Find the Latest Status about नारी के लिये कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नारी के लिये कविता.
ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी.
!! कहते हैं कभी-कभी इतना भाग लेते हैं., एक शख़्स के पीछे कि पैर से ज्यादा दिल थक जाता है..!! ©ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी. एक शाख्स के लिये..🫶🏻 💎🦋 #EmotionalPoetry
एक शाख्स के लिये..🫶🏻 💎🦋 #EmotionalPoetry
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी तकाजा उम्रों का है दिलो में गहराई लाइये आकर्षक दो दिनों का है बाजार प्यार का ना गर्माइये फूल गुलदस्ते प्रपोज खूब करो मगर अश्लीलता फैलाकर दोष चरित्र को मत लगाइये प्रेम समर्पण माँगता है जीवन साथी चुनकर फूल खिलाइये बहकावे के सब यार है यहाँ अपनाने का होश तो जगाइये प्यार को दिखावे के लिये नही निभाने के लिये गले लगाइये प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #lung_cancer निभाने के लिये गले लगाइये
#lung_cancer निभाने के लिये गले लगाइये
read moreRam Prakash
White हर पहेली बूझ ली है नारी शक्ति पूज ली है ©Ram Prakash #love_shayari नारी
#love_shayari नारी
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी परिवार की परवरिश को नारी नकारने लगी है नैनो परिवार में सिमट कर भी कामकाज को खुद नॉकरानी बताने लगी है नर से बराबरी की दुआई देकर आबरू घरो की जाने लगी है समर्पण त्याग की देवी थी वो हर बात पर ऐठ कर अशांति क्लेश का माहौल बनाकर जंग का मैदान परिवार को बनाने लगी है खुद की सन्तति को पालने में गुलामी की जंजीर में जकड़ी बताने लगी है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #women_equality_day परिवार के परवरिश को नारी नकारने लगी है
#women_equality_day परिवार के परवरिश को नारी नकारने लगी है
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White नारी.. एक अभिव्यक्ति.. 🧖♂️जब अपने चरणों के स्पर्श से अमंगल को भी मंगल कर जाते हो.. तब तुम ही मंगलाचरण बन जाते हो.. 🧖♂️जब अपने रूप सौंदर्य के गर्व से मुक्त, सहज सरल हो जाते हो . तब तुम ही तो इस सृष्टि की सुंदरता का आधार कहलाते हो... 🧖♂️जब अपने समक्ष आते ही किसी मलिन हृदय को भी निर्मल कर जाते हो.. तब तुम ही तो भुवनेश्वरी कल्याणी बन जाते हो..!! 🧖♂️जब अपने समक्ष किसी दरिद्र हृदय को धनवान बना जाते हो.. तब तुम धन सम्पदा की देवी लक्ष्मी कहलाते हो.. !! 🧖♂️जब अपने समक्ष पाकर किसी निराधम को भी सद्मार्ग दिखा जाते हो .. तब तुम ही तो सरस्वती शारदा कहलाते हो..!! 🧖♂️जब अपने हृदय में प्रेम वात्सल्य ममता क्षमा और करुणा का दीप जलाते हो.. तब तुम ही तो सूर्य चंद्र की आभा कहलाते हो.. 🧖♂️ जब धीरज धर्म त्याग जैसे अलंकारों से सज संवर जाते हो तब तुम ही तो ईश्वर की परम् मनोहर कृति पावन नार कहाते हो.. 🧖♂️जब अपने नारी देह की उलाहना से मुक्त ईश्वर के विधान पर पूर्ण आस्था रख जाते हो.. तब तुम ही तो निराकार ब्रम्ह का साकार स्वरूप कहलाते हो.. ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #नारी
Ramji Tiwari
Nature Quotes दोहा छंद काले कजरारे नयन,लूटें मन का चैन। मिसरी से मीठे लगें, गोरी तेरे बैन।। शोभित कुंडल कान में,गल में साजे हार। सुन्दर नासा कीर सी,भौंह कमानीदार।। गोरे-गोरे गाल हैं,सेब की तरह लाल। कुंतल काले हैं घने, हिरनी जैसी चाल।। मदिरा के प्याले अधर, गोरे-गोरे हाथ। साड़ी सुन्दर है बदन,तिलक नीलमणि माथ।। पायल पहने पाँव में,कंगन सोहे हाथ। गल में पहने नौलखा,टिकुली साजे माथ।। सर पर ओढ़े चूनरी,कमर करधनी डाल। हिरनी सी चलती मटक, मनमोहक है चाल।। फुर्सत में रब ने गढ़ा, सुन्दर रूप अनूप। मोहित हो जाता जगत,देख नारि का रुप।। सुन्दर नारी रुप का, दीवाना संसार। सुन्दर नारी देखकर, उपजे मन में प्यार।। प्रेमी काया का हुआ, सारा सकल समाज। नारी तेरे रुप ने, लूट लिया जग आज।। गोरी तेरे प्रेम में,पागल सारे लोग। दीवाने सब हो गए,पाल प्रेम का रोग।। स्वरचित रचना- राम जी तिवारी"राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #beatyQuotes #दोहे #श्रृंगाररस #नारी #कविता
beatyQuotes दोहे श्रृंगाररस नारी कविता
read morepriyanka pilibanga
❤️❤️ केसरी पत्रिका में प्रकाशित रचना ❤️❤️ ©Priyanka pilibanga हिंदुस्तान की नारी
हिंदुस्तान की नारी
read morepriyanka pilibanga
Unsplash नारी तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। तू इस बात पर नाज़ कर, तुझसे ही चलता यह संसार है। विनम्रता, धैर्य सब तेरे अंदर है, क्रोध करे, तो भी प्यार है। तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। तू धीरज बंधाएं तो, हर परिस्थिति में हम तैयार है। बात अपनी हर मनवाती है, ना तेरे पास कोई हथियार है। तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। मेरे घर की रौनक है, तुझसे से ही मेरा परिवार है। तू जो साथ दे, तो हर चीज का आविष्कार है। तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। ©Priyanka Poetry नारी
नारी
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी खून में सने हाथ ,कत्ल सरेआम हो रहे है भड़कते दंगे बलबे चुनौती सबको दे रहे है पीड़ित है उनसे जन जन जहर समाज को दे रहे है मगर एक बूंद मच्छर किया पीले उससे रोकथाम के लिये विज्ञापनों में चर्चे हो रहे है कटघरे में मुझे खड़ा कर मिटाने के लिये कई प्रबन्ध हो रहे है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #chill मिटाने के लिये कई प्रबन्ध हो रहे है
#chill मिटाने के लिये कई प्रबन्ध हो रहे है
read moreNilam Agarwalla
White देखें हमने दुनिया वाले,देखी है दुनिया दारी। है पुरुष की कामयाबी में, स्त्री की भी हिस्सेदारी। श्रेय इसका उसे देना है,मांग समय की है भारी, जीवन गाड़ी चले सही से, करनी होगी तैयारी।। -निलम ©Nilam Agarwalla #नारी