Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खाखी वर्दी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खाखी वर्दी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खाखी वर्दी.

Stories related to खाखी वर्दी

    LatestPopularVideo

CA Vinit Jaluka

#corona #lockdown #Life #Poetry #nojotohindi #Hindi #Quotes #Quote #India शीर्षक- हमने देखा।। क्रिकेट के 20-20 का खेल नहीं, पर सा

read more
शीर्षक- हमने देखा।।

क्रिकेट के 20-20 का खेल नहीं,
पर साल 20-20 का खेल हमने देखा,
इंसानो को कैद घरो में,
और पशुओं को आज़ाद घूमते हमने देखा,
रेलो को बेजान पड़े,
और हवाई अड्डो को वीरान हमने देखा,
शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन,
और बाज़ारो को सुनसान हमने देखा,
ताला मंदिर-मस्जिद में,
और अस्पतालों में खुदा को सबकी रक्षा करते हमने देखा,
शिक्षा के केंद्रों में सन्नाटा पसरे,
और बिना परिक्षा बच्चो को पास होते हमने देखा,
चेहरे पे मास्क, हाथो में सैनिटाइजर,
और सबको आपस में सामाजिक दुरी बनाते हमने देखा,
सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करते,
और एकदूसरे में प्यार बाटते हमने देखा,
लोगो को अपने अंदर छुपी कला दिखाते,
और पूरे परिवार को एकसाथ वक़्त बिताते हमने देखा,
अमीरो को दान करते,
और गरीबो को भूख से बेहाल हमने देखा,
प्रदूषण के अकड़ को टूटते,
और प्रकृति को फिरसे खिलखिलाते हमने देखा,
बड़े बड़े देशो को बेबस,
और अपने देश को डटकर इस संकट से लड़ते हमने देखा,
सभी राजनेतिक दलों को मिलकर काम करते,
और खाखी वर्दी वालों को अपना बलिदान करते हमने देखा,

अंत में ख़ुशी तो बस इस बात की है,

अब तक के इन् 60 दिनों के कठिन संघर्ष में,
फिरसे अपना पहले वाला हिंदुस्तान हमने देखा।।

-विनीत जालुका(Soch) #corona #lockdown #Life #Poetry #Nojoto #nojotohindi #Hindi #Quotes #Quote #India 

शीर्षक- हमने देखा।।

क्रिकेट के 20-20 का खेल नहीं,
पर सा

Subhasish Pradhan

सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर सोने तक सोने से लेकर सूरज उगने तक ये जो भी घटना दुर्घटना यहाँ घटता रहता है वो सब प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से #yqbaba #yqdidi #समाज #सोच #kp

read more
मैं समाज हूँ ! सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर सोने तक
सोने से लेकर सूरज उगने तक
ये जो भी घटना दुर्घटना
यहाँ घटता रहता है
वो सब प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से

music r.d Ranva Dilip

खाखी वरदी

read more
हमारे जिस्म पर लगी खाकी वर्दी पूरी दुनिया की दौलत सें ज़्यादा मायने रखती हैं।
                              - music r.d
                         ( Ranva Dilip ) खाखी वरदी

Rahul Tirole (radhe)

"इतनी भी सस्ती नही होती , वर्दी 
एक -एक धागे की कीमत जानता है फ़ौजी " #वर्दी

Radha Chandel

सरहद में फर्ज निभाना है।
वर्दी का कर्ज चुकाना है।

मा तेरी आवाज़  जो सुनते ।
आंसू रुक ना पाते है।

पापा कहते है मेरा शेर है तू।
ये सुन कर चुप हो जाते है।

कन्धे में टंगी बंदूक देख कर।
बचपन याद आ जाता है।

दिल करता है घर जा कर।
दादी को गले लगाने का।

बाबा की साइकिल में बैठ कर।
फिर से वहीं सुकून पाने का।

माना कि मै फौजी।
पर घर मुझे भी याद आता है।

पर आंखो की नमी छुपाना है।
मुझे वर्दी का फर्ज निभाना है.......

©Radha Chandel #वर्दी

Radha Chandel

Binova Sharma

वर्दी #Memes

read more

jk

वर्दी #विचार

read more
खाखी वर्धी की कीमत तो उसको ही पता है
की जिसने ए वर्धी पहनी होती हैं। वर्दी

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#ए वर्दी

read more
वो कहतें हैं ना कि मुल्ला की दौड़ सिर्फ मस्जिद तक है।
वैसे ही मेरी हर सोंच सिर्फ़ और सिर्फ़ तूझ तक ही है।
ए वर्दी! #ए वर्दी

Anshina Tiwari

खाकी वर्दी #Memes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile