Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया.

Stories related to विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया

    LatestPopularVideo

विवेक गंगवार

#मौहब्बतें.....
हेल्लो"
"हाँ, क्या हुआ, फोन क्यों नहीं उठा रही थी"
"यार लगता नहीं घर वाले मानेंगें"
"तुमने बात की?"
"हाँ, लेकिन कोई भी राज़ी नहीं है, बस वही पुरानी बात, लड़का ठाकुर होता तो उन्हें एक पैसे की दिक्कत न होती"
"फिर तुमने क्या कहा"
"क्या कहती..हर बार की तरह हार मान कर फोन कर रही हूँ तुम्हें"
"अरे परेशान मत हो, सब ठीक हो जायेगा"
"यार तुम मेरी बात मान क्यूँ नहीं लेते, चलो भाग जाते हैं न, मैं तुम्हारे साथ खुश रह लूँगी"
"फिर वही बात, भागना ही होता तो अब तक रुकता क्या"
"यार तुमने मेरे लिए क्या कुछ नहीं किया, मुझे पाने के लिए तुमने सबसे बैर कर लिया और फिर भी ये हाल है। मैं सब देख सकती हूँ लेकिन तुम्हे हारा हुआ नहीं देख सकती।"
"अगर ऐसा है तो सुनो, तुम्हें तुम्हारे घर से भगाकर ले गया, तो वो मेरी हार है। जीत मैं तभी गया था जब तुमने मेरा हाथ थामा था ये कहकर कि ये साथ अब आखिरी साँसों के साथ ही छूटेगा। ये परेशानियां, दुविधाएँ, बाधाएं ये सब तो महज़ एक घटनाक्रम है, जो हमारे बंधन को और मज़बूत कर रहा है।"
"लेकिन..."
"नहीं पहले बात पूरी करने दो। ये बात सही है कि मैं ब्रह्मण हूँ और तुम ठाकुर , लेकिन अगर मैं ब्रह्मणभी होता तब भी तो गोत्र का नाटक आड़े आ जाता, है कि नहीं? इसलिए बात को समझने की कोशिश करो बात यहाँ हिन्दू या ब्राह्मण या एक गोत्र का होने की नहीं है, बात यहाँ दिमाग जड़ी उस फांस का है जो हमेशा कमज़ोर लोगों को गलत कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती है। लेकिन मैं और तुम कमज़ोर नहीं हैं। हम दोनों मिलकर इसका सामना करेंगे उस दिन तक जब तक साथ न रहने लगें। जब तक सुबह एक दूसरे के चेहरा देखे बगैर न हो, जब तक मुझे बिना बोले चाय और तुम्हे बिना कहे साड़ियां न मिलने लगे, तब तक!"
"भक पागल"
" हाँ सच बोल रहा मैं..और यार अभी हम दोनों की उम्र ही कितनी हुई है, अभी तो बहुत टाइम है। हाँ तुम ज़रा बूढ़ी लगने लगी हो, पर मैं काम चला लूँगा 😂 "
"अच्छा ऐसा!! अब फोन करना "
"अच्छा सॉरी, मोमोज़ खाओगी? "
"मक्खन न मारो काम है मुझे, रात में फोन करती हूँ"
"अच्छा ठीक है बाय"
"बाय, टेक केयर"

#विवेक_गंगवार_युवराज

©Thakur Vivek Gangwar #विवेक_की_बातें #विवेकपूर्ण #विवेकशून्यता #विवेककेविचार 
#standAlone

Parasram Arora

प्रतिक्रिया #कविता

read more

Aditya Kumar Bharti

वैष्नवी ठाकुर जी के लिए उनके चित्रों को देखकर।

ये चेहरा छुपाकर दिखाते हो या दिखाकर छुपाते हो।
कमाल है सामना नहीं करते और सामने भी आते हो।।

गुस्ताख़ी माफ,दिल है एकदम साफ़।

आदित्य कुमार भारती #response #प्रतिक्रिया

Shaheed Saifi

प्रतिक्रिया ✔️ #nojotophoto

read more
 प्रतिक्रिया ✔️

"Vibharshi" Ranjesh Singh

मानवीय प्रतिक्रिया

read more
हर‌ बदलाव का आंकलन करता हूं 
कौन कब बदला है उसकी भी‌ खबर रखता हूं 
वैसे तो चेहरे ‌सब मासुम लगते हैं 
इसलिए सबके इरादों पे नज़र रखता हूं 
रसायन शास्त्र के विपरीत, 
यहां लोगों के समीकरण कभी भी बदल सकते है 
इसलिए किसी को‌ अपना बनाने से पहले 
थोड़ी ‌सी‌ सब्र रखता हूं #NojotoQuote मानवीय प्रतिक्रिया

Anjali Jain

मैंने देखा कि
लोग अपनी गलती पर प्रतिक्रिया नही चाहते!
.....औऱ अगर  कोई प्रतिक्रिया कर दे 
तो बहुत बुरा मान जाते हैं!
ऐसा क्यों ????

©अंजलि जैन #प्रतिक्रिया#०५.१०.२०

#raindrops

Adarsh Shrivastava

आपकी प्रतिक्रिया चाहिए

read more
Tears and Smile  अभिलाषाये सुप्त हो गई चीख उठा है व्यथित मन मेरा
नैन जलद बन उमड़ उठा है चहुं दिसि छा गया अंधेरा
लिए कलंकित वसन देह पे थामे दामन मांग के तेरा
ईश्वर से यह प्रश्न पूछता कब आएगा सुलभ सवेरा
- अनुराग श्रीवास्तव आपकी प्रतिक्रिया चाहिए

Aditya Kumar Bharti

#प्रतिक्रिया GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI

read more
आदरणीय गौतम गोसाई जी की प्रतिक्रिया स्वरूप।

मैं तुझे रोक नहीं सकता पर तू जा ये भी नहीं कहूंगा।
कौन तेरे दिल में रहेगा ये पता नहीं पर मेरा ये दावा है कि मैं तेरे दिल में रहूंगा।।

आदित्य कुमार भारती #प्रतिक्रिया  GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI

Bharat Bhushan pathak

अतुकांत कविता

मैं !
द्रुपद पुत्री
द्रौपदी ,
नहीं।
सहूँगी जो,
तेरे लांछन
तुमने क्या है
सोचा,चुप रहूँगी,
कुछ तुमसे 
कहूँगी नहीं।
सुन!ये दुशासन तू
मैं कल भी न अबला थी
न आज भी मैं अबला हूँ।
हाँ कल बंधी थी ,
इसलिए बंदी थी
आज मुक्त हूँ,उन्मुक्त हूँ
  मैं लांछन नहीं,
आज प्रतिशोध लूँगी।
 मैं याज्ञसैनी नहीं!
 हाँ केशव मेरे भ्राता हैं।
 हे दुशासन,सुन ले तू!
मैं कोमला नहीं,
आज ज्वाला हूँ।
ठोकर सहने वाली,
शिला न समझ!
मैं पिघला हुआ लावा हूँ।
कितनों को मैंने निगला है,
जो शीश झुकाए पाला है।
आज द्युत नहीं होगा,
 रण ही केवल होगा आज।
सोच नहीं,ले वार कर तू।
सियारीन नहीं मैं,
सिंहनी हूँ
हरदम मैंने दबोचा है।
अरे नराधम!
क्या तुझमें पुरुषार्थ नहीं,
लांछन से जो काम चलाता है।

©Bharat Bhushan pathak #प्रतिक्रिया #द्रोपदी #आत्मविवेचन #प्रतिशोध

Rajendrakumar Shelke

प्रतिक्रिया जरुर कळवा #wetogether

read more
*********************
"नाच रे मोरा"या बालगीताचे मूळ कवी ग.दि. माडगूळकर यांची माफी मागुन....🙏
*********************
🌹*नाच रे मना ....!*🌹
💫💫💫💫💫💫💫

नाच रे मना,प्रेमाच्या दारात,
नाच रे मना नाच..💃

हृदयाची तार जुळली रे,
पोराला पोरगी पटली रे..
आहे तू मनात, ये जरा प्रेमात
दिवाणी होऊन नाच..
नाच रे मना,प्रेमाच्या दारात
नाच रे मना नाच...💃

 काळा काळा रंग मला पावला ग,
मनातल्या देव्हारी भरला ग,
पडता प्रेमात, जाई मी कोमात,
रंगाचा मला ग काच,
नाच रे मना, प्रेमाच्या दारात,
नाच रे मना नाच....💃

तुझ्या साठी मी पोपट ग,
मिठूमिठू करीत फिरतो ग...
तुझ्याच प्रेमात, हाय मी जोमात,
मनाला तुझी रे आच...
नाच रे मना,प्रेमाच्या दारात,
नाच रे मना नाच....💃

प्रेमात पोरगी फसली ग,
अशी कशी मनात बसली ग..
सांग माझ्या कानी,तुच ओरडुनी,
रडत खेळत नाच...
नाच रे मना,प्रेमाच्या दारात,
नाच रे मना नाच....💃
♠️♥️♠️♥️♠️♥️♠️
✍️ राजेंद्रकुमार शेळके.
  --नारायणगाव, पुणे.

©Rajendrakumar Shelke प्रतिक्रिया जरुर कळवा

#wetogether
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile