Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उठाना पड़ा बाजीराव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उठाना पड़ा बाजीराव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उठाना पड़ा बाजीराव.

Stories related to उठाना पड़ा बाजीराव

theABHAYSINGH_BIPIN

#villagelife अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

read more
Village Life अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर,
बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है।
जहाँ सुकून की मिट्टी से गंध उठती है,
और सपनों का आकाश साफ़ है।

ढूंढ रहा है हर कोई शहर में बसेरा,
पर वहाँ भी ज़िंदगी कहाँ आज़ाद है।
शोर में खो जाती है पहचान अपनी,
बस भीड़ में रह जाता एक फरियाद है।

लौट आओ अपनों के बीच, अभी वक्त है,
ज़िंदगी छोटी है, किसे सरोकार है।
रिश्तों की गरमाहट को महसूस कर लो,
फिर न कह सकेगा दिल, ये जो अंगार है।

शहर के शोर में सब कुछ खो जाता है,
पर दिल सुकून तो अपनों में ही पाता है।
थोड़ा ठहरो, जरा संभालो इन पलकों को,
क्योंकि यादें ही अंत में हमारा संसार हैंl

©theABHAYSINGH_BIPIN #villagelife 
अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

theABHAYSINGH_BIPIN

#coldwinter कोहरे से ठिठुर गया है सूरज दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त। छाई है काली घटा सी धुंध, धरती ढकी बर्फ की चादर में। हाथ-पैर अब जमने लगे

read more
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे हैं,
सर्दी ने रोका हर काम।
हिम्मत भी थरथर कांप उठी,
लिपटे हम गर्म चादर में।

उठकर मुंह धुलना भी दुश्वार है,
किसने बर्फ डाल दी पानी में?
कौन है जो यूं कहर ढा रहा,
पूरे गांव को कैद किया है घर में?

राह अंधेरी, जमी हुई है,
थोड़ी उम्मीद बची है मन में।
चलता हूं बस सहारे इसके,
जो दिख रहा टॉर्च की रोशनी में।

शिथिल पड़े हैं मेरे जज्बात,
आलस ने ले लिया गिरफ्त में।
यह कैसा दिन, एक पल न सुहा,
सिकुड़ा पड़ा हूं एक चादर में।

हर कदम जैसे थम सा रहा,
जीवन को ढो रहा धुंध में।
क्या कभी सूरज की रौशनी लौटेगी,
या मैं यूं ही खो जाऊं रजाई में?

©theABHAYSINGH_BIPIN #coldwinter 
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे

Matangi Upadhyay( चिंका )

प्रेम से हार हुई तो कठोर होना ही पड़ा 🤔 #matangiupadhyay #thought Broken💔Heart

read more
किसी को प्रेम समझाते समझाते
 खुद कब नासमझ घोषित हो गए
 पता भी नहीं चला, 
इसलिए किसी को अत्यधिक प्रेम तो करो
 परन्तु प्रेम समझाओ नहीं, 
प्रेमियों ने जब जब ये पहल की, 
तब तब वो हारते गए, 
कभी प्रेमी से तो कभी प्रेम से, 
और धीरे धीरे कठोर बनते गए..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्रेम से हार हुई तो कठोर होना ही पड़ा 🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #thought #Broken💔Heart

बेजुबान शायर shivkumar

बिल्कुल, यह जीवन की एक सच्चाई है । हम अक्सर किसी नए काम या एक नए चुनौती के लिए तैयार नहीं होते, लेकिन जब हम उसे करना शुरू करते हैं,

read more
जिवन् एक्

©बेजुबान शायर shivkumar बिल्कुल, यह #जीवन  की एक #सच्चाई  है ।
हम अक्सर किसी नए काम या 

एक नए #चुनौती  के लिए तैयार नहीं होते, 
लेकिन जब हम उसे करना शुरू करते हैं,

I͓̽n͓̽n͓̽o͓̽c͓̽e͓̽n͓̽t͓̽ b͓̽e͓̽w͓̽a͓̽f͓̽a͓̽

आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को जो मुझसे तेरा दिल पड़ा ना गया

read more
आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को
जो मुझसे 
तेरा दिल
पड़ा ना गया

©+-InNocEnT BeWafa-+ आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को
जो मुझसे 
तेरा दिल
पड़ा ना गया

Anjali Singhal

"यादें हैं थकी हुईं और एहसास पड़ा निढाल है, टूट रहा मुझमें कुछ आज दिल उदास है। साँसों का बिखरना लाज़िमी और दर्द का रुकना मुहाल है, दिल के इ

read more

IG @kavi_neetesh

भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* “सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा क

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile