Find the Latest Status about सृजन का बीज हूँ मिट्टी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सृजन का बीज हूँ मिट्टी.
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी धमकियों का खामियाजा प्रतिबन्ध लगाकर भुगत चुके हो नुकसान उठाकर चरणवन्दन भारत का कर चुके हो अरमानो को जरा ठंडा करके चलो वरना चौधरी बनने का भूत उतर जायेगा मिटेगा डॉलर मिट्टी में फिसड्डी अमेरिका हो जायेगा प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Likho मिटेगा डॉलर मिट्टी में
#Likho मिटेगा डॉलर मिट्टी में
read moreShreyansh Gaurav
"आँखो का गुनहगार हूँ मैं" अगर मैं गुनहगार हूँ तो सिर्फ इन आँखो का कितना इन्हें परेशां कर रखा हूँ.! बहुत झेलती है यें मुझे कभी गाली भी देती होगी तो सुनुँगा सोने नहीं देता हूँ,जगा कर रखा हूँ.! ख़ुद में क्या यें दोनों भी इक़ दूसरे से बातें करतीं होगी बताओ किसके यहाँ फ़स गयीं है यें.! शुक्रगुजार हूँ मैं इन दोनों का सोचता हूँ कभी ऐसा हो बारी बारी से इन्हें बन्द करता मैं..! इक़ सोकर आराम करतीं फ़िर दूसरी उठकर खुलती रहतीं.! मुआफ़ करना तुम दोनों ख़ुद तो जागता हूँ,तुम दोनों को जगा रखा हूँ.!! ©Shreyansh Gaurav #Beautiful_Eyes #आँखो का गुनहगार हूँ #poetry
#Beautiful_Eyes #आँखो का गुनहगार हूँ poetry
read moreAnukaran
White बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ, रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ। continue... ©Anukaran #Thinking बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ, रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ। continue...
#Thinking बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ, रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ। continue...
read moreAshok Verma "Hamdard"
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ, थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ। गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं, हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ। तेरी राहों का राही बनूं कैसे, मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ। बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है, मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ। पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है, पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ। मंजिल मेरी भी होगी एक दिन, सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ। भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं, मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ। तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद, खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ। अशोक वर्मा "हमदर्द " ©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
read moreShalini Nigam
मिट्टी होने से पहले, "क्यूं ख़ाक होना" जब ~अन्त~ पता है.. "सबको" जलना है.!_ "~खुश~ रहना सिखो.!!" ©Shalini Nigam #मिट्टी #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Poetry #poem
Parasram Arora
White ये देह तो एक मुट्ठी धूल से बना हुआ खिलौना हैँ इस खिलोने से. थोड़ी देर खेल लेना क्योंकि टूटने का खतरा मंडरा. रहा हैँ सिर पर ©Parasram Arora खिलौना मिट्टी का
खिलौना मिट्टी का
read moreBachan Manikpuri
Unsplash दिमाग दिमाग मनुष्य का पृथ्वी है वह जमीन है वह मिट्टी होती है जहां पर हम अपनी सोच रूपी बीजों को बोते हैं जिस तरह का बीज हम अपने दिमाग में बोते हैं उसी तरह से हमारा जीवन का निर्माण होता है इसलिए अपने दिमाग में वही बीज बोए जो आपके लिए अच्छा है जो आपकी उन्नति के मार्गों को खोलती है ©Bachan Manikpuri बीज
बीज
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White बार-बार कोशिशें की मैंने, हर बार चोट मैं खाता हूँ। फिर भी हिम्मत है इतनी, जीत की कसम मैं खाता हूँ। लक्ष्य नए नहीं, ये संकल्प है, मेहनत से मैं ना घबराता हूँ। हुंकार भरूंगा फिर से मैं, संकल्प का फल मैं पाता हूँ। वचन ही मेरा शस्त्र बना, हर कदम पर धार लगाता हूँ। हिम्मत मेरी कभी ना टूटे, महादेव का ध्यान लगाता हूँ। पक्की करती जीत मेरी, जब ईश्वर का गुण गाता हूँ। लक्ष्य से परे नहीं अस्तित्व मेरा, संघर्षों का मैं आदि हूँ। थकूंगा नहीं बिना जीत के, विजयी विश्व का वासी हूँ। ©theABHAYSINGH_BIPIN #बार-बार कोशिशें की मैंने, हर बार चोट मैं खाता हूँ। फिर भी हिम्मत है इतनी, जीत की कसम मैं खाता हूँ। लक्ष्य नए नहीं, ये संकल्प है, मेहनत से
#बार-बार कोशिशें की मैंने, हर बार चोट मैं खाता हूँ। फिर भी हिम्मत है इतनी, जीत की कसम मैं खाता हूँ। लक्ष्य नए नहीं, ये संकल्प है, मेहनत से
read moreश्रद्धा - एक गहरा समुन्दर
सारे पुराने धर्मों ने ईश्वर का भय सिखाया है! और जिसने भी ईश्वर का भय सिखाया है, उसने पृथ्वी पर अधर्म के बीज बोए हैं। क्योंकि भयभीत आदमी धार्मिक हो ही नही सकता। भयभीत आदमी धार्मिक दिखाई पड़ सकता है। ©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर #अधर्म #धार्मिक #“भयभीत” #ईश्वरीयशक्ति #पृथ्वीलोक #बीज #आदमीकाकिरदार #6thdec/12/24 #panchmi_shuklapaksha #margshish #11_12
#अधर्म #धार्मिक #“भयभीत” #ईश्वरीयशक्ति #पृथ्वीलोक #बीज #आदमीकाकिरदार #6thdec/12/24 #panchmi_shuklapaksha #margshish #11_12
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी वैज्ञानिकों की कारगुजारियों के चलते मौसम रंग बदल रहे है बायु प्रदूषण में केमिकल्स और वाहनों के अंधाधुंध प्रयोग शामिल हो रहे है कैसे पनपे कोई स्वस्थ्य बीज पौधा बनकर यूरिया और कीटनाशक मिट्टी के कण कण में पनप रहे है जहरीला हर खाद्यान्न भोजन के रूप में है केंसर के रूप में विश्वभर के लोगो को लील रहै है सभ्यताओं के विकास में पागलपन इतना बढ़ गया जीवन हम सब अपना बीमारियों के रूप में ढ़ोह रहे है चिंता शुद्व हवा पानी की करते करते असभ्यताओ के बीज विषरूप में बो रहे है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #WorldEnvironmentDay असभ्यताओ के बीज विषरूप में बो रहे है
#WorldEnvironmentDay असभ्यताओ के बीज विषरूप में बो रहे है
read more