद #बाप #हार #Life #Love #Nojoto #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- आज रिश्तों में रिश्ते बचे कुछ नही । आज अपनों से अपने कहे कुछ नही ।। #शायरी

read more
ग़ज़ल :-
आज रिश्तों में रिश्ते बचे कुछ नही ।
आज अपनों से अपने कहे कुछ नही ।।

मोह जिस बाप में आज औलाद का ।
उनको धृतराष्ट्र खुद में दिखे कुछ नही ।।

माफ़ कर दो उन्हें आज नादान वो ।
हमको लगते अभी वो बुरे कुछ नही ।।

जिनकी आखों पे चश्मा चढ़ा प्यार का ।
ऐब अपनों में उनको मिले कुछ नही ।

चुप रहा और देखा तमाशा सभी ।
उनको ऊँचा किया पर झुके कुछ नही ।।

इस तरह तोड़ अभिमान मेरा दिया ।
सिर उठाना भी चाहूँ उठे कुछ नही ।।

मिट गये है वहम अपने पन के सभी ।
कह दिया है प्रखर तुम रहे कुछ नही ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-


आज रिश्तों में रिश्ते बचे कुछ नही ।

आज अपनों से अपने कहे कुछ नही ।।

Dead Priest

भगवान से प्रार्थना है कि अगर लक्ष्मी माता का रूप इतना घिनौना होता हैं तो मुझे मेरे घर मत देना ! गरीबी मंज़ूर हैं ऐसी औलाद अगर मेरे यहां हो ग #Videos

read more

Dead Priest

औरते धोखा खुद देती है और इल्ज़ाम मर्द पर लगाती हैं ! देखो तो कितना शरीफ बन कर दिखा रही है ☝🏻 लेकिन हमेशा ध्यान रखना ऐसी औरते कभी अपना घर नही #Videos

read more

Raj Sabri

# अल्लाह की नाफरमानी करने से इंसान हमेशा परेशान ही रहता है #विचार

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- ज़र जमीं की जब वसीयत हो गई । टेढ़ी उन बेटो की नीयत हो गई ।। दुरुस्त वालिद की तबीयत हो गई । जान को उनकी मुसीबत हो गई ।। जिस तरह औलाद खिद #शायरी

read more
ग़ज़ल :-
ज़र जमीं की जब वसीयत हो गई ।
टेढ़ी उन बेटो की नीयत हो गई ।।
दुरुस्त वालिद की तबीयत हो गई ।
जान को उनकी मुसीबत हो गई ।।
जिस तरह औलाद खिदमत कर रही ।
देखकर ये आज हैरत हो गई ।।
चाहते तो एक बेटा हम भी पर ।
पूर्ण बेटी से वो हसरत हो गई ।।
जिस तरह बेचैन हूँ उनके लिए ।
लग रहा मुझे भी मुहब्बत हो गई ।।
मैं रहा बेताब जिस औलाद को ।
क्या कहूँ वो ही मशक्कत हो गई ।।
प्यार की मैं क्या सुनाऊँ दास्ताँ ।
नाम से उसके ही दहशत हो गई ।।
झूठ सच का ये हुआ है फैसला ।
दुश्मनों के घर अदालत हो गई ।।
कल तलक बेटी प्रखर के घर में थी ।
अब पराई यार दौलत हो गई ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-
ज़र जमीं की जब वसीयत हो गई ।
टेढ़ी उन बेटो की नीयत हो गई ।।
दुरुस्त वालिद की तबीयत हो गई ।
जान को उनकी मुसीबत हो गई ।।
जिस तरह औलाद खिद

Shalini Nigam

अगर धृतराष्ट्र हो तो


की आतिर

  को गांधारी नहीं बनना 
चाहिए_

©Shalini Nigam #औलाद #खातिर #Shayari #thought #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Nojoto

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल जिसकी खातिर मैं यहाँ फूलों का लेकर हार बैठा । वो छुपाए हाथ में अब देख लो तलवार बैठा ।।१ #शायरी

read more
White ग़ज़ल
जिसकी खातिर मैं यहाँ फूलों का लेकर हार बैठा ।
वो छुपाए हाथ में अब देख लो तलवार बैठा ।।१
प्यार में जिसके लिए मैं जान तक ये वार बैठा  ।
वो हमें ही देखकर अब देख लो फुफकार बैठा ।।२
फर्ज हमने बाप का कुछ इस तरह से है निभाया ।
कह रही औलाद मेरी वो मेरा सरकार बैठा ।।३
मत हँसों संसार पे रघुनाथ की जयकार बोलो  ।
देखता है वो सभी को जो लगा दरबार बैठा ।।४
जन्म देकर जो हमे संसार के काबिल बनाया ।
मैं उसे ही इस तरह दहलीज से दुत्कार बैठा ।।५
पूछ लो गुरुदेव से वो ही बतायेंगे तुम्हें सच ।
माँ पिता की गोद में तो यह सारा संसार बैठा ।।६
कौन सा वो फर्ज है संतान का तूने निभाया ।
जो प्रखर तू माँगने अब आज है अधिकार बैठा ।।७

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल


जिसकी खातिर मैं यहाँ फूलों का लेकर हार बैठा ।

वो छुपाए हाथ में अब देख लो तलवार बैठा ।।१
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile