Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिठा दिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिठा दिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिठा दिया.

    PopularLatestVideo

sumit parmar

आज तै थारी भाभी नै जमा तोड़ बिठा दिया मैं बोल्या रै बैरण के समझै सै तू अपणे आप नै न्यु बोल्यी – ‘तेरे बालकां की माँ’ #nojotophoto #कॉमेडी

read more
 आज तै थारी भाभी नै जमा तोड़ बिठा दिया
मैं बोल्या रै बैरण के समझै सै तू अपणे आप नै
न्यु बोल्यी – ‘तेरे बालकां की माँ’

Pram Shanker Sharma

मेरी ज़िन्दगी को एक तमाशा बना दिया उसने, भरी महफिल में तनहा बिठा दिया उसने, ऐसी क्या थी नफरत उसको मेरे मासूम दिल से, खुशिया चुरा कर गम थमा दि

read more
💔काश कोई अपना संभाल ले मुझको💔

बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह।
😪😪 मेरी ज़िन्दगी को एक तमाशा बना दिया उसने,
भरी महफिल में तनहा बिठा दिया उसने,
ऐसी क्या थी नफरत उसको मेरे मासूम दिल से,
खुशिया चुरा कर गम थमा दि

jai shankar pandit

किस तरह से शुक्रिया कहें आपको जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे बिखरे शब्द #विचार

read more
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया
नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे
बिखरे शब्दों को कविता बना दिया!!!

©jaishankar pandit किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया
नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे
बिखरे शब्द

Divyanshu Pathak

1282 ई. में उसे अपने पिता के 32 बर्ष का शासन पूर्ण होते ही राजगद्दी पर बिठा दिया गया। गद्दी पर बैठते ही उस महत्वकांक्षी युवा राजा ने 10 बर्ष #yqdidi #yqhindi #पाठकपुराण #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1 #हम्मीरदेव_चौहान_रणथंभौर

read more
सिंघ सवन सत्पुरुष वचन कदली फलै इकबार!
तिरिया-तेल    हम्मीर-हठ  चढ़ै  न  दूजीबार।

जैसे शेरनी एक ही बच्चे को जन्म देती है,सत्पुरुष के द्वारा दिया गया वचन अटल होता है।जैसे केले के पौधे पर भी एक ही बार फल आता है और स्त्री को जीवन में एक ही बार तेल चढ़ता है उसी प्रकार हम्मीर द्वारा दिया गया वचन कभी नहीं बदलता।

17 युद्ध में से 16 युद्ध जीतने वाला एक शानदार रणथंभौर का चौहान वंशी राजा हम्मीर देव। 1282 ई. में उसे अपने पिता के 32 बर्ष का शासन पूर्ण होते ही राजगद्दी पर बिठा दिया गया। गद्दी पर बैठते ही उस महत्वकांक्षी युवा राजा ने 10 बर्ष

#CTK -Funny 0r Die

written by हिमांशु 【CTK】 बुरहान वानी की तरह शरजील को भी उसी लड़की ने फ़ोन पर फँसा कर पटना से जहानाबाद के काको गाँव बुला कर दिल्ली पुलिस के डं

read more
बुरहान वानी की तरह शरजील को भी उसी लड़की ने
फ़ोन पर फँसा कर पटना से जहानाबाद के काको गाँव बुलाकर
दिल्ली पुलिस के डंडे पर बिठा दिया, जिससे वह शादी करना चाहता था. 

इससे दो बातें साफ़ होती हैं

1) एक यह कि
 "क्रांतिकारियों" को ज़्यादा इश्क़बाज़ी में नहीं पड़ना चाहिए
वरना 'राँझणा' की ज़ोया हर बार शादी के झाँसे से जसजीत को 
अपने घर बुलाती है और ऐन वक़्त पर कुत्ता बना कर कुटवा देती है.

2) दूसरी यह कि
"लड़की से शादी कर के घर बसाने का इरादा हो,
तो सबसे पहले क्रांति की किताब के पन्ने फाड़कर
उन पर चुपचाप पकौड़े खा लेने चाहिए".
😄 written by हिमांशु 【#CTK】
बुरहान वानी की तरह शरजील को भी उसी लड़की ने फ़ोन पर फँसा कर पटना से जहानाबाद के काको गाँव बुला कर दिल्ली पुलिस के डं

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक -2 भाग-"क" पर थाल में सिर्फ मीठा ही मीठा । मुझे मीठा बिल्कुल पसंद नही ओर सब मुझे मीठा खिलाने लगे। मन ने कहा , ये कह #bolteshabddimika

read more
"विवाह की रस्में"
अंक -2 भाग-"क"

 पर थाल में सिर्फ मीठा ही मीठा । 
मुझे मीठा बिल्कुल पसंद नही ओर सब मुझे मीठा खिलाने लगे।
मन ने कहा , ये कहां आ गयी मैं ,
अब तो लग रहा था कि उल्टी हो जायेगी।
कहां मैं अपनी मर्जी का खाने वाली, यहां 
किसी को बोल भी नही पा रही कि मुझे मीठा नही खाना;
ओर मुझे वो पल याद आ गए जब अपनी सहेलियों के साथ 
बिताए पानी-पताशी ओर चाट के दिन याद आ रही थे।
 सब एक फूलों से सजे कमरे में मुझे लेके गए , 
ओर वहाँ बिठा दिया मैने कमरे को बंद कर कुछ पल
 अकेले चेन की साँस ली।
 इतने में दरवाजा बजता हैं, खोलती हूं तो सामने नकुल थे।
 ये क्या हो रहा हैं मुझे बहुत घबराहट हो रही थी।
 इतने मैं नकुल ने मेरे सामने कुछ रखा पर 
ये किसी उपहार जैसा नही था।
नकुल ने बोला ये आपके लिए है।
मैने खोलके देखा तो उसमें समोसे थे।
मेरा मन गदगद हो गया जैसे मुझे यही चाहिए थे, 
मैं तो जल्दी से खाना चाहती थी पर सामने नकुल 
को देखकर थोड़ा सब्र कर लिया। "विवाह की रस्में"
अंक -2 भाग-"क"

 पर थाल में सिर्फ मीठा ही मीठा । 
मुझे मीठा बिल्कुल पसंद नही ओर सब मुझे मीठा खिलाने लगे।
मन ने कहा , ये कह

Amit Mishra

हम अक्सर सोचते हैं की पिताजी या दादाजी बूढ़े हो गए है या उनके विचार पुराने हो गये हैं और धीरे धीरे उनसे सलाह मशविरा लेना बंद कर देते हैं और उ #experience #yqbaba #old #yqdidi #yqhindi #pita #maun

read more
वो पेड़ बूढ़ा सही पर तेरी बगिया की शान है
आँधियों में खड़े कैसे रहना है उसे सब भान है
तू आज एक अलग पौधा बन कर खड़ा तो है
पर तू बीज उसी का है उसी से तेरी पहचान है हम अक्सर सोचते हैं की पिताजी या दादाजी बूढ़े हो गए है या उनके विचार पुराने हो गये हैं और धीरे धीरे उनसे सलाह मशविरा लेना बंद कर देते हैं और उ

Asha Giri

सुबह से काम करते-करते रानी थक गयी थी। दोपहर होने को आई पर अब भी काम खत्म नहीं हुआ। पसीने से तरबतर होकर चिढ़ गयी थी। कभी-कभी काम इतना ज्यादा #yqbaba #yqdidi

read more
"Strainer" 
जिंदगी की परेशानियों को कम करने वाला।। सुबह से काम करते-करते रानी थक गयी थी। दोपहर होने को आई पर अब भी काम खत्म नहीं हुआ। पसीने से तरबतर होकर चिढ़ गयी थी। कभी-कभी काम इतना ज्यादा

Sudha Tripathi

#nanhikaliनेत्रा ने कहा "मैम पिछले साल हम लोग घूमने गए थे, सारे फैमिलीमेंबर हमारा रिजर्वेशन पहले से था लेकिन लगभग 200 किलोमीटर ट्रेन चेंज कर #ज़िन्दगी

read more
भाग-2 कैप्शन में अवश्य पढ़ें

©Sudha Tripathi #nanhikaliनेत्रा ने कहा "मैम पिछले साल हम लोग घूमने गए थे, सारे फैमिलीमेंबर हमारा रिजर्वेशन पहले से था लेकिन लगभग 200 किलोमीटर ट्रेन चेंज कर

Divyanshu Pathak

भावार्थ- कवि तुलसीदास महाराज कहते है कि संसार के कण कण में हर एक मन में प्रभु वसते है ! इसलिए सभी से उत्साह पूर्वक प्रेम भाव से मिलिए ! जान

read more
तुलसी इस संसार में सबसे मिलिए धाय !
ना जाने किसके भेष में नारायण मिल जाय !! भावार्थ-
कवि तुलसीदास महाराज कहते है कि
संसार के कण कण में
हर एक मन में प्रभु वसते है ! 
इसलिए सभी से उत्साह पूर्वक प्रेम भाव से मिलिए !
जान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile