Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वाला मेरा यार पहाड़ों में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वाला मेरा यार पहाड़ों में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वाला मेरा यार पहाड़ों में.

Ahmad Raza

#Sad_Status #मेरा जनाज़ा

read more
White  मेरा जनाज़ा

यही खाट पर मेरी लाश पड़ी होगी
आंखों में सबके अश्क़ भरी होगी
कुछ दोस्त भी किनारे खरा होगा 
यहीं तक का सफर था यही कह रहा होगा
अब सफेद पोश लिबास पहनाया जा रहा होगा
अतर भी छिड़का जा रहा होगा
खाट एक हुजुम से घिरा होगा
बाबा के आंखों में आंसू लिपटा होगा
माँ को अभी भी यकीं नहीं आ रहा होगा
शाम हो गई है बेटा दफ्तर से लौट रहा होगा
सब होंगे मेरे कब्र के इर्द गिर्द 
सबको अपनी ही जल्दी होगी 
बाबा आपकी निगाह मेरे सर के जानिब होगी
न जाने मेरी रुख किस तरफ मूरी होगी

©Ahmad Raza #Sad_Status #मेरा जनाज़ा

dilkibaatwithamit

मैं किसी का, कोई मेरा नहीं होने वाला क्योंकि ग़ुस्सा मेरा ठंडा नहीं होने वाला जब मेरे साथ तू हर रोज़ बुरा करता है फिर तेरे साथ भी अच्छा नही

read more
मैं किसी का, कोई मेरा नहीं होने वाला
क्योंकि ग़ुस्सा मेरा ठंडा नहीं होने वाला

जब मेरे साथ तू हर रोज़ बुरा करता है
फिर तेरे साथ भी अच्छा नहीं होने वाला

आप कहते हो, तो फिर आपके कह लेने से
मेरा किरदार तो गंदा नहीं होने वाला

फिर भी ऐसा नहीं होता कि क़दम रुक जाएँ
जबकि आसान भी रस्ता नहीं होने वाला

चाहे क्यूँ न मैं सियासत पे ग़ज़ल लिखता हूँ 
पर मैं नेताओं का चमचा नहीं होने वाला

जिसके चलते मेरी नज़रों में मैं ख़ुद गिर जाऊँ
काम मुझसे कोई ऐसा नहीं होने वाला

देख लेना कि वो आरिज़ जो हुआ न मेरा
फिर ये अनवर भी किसी का नहीं होने वाला
... अनवर क़ुरैशी

©dilkibaatwithamit मैं किसी का, कोई मेरा नहीं होने वाला
क्योंकि ग़ुस्सा मेरा ठंडा नहीं होने वाला

जब मेरे साथ तू हर रोज़ बुरा करता है
फिर तेरे साथ भी अच्छा नही

F M POETRY

#मेरे सीने में मेरा दिल है मगर..

read more
White कैसे होता है दो दिलों का मिलन..
सारा मसला बस ऐतबार का है..

मेरे सीने में मेरा दिल है मगर..
आशियाना तुम्हारे प्यार का है..


यूसुफ़ आर खान..

©F M POETRY #मेरे सीने में मेरा दिल है मगर..

ranjit Kumar rathour

रिश्ता तेरा मेरा

read more
बेटा तू आता है 
जब भी ढेर सारी खुशियाँ लाता है 
और जब जाता 
तो सबको रुला जाता है 








   लेकिन इस बार 
सब कुछ ठीक नहीं था 
हम चाह कर भी 
तुम्हारे साथ वक्त नहीं गुजार पाए 
दादा बीमार है 
दुआ वो जल्द ठीक हो जाये 
और हम सब साथ 
फिर से हसें खेले और मुस्कुराये

©ranjit Kumar rathour रिश्ता तेरा मेरा

Sunil Hasda

2 दिन का जिंदगी है यार #sad_quotes

read more
2 दिन के जिंदगी है यार प्रेम से रहो  2 दिन की जिंदगी है यार प्रेम से रहो आज है कल नहीं रहेंगे आज है कल नहीं आज तो  लड़ाई मत करो

©Sunil Hasda 2 दिन का जिंदगी है यार #sad_quotes

Internet Jockey

#Sad_Status यार वैसा नहीं ऐसा ही होना चाहिए इंतजार में जितना नहीं जैसा होना चाहिए

read more
White यार वैसा नहीं ऐसा ही होना चाहिए
इंतजार में जितना नहीं जैसा होना चाहिए

©Internet Jockey #Sad_Status यार वैसा नहीं ऐसा ही होना चाहिए
इंतजार में जितना नहीं जैसा होना चाहिए

Radhe Radhe

मेरा कान्हा

read more
White मेरे बनवाली तुझसे अथाह प्रित है
बतलाऊ कैसे 
तुमने मुख दिया बोलने को 
पर शब्द नहीं दिए अनंत 
प्रेम को समझने का 
जय श्री राधे

©Radhe Radhe मेरा कान्हा

F M POETRY

#ग़र मेरा कोई..

read more
White मैं भी बेखौफ़ बेखतर होता..
फिर मुझे भी न कोई डर होता..

हर सफर मेरे साथ में होता..
ग़र मेरा कोई हमसफ़र होता..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #ग़र मेरा कोई..

vish..

# खयालों में बस नही मेरा

read more
खयालों में बस नही है मेरा
बस तुम्हारे खयालों में खोई रहती हूँ
जानती हूँ अब तुम्हारे पास वक़्त नहीं है
फिर भी उस वक़्त को ढूंढती हूँ
क्या ये शिकायत मुझे ही है या सभी को
इसका जवाब ढूँढतीं हूँ
ये जो वक़्त का फ़ासला आया है हमारे बीच
मैं उसकी ख़ता ढुँढती हूँ
कामयाबी आपको हर लम्हा मिले
ये दुआ करतीं हूँ
बस आपके कुछ लम्हों में खुद को ढूँढती हूँ
प्यार में जो सज़ा मिली है हमे
मैं उस गुनाह को ढूँढती हूँ


जिंद़गी

©vish # खयालों में बस नही मेरा

TARUN KUMAR VIMAL

#Book मेरा #जीवन अभी और #उलझेगा, क्यूकी मै इसे #सुलझाने वाला नहीं हूँ. #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal love #complicated_writer quaot

read more
Unsplash मेरा जीवन अभी और उलझेगा,
क्यूकी मै इसे सुलझाने वाला नहीं हूँ.

©TARUN KUMAR VIMAL #Book मेरा #जीवन अभी और #उलझेगा,
क्यूकी मै इसे #सुलझाने वाला नहीं हूँ.
#tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal #love #complicated_writer 
#quaot
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile