Find the Latest Status about निचले हिस्से from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निचले हिस्से.
dilkibaatwithamit
White बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया हर एक बूंद में है, एक घर रोशन मेरे हिस्से में चांद का दाग आया तुम से नफ़रत भी, लाज़वाब थी तुम पे इश्क़ भी, बेहिसाब आया .. ©dilkibaatwithamit बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया हर एक बूंद मे
बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया हर एक बूंद मे
read moredilkibaatwithamit
White ख़ुद से लड़कर तुझसे हारे, ठीक हुआ आँख से निकले अश्क के धारे, ठीक हुआ भूलने वाले 1 जनवरी भूल गया भूल न पाए हम बेचारे, ठीक हुआ जो मेरा होने का दावा करते थे झूठे निकले यार वो सारे, ठीक हुआ उसको इनाम में इक और दुनिया मिली मेरे हिस्से आए ख़सारे, ठीक हुआ पाँव मलते-मलते उसकी बस्ती से घर को लौटे हम बेचारे, ठीक हुआ उसकी छत पे जाने से तो बेहतर था रातें गुज़ारी गिनकर तारे, ठीक हुआ ©dilkibaatwithamit ख़ुद से लड़कर तुझसे हारे, ठीक हुआ आँख से निकले अश्क के धारे, ठीक हुआ भूलने वाले 1 जनवरी भूल गया भूल न पाए हम बेचारे, ठीक हुआ जो मेरा होने
ख़ुद से लड़कर तुझसे हारे, ठीक हुआ आँख से निकले अश्क के धारे, ठीक हुआ भूलने वाले 1 जनवरी भूल गया भूल न पाए हम बेचारे, ठीक हुआ जो मेरा होने
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White अमूमन कुछ लड़कियों के हिस्से में नहीं आई मनचाही मुराद,बस आई तो वो है तपाक से जबरन बालविवाह...?? उनके साथ बचपन में सब कुछ झटपट किया गया,चाचा_ताया तय कर आते रिश्ते के लिए लड़का...😏 उन्होंने जब इस बात पर न नुकुर की तो वालिदेन ने जबरन थोप दी उनपे"हाँ की इज़्न..🥺 अगले दिन वालिद माजीद आकर ले जाते दस्तूर में बेटी वालों से रुपया नारियल....😛 मानो हमारा एहसान के लड़के ने हां भरली... और 'बाबुल की दुआए लेती जा'... छज्जे पे बन्नी बैठी रे बन्ने ने ले ली मोल..😜 जैसे कुल मिलाकर दो तीन गाने बजते और बजाते,फिर जेठ की दोपहरी में बु्क्काफाड़ रुलाईयाँ से उनकी बिदाई करा दी गई...😭 और फिर न जाने कब वे मासूम सी अल्हड़ लड़कियां गजभर घूंघट में चूल्हे पर खाना बनाती,बेगानो में अपनापन तलाशती उनकी जी हुजूरी में अपनी तमाम हस्ती को मिटाती चली गई...😏 इन सब बेचारियों का गुड्डे_गुड़िया' से मां होने तक का सफर कमसिनी में ही मुकम्मल तौर पे अम्मा बनाकर तबाह कर दिया गया,और उन्हें जवानी में ही बुढ़ापे का अहसास करा दिया गया..😱 वे सब के सब जबरन"हाँ' के इज़्न से हुए अपने बाल विवाह को भुला बिसराकर जबरन गृहस्थी की गाड़ी रूपी जिम्मेदारी के खूंटे से बांध दी गई...😭 काश इस हां रूपी इज़्न को जबरन नहीं,बल्कि मन चाहा वर देकर उन्हें हिस्से में दिया गया होता..🤔 #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #एहसास©अमूमन कुछ लड़कियों के हिस्से में नहीं आई मनचाही मुराद,बस आई तो वो है तपाक से जबरन बालविवाह...?? उनके साथ बचपन में सब कुछ झटपट किया गय
एहसास©अमूमन कुछ लड़कियों के हिस्से में नहीं आई मनचाही मुराद,बस आई तो वो है तपाक से जबरन बालविवाह...?? उनके साथ बचपन में सब कुछ झटपट किया गय
read moregauranshi chauhan
White Day - 476 चाहे लाख दुख आए मेरे हिस्से मे, पर दवा बनकर तू भी तो आई मेरे हिस्से मे। मेरी माँ काली 😊😘❣️🧿🙆♀️🕉️🔱✨✨ ©gauranshi chauhan #quotes #Antima #Love Day - 476 चाहे लाख दुख आए मेरे हिस्से मे, पर दवा बनकर तू भी तो आई मेरे हिस्से मे। मेरी माँ काली 😊😘❣️🧿🙆♀️🕉️🔱✨✨
Manas Subodh
White मै इस चीज मे यकीन नहीं करता की सपने हार जाने से सब कुछ खत्म हो जाता मै हर जगह हारा हूँ पर रुका नहीं हूँ खैर, ये सब मेरा मानना है तुम्हारा क्या मानना है जरूर बताना। ©Manas Subodh अब जो है यही है मान लिया मैंने अपनी गलतियां अब तुम देखो तुम्हें क्या चाहिए मुझ जैसा? जो सपने देखता कोशिश करता
अब जो है यही है मान लिया मैंने अपनी गलतियां अब तुम देखो तुम्हें क्या चाहिए मुझ जैसा? जो सपने देखता कोशिश करता
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White ©मुझें लिखना आता है तभी तो मैं लिखती हूं.... जार जार होते अल्फ़ाज़ बिन्त हव्वा के हिस्से के रंजो अलम,वो मायूसी के आलम,वो शामो_ सहर जारों कतार अश्क, अलूदा चश्म से आलूदा कजरारी पलके.... वो कुछ बुने हुए ख्वाब कुछ गिले_शिकवे....?जो इब्न_आदम इल्म रखते हुए भी,औरत के अंतर्मन को जानबूझकर बेझिझक उसके द्वारा नजर अंदाज कर देना.... हां मैं लिखती हूं तरतीब से लफ्जों को पिरोकर, तमाम आलमी औरत के अंतर्मन को,उनके मन में चलते शोरगुल करते सांय सांय सन्नाटे को.... गर रही हयात तो मै बहुत कुछ लिखूंगी इन इब्न आदम पर भी .... #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर ©मुझें लिखना आता है तभी तो मैं लिखती हूं.... जार जार होते अल्फ़ाज़ बिन्त हव्वा के हिस्से के रंजो अलम,वो मायूसी के आलम,वो शामो_ सहर जारों कता
©मुझें लिखना आता है तभी तो मैं लिखती हूं.... जार जार होते अल्फ़ाज़ बिन्त हव्वा के हिस्से के रंजो अलम,वो मायूसी के आलम,वो शामो_ सहर जारों कता
read moreBhupendra Rawat
White मैने जो किस्से लिखे है वो मेरे हिस्से मे आयेंगे दर्द के सैलाब मे भी तबस्सुम खिलाएंगे अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा तो रूठे पल याद आयेंगे तुम ही आरम्भ थी और अब तुम ही अंत हो इसका कारण पूछा अगर तुमने तो हम बस मुसकराएँगे हंसी का मुखोटा साथ लाये है जख्म को अपने मरहम बनाएंगे देखते रहना हौसलों को तुम दर्द के सैलाब मे भी कश्ती लेहरायेंगे ©Bhupendra Rawat #Sad_Status मैने जो किस्से लिखे है वो मेरे हिस्से मे आयेंगे दर्द के सैलाब मे भी तबस्सुम खिलाएंगे अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा तो रूठे पल याद
#Sad_Status मैने जो किस्से लिखे है वो मेरे हिस्से मे आयेंगे दर्द के सैलाब मे भी तबस्सुम खिलाएंगे अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा तो रूठे पल याद
read moreनवनीत ठाकुर
White दिल के दो हिस्से, दो राहों पे खड़े, एक दौड़ रहा है, दूसरा थक कर पड़े। एक चाहता है शोहरत का हर रंग, दूसरा तलाशे बस शांति का एक संग। ख्वाहिशें बढ़ें तो सपनों का बोझ भारी हो, सुकून घटे तो दिल का हर पल बेमानी हो। एक बिछाए महलों का ख्वाब, अंबर को छूने, दूसरा खो जाए पेड़ों की छांव में सुकून पाने। जब ख्वाहिशें बढ़ें, रास्ता कठिन हो जाए, सुकून का समंदर कब लहरों में खो जाए। अगर धड़कनों का रुख सही दिशा में हो, तो दिल के सारे सवाल खुद-ब-खुद हल हो। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर दिल के दो हिस्से, दो राहों पे खड़े, एक दौड़ रहा है, दूसरा थक कर पड़े। एक चाहता है शोहरत का हर रंग, दूसरा तलाशे बस शांति का एक स
#नवनीतठाकुर दिल के दो हिस्से, दो राहों पे खड़े, एक दौड़ रहा है, दूसरा थक कर पड़े। एक चाहता है शोहरत का हर रंग, दूसरा तलाशे बस शांति का एक स
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा, ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा। हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता, नसीब में नहीं, कोई और ब्याहकर ले जाएगा। जब तक डूबे हो इश्क़ में, डूबे ही रहना, होश में आने पर सब कुछ तबाह हो जाएगा। इश्क़ करना और मुकद्दर उसे जिंदगी बना दे, अच्छा स्वप्न है, ये तो गहरी नींद में ही आएगा। ये सब लोग जो मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं, ये इश्क़ का बुखार है, सबको ही आएगा। ख्याल इश्क़ का अच्छा है जनाब, दरिया में उतरने का ख्याल गर्त ले जाएगा। यहाँ की हवा में इत्र, इश्क़ की बिखरी है, भंवर है, जाल है, सब कुछ डूब ही जाएगा, वो समझता है इश्क़ उसके काबू में है, खूबसूरत हादसे का शिकार खुद हो जाएगा। जाम-ए-इश्क़ के नशे में डूब रहे सभी, इश्क़ के जाल से जाने कौन बच पाएगा, मिलता कुछ ना गहरे ज़ख्मों के सिवा, इश्क़ में फना होना ही नसीब में आएगा। ©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा, ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा। हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता, नसीब
#Sad_Status इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा, ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा। हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता, नसीब
read moreshayariwaladoctor
उलझनों के बीज जो बोके गया वो आज काँटों वाले घने जंगल हो गये कोई खुशी की रोशनी तक मेरी खिड़की पर नही पहुँचे सारे बादल एक साजिश में खड़े हो गये बस एक प्यार करने की इतनी बड़ी सजा भरोसा करना कब हुआ इतना बड़ा गुनाह दिल भी मेरा टूटे ,दुख भी मेरे हिस्से , क्या खुदा तुम भी मुख मोड़े खड़े हो गये ©shayariwaladoctor उलझनों के बीज जो बोके गया वो आज काँटों वाले घने जंगल हो गये कोई खुशी की रोशनी तक मेरी खिड़की पर नही पहुँचे सारे बादल एक साजिश में खड़े हो गय
उलझनों के बीज जो बोके गया वो आज काँटों वाले घने जंगल हो गये कोई खुशी की रोशनी तक मेरी खिड़की पर नही पहुँचे सारे बादल एक साजिश में खड़े हो गय
read more