Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीपक गौड़ गिरफ्तार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीपक गौड़ गिरफ्तार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीपक गौड़ गिरफ्तार.

    LatestPopularVideo

Ranjana pramod sairaha

गौड़ सारंग

read more

shyam jaiswal

राकेश कुमार गौड़ #nojotophoto

read more
 राकेश कुमार गौड़

saket gaur

साकेत गौड़ अयोध्या #कविता

read more

Anjali R Gupta

गिरफ्तार

read more
गुस्ताखियाँ हो गयी इस्क के मौसमे  बहार में 
हम गिरफ्तार हो गए कुछ इस कदर तेरे प्यार में 
नजरबन्द हो गए जस्ने महफिल के बाजार में 
रिहा भी न हो सके तेरी यादों के केद खाने से
और अश्क आखों से बह गए जुर्माने मे गिरफ्तार

आशुतोष गौङ

'मकबूलियत' •आशुतोष गौड़ ✍️ #शायरी

read more

Abhi Oli

ज़हर बन जाती हैं यादें कभी-कभी, ये उसने कहा मुझसे,
जिसमे जिजीविषा बड़ी ही प्रबल थी।
मृगतृष्णा सी थी मोहब्बत उसके लिए,
खूबसूरत लेकिन महज़ एक छल थी।।
टूटी थी,बिखरी थी,संभली भी अपने ही जज़्बातों से,
डरती थी मोहब्बत से,शायद हारी थी खुद के हालातों से।।
सोच रहें हैं हम,अब अपने और उसके डर को फरार कर दिया जाए,
छोटी सी ज़िन्दगी है,मोहब्बत मे उसकी,खुद को गिरफ्तार कर दिया जाए।।


छोटी छोटी बातों मे खुशियां ढूंढ लेती वो,
टुकड़ा- टुकड़ा बटोर ज़िन्दगी को उसने जोड़ा है।
बहुत खूबसूरत है वो, बिल्कुल 'सांझ' की तरह,
रात की तन्हाई ने न जाने कितनी बार उसे तोड़ा है।।
जानती है और समझती भी है वो दर्द मेरा,
शायद उसे भी मोहब्बत कर किसी ने छोड़ा है।
भाग रहे है जज़्बात उनकी तरफ,तो खुद का जीना फिर दुश्वार कर दिया जाए,
छोटी सी ज़िन्दगी है,मोहब्बत मे उसकी खुद को गिरफ्तार कर दिया जाए।।


काश आज़मा ले वो  चाहत मेरी,आज़मा ले वो इबादत मेरी,
लड़ जाऊं ज़माने से उसके खातिर,आज़मा ले वो बगावत मेरी।।
फिलहाल तो जल रही है अग्नि विरह की,जल रहा है मेरा मन,
जल रहा उसके लिए हृदय मेरा,जल रहा है मेरा तन।
आघात करती है आँखें उसकी,घायल करता है उसका बदन,
दूर रहने की करी नाकाम कोशिशें,पर हर बार उसकी तरफ ही बढ़ रहे कदम।।
सोच रहे हैं ,धीमी कर दें गति अपनी,या तेज़ रफ़्तार को कर दिया जाए,
छोटी सी ज़िन्दगी है,मोहब्बत मे उसकी खुद को गिरफ्तार कर दिया जाए।।
मोहब्बत मे उसकी खुद को गिरफ्तार कर दिया जाए।। #गिरफ्तार #मोहब्बत

Khud_Se_Khamoshi

मुझे गिरफ्तार होने दे उसके साथ रहने के लिए, 

फिर नहीं कहूंगा मेरी जमानत करवा.

~Ankit Sandhya Dhulekar #गिरफ्तार #जमानत

आशुतोष गौङ

तरन्नुम..! > ~आशुतोष गौड़ ✍️ @ashu_creative_writer #कविता

read more

Krishna

कृष्ना गौड़ की न्यू कॉमेडी

read more

Samir Jaha

#ईश्क में गिरफ्तार......

read more
ना मिलाया कर हमसे
यू नजरे बार बार
कही हम दोनों इश्क़ में गिरफ्तार ना हो जाये #ईश्क में गिरफ्तार......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile