Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुझमे तू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुझमे तू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझमे तू.

    LatestPopularVideo

@mit Vermn

तुझे ये भी पता है तू मेरा अतीत ही नहीं मेरा वजूद भी है... जिस कदर तुझमे हूँ शामिल उस कदर मुझमे तू मौजूद भी है!!! .

read more
तुझे ये भी पता है तू मेरा अतीत ही नहीं मेरा वजूद भी है... 
जिस कदर तुझमे हूँ शामिल उस कदर मुझमे तू मौजूद भी है!!! 
              ..........
           @mitvermn तुझे ये भी पता है तू मेरा अतीत ही नहीं मेरा वजूद भी है... जिस कदर तुझमे हूँ शामिल उस कदर मुझमे तू मौजूद भी है!!! .

Atif Mast

रहेगी न कोई भी शिकायत किसी को किसी से जो तुझमे मैं और मुझमे तू नज़र आने लगेगा #atifmast #yqbaba #quoteoftheday #yqlove #yqdidi #yqbhaijan yo #yourquote

read more
तू चाहे जैसा,मुझे वैसे बना दे
मुझे मेरे जैसा, बस तू चाहिए रहेगी न कोई भी शिकायत किसी को किसी से
जो तुझमे मैं और मुझमे तू नज़र आने लगेगा
#atifmast #yqbaba #quoteoftheday #yqlove #yqdidi #yqbhaijan #yo

theABHAYSINGH_BIPIN

बड़ी खूबसूरत मेरी प्यास हो तुम मेरी अधूरी मोहब्बत की आस हो तुम कैसे कह दूं कि मुझमे तू नही है मेरी मोहब्बत ,मेरा प्यार हो तुम

read more
बड़ी खूबसूरत मेरी प्यास हो तुम 
मेरी अधूरी मोहब्बत की आस हो तुम 
कैसे कह दूं कि मुझमे तू नही है 
मेरी मोहब्बत ,मेरा प्यार हो तुम 



                                                 abhay_bipin बड़ी खूबसूरत मेरी प्यास हो तुम 
मेरी अधूरी मोहब्बत की आस हो तुम 
कैसे कह दूं कि मुझमे तू नही है 
मेरी मोहब्बत ,मेरा प्यार हो तुम

theABHAYSINGH_BIPIN

बड़ी खूबसूरत मेरी प्यास हो तुम मेरी अधूरी मोहब्बत की आस हो तुम कैसे कह दूं कि मुझमे तू नही है मेरी मोहब्बत ,मेरा प्यार हो तुम

read more
बड़ी खूबसूरत मेरी प्यास हो तुम 

मेरी अधूरी मोहब्बत की आस हो तुम 

कैसे कह दूं कि मुझमे तू नही है 

मेरी मोहब्बत ,मेरा प्यार हो तुम ।। बड़ी खूबसूरत मेरी प्यास हो तुम 
मेरी अधूरी मोहब्बत की आस हो तुम 
कैसे कह दूं कि मुझमे तू नही है 
मेरी मोहब्बत ,मेरा प्यार हो तुम

sheetal pandya मेरे शब्द

nojotohindipoemfilingpyaarnojotomusicnojotocomedy चंद्रमा की चांदनी तो है, पर वो पुनम की रात नही है. तुम्हें कहना बहुत कुछ है, पर सबक

read more
चंद्रमा की चांदनी तो है,
पर वो पुनम की रात नही है.
तुम्हें कहना बहुत कुछ है,
पर सबकुछ कहने की बात नही है.
तुम समझते सब कुछ हो,
पर कहोगे कभी कुछ नही.
इस कविता मे तेरा ही रुप है,
पर इस काव्य में ही तु है.
हमेशा मुझमे तू ही तू रहेगा,
पर शायद तुझ मे कहीं मे???? #nojotohindi#poem#filing#pyaar#nojotomusic#nojotocomedy

चंद्रमा की चांदनी तो है,
पर वो पुनम की रात नही है.
तुम्हें कहना बहुत कुछ है,
पर सबक

JALAJ KUMAR RATHOUR

मैं जिस्म सा, तू रूह सी, मैं एक का, तू कई की, तुझे जरूरत बदलाव की, मुझे जरूरत,बिन तेरे,आग की, तू वजह खुशियाँ की, मैं वजह आँसुओं की, साथ #शायरी #जलज

read more
मैं जिस्म सा, तू रूह सी, 
मैं एक का, तू कई की,
तुझे जरूरत बदलाव की, 
मुझे जरूरत,बिन तेरे,आग की, 
तू वजह खुशियाँ की, 
मैं वजह आँसुओं की,
साथ तेरे, मैं बेशकीमती 
साथ तेरे,मुझमें खुशबू इत्र सी,
तू कारण मेरे मोक्ष की, 
तेरे होने से,मेरे लक्ष्य सभी,
बिन तेरे मैं, जैसे पानी बिन नदी, 
बिन तेरे मै, जैसे सालों बिन सदी, 
तू वजह मेरे नाम की, 
तू वजह मेरे कलाम
मिले जो मुझमे तू खुशी खुशी, 
हो शुरु एक नई जिंदगी
... #जलज
#कई- बहुत से लोगो की मैं जिस्म सा, तू रूह सी, 
मैं एक का, तू कई की,
तुझे जरूरत बदलाव की, 
मुझे जरूरत,बिन तेरे,आग की, 
तू वजह खुशियाँ की, 
मैं वजह आँसुओं की,
साथ

रजनीश "स्वच्छंद"

हे प्रिये।। तेरे गजरे का फूल प्रिये, मत जाना मुझको भूल प्रिये। ढाई आखर प्रेम का पढ़ ले, क्यूँ जाती तू स्कूल प्रिये। #Poetry #Life #Love #kavita #hindikavita #hindipoetry

read more
हे प्रिये।।

तेरे गजरे का फूल प्रिये, 
मत जाना मुझको भूल प्रिये।

ढाई आखर प्रेम का पढ़ ले,
क्यूँ जाती तू स्कूल प्रिये।

काला अक्षर किस काम का तेरे,
हो प्यार में तू मशगूल प्रिये।

मैं पानी, तू चीनी बन जा,
आकर मुझमे तू घुल प्रिये।

में न्यूटन का बनूँ एनर्जी,
तू बन जा यूनिट जूल प्रिये।

प्यार का इंजन तू बन जा,
मैं बन जाऊं तेरा टूल प्रिये।

नज़र किसी की उठे कभी तो,
दे दूंगा उसको हूल प्रिये।

तू लगती है माधुरी मेरी,
मुझको बना मकबूल प्रिये।

मेरी बांहों का बना के झूला,
आ तू इसमें झूल प्रिये।

मां बापू भेजूं जो बोले,
है अच्छा अपना कूल प्रिये।

भाव न खा जल्दी आजा,
लाइफ रहेगी कूल प्रिये।

©रजनीश "स्वछंद" हे प्रिये।।

तेरे गजरे का फूल प्रिये, 
मत जाना मुझको भूल प्रिये।

ढाई आखर प्रेम का पढ़ ले,
क्यूँ जाती तू स्कूल प्रिये।

Motivational writer

बता दू सबकुछ तुझे कि मै अब मैं नहीं हूँ..।। मेरी हर साँस है तुझमे तेरी हर साँस में मैं हूँ..।। जिंदगी जी रहा हूँ मैं जिंदा तेरे लिए ही ह #poem #प्यार #lovetaj #शंकरदास

read more
बता दू सबकुछ तुझे
कि मै अब मैं नहीं हूँ..।।

मेरी हर साँस है तुझमे
तेरी हर  साँस  में मैं हूँ..।।

जिंदगी जी रहा हूँ मैं
जिंदा तेरे लिए ही हूँ..।।

अगर पानी है तू तो मैं
मीन बनकर तुझमे  हूँ..।।

अगर हवा है  तू तो  मैं
शीत सा तेरे साथ चलूं..।।

अगर सरिता  है तू  तो  मैं
धारा बनकर तेरे साथ बहूं..।।

अगर सूरज है तू  तो  मैं
सवेरा बन उजाला  करूं..।।

अगर  चाँद  है  तू  तो  मैं
चाँदनी सी रोशनी बिखरूं..।।

अगर काली घटा है तू तो मैं
वर्षा बनकर रिमझिम बरसुं..।।

अगर सरगम है तू तो मैं
संगीत  बन  बजता  रहूं..।। 

मेरी साँसो 🗣️में है तू
तेरे दिल 🫀 में हूँ  मैं 
तेरे  धड़कन 🧠 बन  
यूं  ही  धड़कता  रहूँ..।।

दो जिस्म एक जान हैं हम
मुझमे तू और तुझमे मैं  हूँ..।।

सबकुछ कह दिया तुझसे मैनें,
अब तू ही बता और क्या कहूँ..।।

©शंकर दास बता दू सबकुछ तुझे
कि मै अब मैं नहीं हूँ..।।

मेरी हर साँस है तुझमे
तेरी हर  साँस  में मैं हूँ..।।

जिंदगी जी रहा हूँ मैं
जिंदा तेरे लिए ही ह

Shubhankar Dubey

बहुत दिन हुए मेरी नज़रों को मिले बंद मेरा महखाना देखो अब कब खुले चाहते हुए भी मैंने उसको नज़रअंदाज न कर पाया आँख जब भी खुले तेरा चेहरा मिले #yqbaba #Collab #yqdidi #yqhindi #शुभांकर #अंदाज_ए_अल्फ़ाज़

read more
बहुत दिन हुए मेरी नज़रों को मिले
बंद मेरा महखाना देखो अब कब खुले

और जुल्म भी कितने ज़माने ने दिए
तेरी खातिर मुख़्तलिफ़ ज़ुल्म भी सहे

मैं गुलाब होकर भी तेरे सर न चढ़ सका
तू बिना तीर के मेरे कलेजे के पार मिले

इश्क़ की एक अधूरी दास्तां क्या कहूं
दोनों मिल तो गए फिर भी न मिले बहुत दिन हुए मेरी नज़रों को मिले
बंद मेरा महखाना देखो अब कब खुले

चाहते हुए भी मैंने उसको नज़रअंदाज न कर पाया
आँख जब भी खुले  तेरा चेहरा मिले

Raja Ajay JI

तू मुझमे कहीं बाकी है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile