Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बयां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बयां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बयां.

    LatestPopularVideo

prashant farrukhabadi

बयां बा बयांबा तुम तो मेरी जां मागते #Flower

read more
बयांबा बयांबा तुम तो मेरी जां मागते ।
इस रूठे ज़माने से न जाने तुम क्या मागते।

ख्याबो का इक मन्दिर बसाया था हमने।
तुम तो उसमे बसी मूरत को मागते।

आहिस्ता आहिस्ता अब बढ़ाने लगे थे पग।
न जाने क्यों लोग बुजुर्गों की लाठी मागते।

खुद की तलाश में निकला बेवजह गर से। 
अब तो पड़ोसी भी मेरा पता मागते ।

कुदरत के कहर का जिम्मा हमारे ऊपर।
जब आयी मुसीबत तो आक्सीजन मागते।

हम ही तो हैं जिसे तुम प्राण देवता कहते।
ए हतियाज के लिए क्यों मेरी सांसे मागते।

©prashant बयां बा  बयांबा तुम तो मेरी जां मागते
#Flower

BIKASH SINGH

बयां होता नही जो महसूस होता है
 ये गम भी सिने मे कितना महफूज़ होता है |

©BIKASH SINGH #alone#बयां_होता_नही....

एक इबादत

बयां_हो_सके_प्यार_अल्फाजो़_में_वो_प्यार_मैं_नही_करता_लाडली🤗🤗😘😘

read more
"दिल की ही नही मेरे जिस्म ,रूह ,सांस की भी तलाशी ले लेना "जान" तुम
तुम्हारे सिवा मुझमें अब मैं भी नही रहता "
-💞जान तुम💞✍️ #बयां_हो_सके_प्यार_अल्फाजो़_में_वो_प्यार_मैं_नही_करता_लाडली🤗🤗😘😘

Sandhya Rani Das

कितना मुश्किल है यहाँ बयान करना आपने जज़्बाते,,
सारे जिंदगी ददॆ सह लेते हैं 
पर आपने दिल की बात दूसरों के सामने नहीं रख पाते ।। #yourfeelings #कोराकाग़ज़ #yqdidi #कितना_मुश्किल_है #बयां_ऐ_इश्क़ #दिल_की_बात #कैसेकहदूँमैं

Sandhya Rani Das

कितना मुश्किल है यहाँ बयान करना आपने जज़्बाते,,
सारे जिंदगी ददॆ सह लेते हैं 
पर आपने दिल की बात दूसरों के सामने नहीं रख पाते ।। #yourfeelings #कोराकाग़ज़ #yqdidi #कितना_मुश्किल_है #बयां_ऐ_इश्क़ #दिल_की_बात #कैसेकहदूँमैं

Archana Chaudhary"Abhimaan"

#बयां

read more
कभी कभी हर शक्श को 
समझना आसान नहीं होता।
इतना सरल तो ये जहां नही होता।
पल में आता है गुस्सा, पल में शीतल हो मन।
कहां जाहिर करे ख़्याल वो मुकाम नही आता।
कुछ खुशी कुछ गम पनपता है अंदर।
किसके पास किसीको परखने 
का पैमाना नही होता।
कोई महसूस कर संवेदनाओं को
कोई सुन समझ कर
तो कोई कान का कच्चा होकर
अपनाता हर रिश्ता और वजूद।
होते अपने नाम के सभी लेकिन
सबको अपनाना नही आता।
ना गुस्सा जाहिर कर पाते है
ना शुक्राना शब्दो को पिरोकर
अपनी बात समझाना नही आता। #बयां

gopal soni

बयां #शायरी

read more
उसकी ख़ामोशी  ने सब बयां कर दिया  कमब्खत इज़हार करने से पहले ही उसकी....
खामोशी और आँखों ने सब बयां कर दिया.... बयां

Ankush Patidar

#बयां

read more
 #बयां

Archana Chaudhary"Abhimaan"

M.K Meet

बयां....

read more
@ बयां उसकी करते हैं,
                     जो मुहताज-ए-बयां हो
अरे,उसकी बयां क्या करे हम
                     जो खुद ही में बयां हो !!

!! पगली कही की !!
meet ✍️ बयां....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile