Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best द्रोपदी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best द्रोपदी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो,

  • 18 Followers
  • 65 Stories
    PopularLatestVideo

sanatani boy

भगवान का नाम कृष्ण है न की कृष्णा। कृष्णा द्रौपदी का नाम है।। #द्रोपदी #जय_श्री_कृष्ण #Knowledge

read more
mute video

AJAY NAYAK

#द्रोपदी आज भी लूट रही है ! #नारी #द्रोपदी द्रोपदी आज भी लूट रही है ! वही मिट्टी, वही राज भवन है, वही राज भवन में बैठे लोग हैं। उन्ही इंसानी लोगों के बीच, द्रोपदी आज भी लूट रही है !

read more
mute video

Insprational Qoute

द्रोपद दुलारी द्रोपदी ********************* चिर-कुमारी द्रोपदी द्रुपद दुलारी, यज्ञ से जन्मी याज्ञसेनी कहलाई, पंच कन्याओं में से वो ही एक है, वही सुंदरता की मूरत है बताई, धन धन्यता से ये नार भरपूर है, मान से हो दीन आज मजबूर है, #कृष्ण #महाभारत #सभ्य #चीरहरण #yourquotedidi #कृष्णमेरे #Nishakamwal

read more
द्रोपद दुलारी द्रोपदी
*********************
चिर-कुमारी द्रोपदी द्रुपद दुलारी,
यज्ञ से जन्मी याज्ञसेनी कहलाई,
पंच कन्याओं में से वो ही एक है,
वही  सुंदरता की मूरत है बताई।




सम्पूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़े। द्रोपद दुलारी द्रोपदी
*********************
चिर-कुमारी द्रोपदी द्रुपद दुलारी,
यज्ञ से जन्मी याज्ञसेनी कहलाई,
पंच कन्याओं में से वो ही एक है,
वही  सुंदरता की मूरत है बताई,
धन धन्यता से ये नार भरपूर है,
मान से हो दीन आज मजबूर है,

Sunil itawadiya

पाप को अब धोना चाहिए बैठ के न यूँ ही रोना चाहिए लूट रही आज कई द्रौपती एक और महाभारत होना चाहिए साड़ी उतरी थी तब केवल पर क्या क्या न उतर गया सिंहासन डोल गए थे कितने #Rape #बेटी #YourQuoteAndMine #बहन #द्रोपदी #अनकहे_अल्फ़ाज़

read more
महाभारत होना चाहिए
रेड द कैप्शन
🥺🥺
👇👇 पाप को अब धोना चाहिए
बैठ के न यूँ  ही  रोना चाहिए
लूट रही  आज कई द्रौपती
एक और महाभारत होना चाहिए

साड़ी उतरी थी तब केवल 
पर क्या क्या न उतर गया
सिंहासन डोल गए थे कितने

Varsha Sharma

ना चाहते हुए भी आज, संदेह होता है मुझे कान्हा, तेरे अस्तिव पर, क्या वाकई तू कभी यहां था भी.... इसी भारत में तू जन्मा है पढ़ने को तो हमें यही मिलता है कान्हा सुना है,की कण -कण में भी तू यहां बसता है क्या ये तेरी वही भूमि है, जहां हमें तेरे अस्तिव का, आज कुछ न पता है हमें तो सिर्फ तेरी भूमि के, इन गिरोह बलात्कारों का ही पता है #gangrape #rapeinindia #yqbaba #kanha #yqdidi #द्रोपदी #soulfulshunya #द्रोपदी_चीर_हरन

read more
संदेह होता है आज कान्हा तुझ पर भी...

क्या वाकई कभी तूने द्रोपदी को, चीर हरण से बचाया था
क्या कभी तूने महिला की इज्ज़त बचाने हेतु, शस्त्र भी उठाया था
आज हर दिन कितनी ही द्रोपदियों का चीर हरण यहां किया जाता है
टोली में दरिंदो द्वारा नारियों को वस्त्रहीन कर दिया जाता है
कितने हैं कौरव यहां, लेकिन पांडव कोई न दिखता है
कितने हैं राक्षस यहां, लेकिन कृष्ण कोई न दिखता है

कान्हा ! क्या सिर्फ एक द्रोपदी को बचाना ही तेरा फर्ज था
या कहूं मैं, की तुझ पर उसका कोई कर्ज था
जीवन तूने हमें दिया, जिंदगी तूने हमें दी,
तो नारियों के सम्मान को बचाना भी तो तेरा ही फर्ज़ था
अगर चला ही गया इस दुनिया से तू, तो भूला देंगे हम तुझे भी अब
बस इतना बता दे तू कि किसने किया तुझसे आखिरी अर्ज था
क्या बाकियों को बचाने का कुछ नहीं तेरा फर्ज़ था
क्या तुझ पर सिर्फ उस द्रोपदी का ही कोई कर्ज था, 
उस द्रोपदी का ही कोई कर्ज था.....— % & ना चाहते हुए भी आज, संदेह होता है मुझे कान्हा, तेरे अस्तिव पर, क्या वाकई तू कभी यहां था भी....
इसी भारत में तू जन्मा है पढ़ने को तो हमें यही मिलता है 
कान्हा सुना है,की कण -कण में भी तू यहां बसता है 
क्या ये तेरी वही भूमि है, जहां हमें तेरे अस्तिव का, आज कुछ न पता है
हमें तो सिर्फ तेरी भूमि के, इन गिरोह बलात्कारों का ही पता है

#gangrape 
#rapeinindia

Jiyalal Meena ( Official )

mute video

shubham chaturvedi vidrohi

mute video

Dhanush TL

गुरुर नही है मुझमे ।।
पर जिद्द्दी कमाल हु

©Dhanush TL #र्दद #ग्रामीण #ह्रदय #द्रोपदी

Bharat Bhushan pathak

mute video

Bharat Bhushan pathak

अतुकांत कविता

मैं !
द्रुपद पुत्री
द्रौपदी ,
नहीं।
सहूँगी जो,
तेरे लांछन
तुमने क्या है
सोचा,चुप रहूँगी,
कुछ तुमसे 
कहूँगी नहीं।
सुन!ये दुशासन तू
मैं कल भी न अबला थी
न आज भी मैं अबला हूँ।
हाँ कल बंधी थी ,
इसलिए बंदी थी
आज मुक्त हूँ,उन्मुक्त हूँ
  मैं लांछन नहीं,
आज प्रतिशोध लूँगी।
 मैं याज्ञसैनी नहीं!
 हाँ केशव मेरे भ्राता हैं।
 हे दुशासन,सुन ले तू!
मैं कोमला नहीं,
आज ज्वाला हूँ।
ठोकर सहने वाली,
शिला न समझ!
मैं पिघला हुआ लावा हूँ।
कितनों को मैंने निगला है,
जो शीश झुकाए पाला है।
आज द्युत नहीं होगा,
 रण ही केवल होगा आज।
सोच नहीं,ले वार कर तू।
सियारीन नहीं मैं,
सिंहनी हूँ
हरदम मैंने दबोचा है।
अरे नराधम!
क्या तुझमें पुरुषार्थ नहीं,
लांछन से जो काम चलाता है।

©Bharat Bhushan pathak #प्रतिक्रिया #द्रोपदी #आत्मविवेचन #प्रतिशोध
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile