Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अफसोस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अफसोस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अफसोस.

    LatestPopularVideo

Amita Maurya

इतना ही कहना था

madhu Kurmi

अफसोस सिर्फ और सिर्फ अफसोस होता 
मैंने कैसे नही पहचान पाया 
किसी को देता रहा जो मुझे धोखा पे धोखा
समझता रहा मैं उसी को अपना खुदा 
पूजता रहा उसे में भगवान समझ कर
वही निकल मेरा दुश्मन सबसे बड़ा
छीन कर सब मुझसे कहता हैं वही अब मुझसे 
जीओ अब तुम अकेले हो कर एक दूसरे से जुदा 
काश आ जाता एक बार सच तेरा सामने मेरे 
तो आज हुई होती इतना दर्द मुझे
मिला तक नहीं पा रहा हूँ आँखे भी खुद से 
आखिर क्यो नही समझ पाया सब कुछ पहले

©madhu Kurmi #अफसोस_पहचान_न_पाया

#Hopeless

RajEsH GanGwaR

तुमसे बिछड़ना जैसे एक हादसा बनके रह गया
में अपने नज़रों में गुनेहगार बनके रह गया
तेरे जाने का अफसोस बहुत है मगर
मशला यह रहा कि तू भी बदल गया
और तेरे  भोलेपन सताए हुए हैं सब
में इकलौता शक्स रहा जो हद से गुजर गया

©RajEsH GanGwaR #अफसोस_Regretion 
#shayeri #Shaayari 
#shayeri💔 

#CalmingNature

Laddu

अफसोस ये नहीं की 
तुम मुझसे नाराज़ हो!
दर्द तो इस बात का है की
मैं तुमको खुद को समझा न सका..!!

©Laddu #अफसोस

#अफसोस

Sachin Ratnaparkhe

ग़ज़ल
किया है इज़हार-ए-प्यार तो थोड़ा सबर कीजिए,
क्या अंजाम होगा इसका इंतजार मगर कीजिए।

इतना आसान तो नहीं है इश्क़ लड़ाना मगर,
अब लड़ा ही लिया है तो फिर बसर कीजिए।

ज़माने को तो है अधूरे किस्से सुनने का शौक,
उनके लिए ही तय यह बेकार सफ़र कीजिए।

मालूम है इस कश्ती-ए-उल्फत की किस्मत,
फिर भी तगाफुल ताकीद-ए-कहर कीजिए।

शायद सुरूर-ए-दर्द भी बढ़ी जमाल चीज़ है,
मयस्सर नहीं है गर तो अभी मयस्सर कीजिए।

हो रही है लगातार जो अश्कबारी शबभर से,
इसमें अफसोस-ए-गुस्ताख़ी भीगकर कीजिए।

इस जाम-ए-जफा का नशा ही अलग है राही,
इस ज़ालिम मोहब्बत को घोषित ज़हर कीजिए।  #कश्ती_ए_उल्फत #ताकीद_ए_कहर #सुरूर_ए_दर्द  #अश्कबारी #शबभर  #अफसोस_ए_गुस्ताख़ी #जाम_ए_जफा
#राहीनामा

Gumnam Shayar Mahboob

थोड़ा मुश्किल ज़रूर है हां मगर होगा
मिट जायेगा अंधियारा और सहर होगा

अरमानों की गठरी थी जो फेंक दी मैंने
मुमकिन है कि आसान अब सफर होगा

ठोकर लग गया तो क्या बदलूंगा नही रस्ता
वही मेरी मंजिल है और वही डगर होगा

यकीनन याद आएगा खुदा उस वक्त तुमको 
जब कश्ती होगी तुफां में सामने भंवर होगा

छोड़कर 'महबूब' को गलती की बड़ी मैंने
इस बात का अफसोस उसे उम्रभर होगा #थोड़ा #मुश्किल #अंधियारा #सहर 
#गठरी #अफसोस_तो_होगा 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

SHAYAR ANKUSH GARG

Suditi Jha

सोचने बैठे तेरे साथ के पल तो खुशी कम गम ज्यादा याद आए।। #qsstichonpic2049 #yqrestzone
#restzone
#yqdidi 
#खुशी_और_गम 
#sad 
#collabwithrestzone
#अफसोसहुआ

@thewriterVDS

अफसोस #chaand #Afsos #अफसोस #Poetry

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile