Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वरणस त रंच इंटरसट एक्सप्रेस रनंग स्टेटस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वरणस त रंच इंटरसट एक्सप्रेस रनंग स्टेटस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वरणस त रंच इंटरसट एक्सप्रेस रनंग स्टेटस.

Stories related to वरणस त रंच इंटरसट एक्सप्रेस रनंग स्टेटस

    LatestPopularVideo

Ranchpoetry711

Artist Raj Saini

लाइफ एक्सप्रेस #Life_experience

read more
दिल...ए हालात कोई पूछता नही,
सब यही कहते हैं?
 कि तेरी सूरत बदल गई ।
राज सैनी लाइफ एक्सप्रेस

Dr. Bhagwan Sahay Meena

मनोरंजन एक्सप्रेस #मीम

read more

Anand Kumar ' Shaad '.

जुमला एक्सप्रेस

read more
बहुत हुई महंगाई की मार,
अबकी बार मोदी सरकार,
बहुत हुआ बलात्कार,
अबकी बार मोदी सरकार,
कुछ याद भी है,
यह जुमला किसका था यार ? जुमला एक्सप्रेस

Sokhar

लाइव एक्सप्रेस #Life

read more

Radhe Chandan jha

एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश #विचार

read more

Jeetu Chodhary

#romanticmusic जीतू एक्सप्रेस #शायरी

read more

Jagdish

#फ़िल्म

read more

shubham hirode

read more
इश्क मोहब्बत प्यार की बातें तुम्हें करनी नहीं है। 
तो क्या? ये इश्क है या फिर कुछ भी नहीं है।

इश्क-ए-समंदर की गहराइयों में डूब कर चाहने लगा हूं। तुझको को जानती हो क्या? 
तू कभी मेरे इश्क के समंदर में उतरी है क्या?

 मेरी उम्र कुछ ऐसी है प्यार में हो जाए नादानियां कुछ वैसी है 
कमबख्त ना कि कोई नादानियां संभल कर रखा है अपने वैशे को। 

तुझको तो ना अब करनी है नादानी 
ना शादी के बाद करनी है महा नादानियां।

 क्या कहु तेरे ऐसे रवविये को गंभीर वक्त पर भी कहां है तूने न जाने कैसे अल्फाज को
टूट चुका था दिल से गिर रहे थे आंसू मर रहा था घुट घुट कर
 फिर भी ना कहा तूने वह सच ऐसा क्या मिला तुझको?
 झूठे अल्फाजों सी दस्तानों  से नीचे गिराया है तुमने अपने ही आपको। 

तेरा झूठ कोई चतुराई या उमन्दा बात की कोई कहानी नहीं है।
 तू गिर रही थी मेरी नजरों में तुझको ये पता ही नहीं हैं।

वो जो चाहता था तुझको टूट कर 
वो तो कब का मर चुका है जाने जा। 
वो जो हुआ करता था उसके अंदर 
अब वो ही मैं हूं सुना तो होगा ही। 
मेरे कमीनापन के बारे में उसकी जुबान से
याद नहीं कोई बात नहीं
अब तुम भी हमको याद नहीं।
 
जोर न दो दिमाग की नसों पर तुमने ही कहा हैं
छोड़ दो मुझको। तो सुनो तेरा हुकुम सर आंखों पर। त

shashwat ayush

#कविता

read more
कर्मों से ही फल पाते हम हैं
यही यहाँ बस नियति हैं।

कर्म परायणता से पदच्युत 
होने पर दुर्गति हैं।

प्रांजल लोकतंत्र के अर्थों का
आलम यहाँ पर ये हैं।

सता दुःशासन बनी हुई हैं 
और लोकतंत्र द्रौपदी हैं।

-शाश्वत आयुष

©shashwat ayush त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile