Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मौलिक कर्तव्य कितने है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मौलिक कर्तव्य कितने है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मौलिक कर्तव्य कितने है.

    PopularLatestVideo

Ek villain

# मौलिक कर्तव्य के प्रति भी रहे अग्रज #RepublicDay #Society

read more
एक लोकतंत्र देश का आत्मा उसके संविधान में निहित होता है देश की दशा और दिशा के निर्धारण में महित भूमिका निभाने के साथ-साथ राष्ट्रीय में शक्ति तथा संशोधन का बंटवारा तथा सरकार संस्था और नागरिकों के अधिकार और कर्तव्यों पर यह स्वीकृत ऋण प्रस्तुत करता है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 में वर्णित मौलिक अधिकार जहां नागरिकों को सभी प्रकार के अधिकार देने के साथ साथ अन्याय के विरुद्ध साहित्य का वचन देते हैं वहीं अनुच्छेद 51 का में उल्लेखित मूल कर्तव्य नागरिक को देश समाज और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य का बोध भी करते हैं राष्ट्रीय की अवधारणा में मौलिक अधिकार और मौलिक करते हुए एक दूसरे के पूरक माने गए हैं इनमें प्रत्येक करके नहीं देखा जा सकता सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशासन पर 1976 में 42वां संशोधन के जरिए नागरिक कोई 11 मौलिक कर्तव्य की सूची किया गया था हालांकि मूल रूप से संविधान में मौलिक कर्तव्य का उल्लेख करते हुए संशोधन के तहत किया गया जिसमें अभिभावकों से 14 साल के बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कही गई है तथा उसके अलावा भारत की एकता व अखंडता और उसे सभी प्रकार के सामाजिक भेदभाव से दूर रखते हुए सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करते हुए कुछ प्रमुख मूल्य कर्तव्य है बेहतर नागरिक हम इन में से किसी एक करते हुए की भी निर्वाह में विफल होते हैं तो वह संविधान का अपमान माना जाता है

©Ek villain # मौलिक कर्तव्य के प्रति भी रहे अग्रज

#RepublicDay

Rockstar ji

कर्तव्य क्या है #Life_experience

read more
mute video

S K Sachin उर्फ sachit

मेरा मानना है

अपनी सुरक्षा के लिए बहन
भाई के हाथ पर रक्षा सुत्र नहीं बांधती है
भाई के रक्षा के लिए रक्षा सुत्र बांधती है
रक्षा सुत्र तात्पर्य रक्षा करने वाली सुत्र
जो भाई के हाथों पर होती है
क्योंकि.. 
हर बहन को पता है
उसके भाई को दुनिया से लडना है
भाई की सलामती ही हमारी सलामती है
भाई बहन एक रिश्ता है
और रिश्ता बंधन का मोहताज नहीं
मगर रिश्ते की हिफाजत करना
हमारा परम कर्तव्य है
बहन रक्षा सुत्र बांधकर अपना 
कर्तव्य पूरा करती है ! 
🙏

©S K Sachin #कर्तव्य #मेरा मानना है

#RakshaBandhan2021

Anjali Jain

#आजादी कर्तव्य है16.08.20 #independenceday2020

read more
आज़ादी  बस अधिकार नहीं,कर्तव्य भी है।
आज़ादी का मतलब, खुल कर जियें
पर ऐसे नहीं कि किसी की सांस रुक जाए।
आज़ादी का मतलब, खुल कर बोलें
पर ऐसे नहीं कि किसी का दिल ही टूट जाये।
आज़ादी की अहमियत तब समझ में आती है
जब जरा सी पाबंदी लगा दी जाती है।
कोरोना काल ने आज़ादी की कीमत जरुर
समझायी होगी।
...तो क्यों न हम अपने आप पर
अपनी ज़ुबान पर
अपने क्रिया-कलाप पर
स्वयं ही पाबंदी लगाएँ
और आजादी का सच्चा आनन्द उठाएं।।। #आजादी कर्तव्य है#16.08.20

#independenceday2020

Raju Bhosale

कितने का है #nojotophoto

read more
 कितने का है

Rahul Kumar film's

खिलाफ कितने है... #nojotophoto

read more
 खिलाफ कितने है...

kapil rawat

किसी का बुरा करने पर हमेशा रुक जाना ..

अपनी गलती होने पर झुक जाना..

जरुरत पड़ने पर किसी के काम आना...

यही तो है तुम्हारा असली कर्तव्य निभाना.. #कर्तव्य

Adv. saras shivanujaa

कर्तव्य #poem

read more
जरूरत नहीं है तुम्हे ,
किसी की याद में ,
आंसू बहाने की...
 अपने कर्तव्यों ,
 को याद करो बस,
फिर ना ये किसी की यादें ,
तुम्हे सताएगी और ना,
 ये आंखों के आंसू 
तुम्हे कमजोर बना पाएंगे....(सरस.k) कर्तव्य

Kalpana Srivastava

आज हर कोई व्यसनों का शिकार बन चुका है,
और दोष देते हैं संगत को .... कि 
संगत से गुण आत है और संगत से गुण जात है..
पर ये मत भूलो की कमल भी 
कीचड़ में ही खिलता है और अपने 
आस्तित्व को कभी मिटने नहीं देता..
इसलिए तुम अपनी बुरी लतों को ठीकरा 
फैशन और संगत के नाम पर मत फोड़ों....
फैशन के नाम पर अपने संस्कारों की 
बली मत चढ़ाओ....
अपने आस्तित्व की रक्षा करना
 तुम्हारा तुम्हारे प्रति प्रथम कर्तव्य है।
जिसका निर्वाह तुम्हें खुद के 
फायदे के लिए करना है ना कि 
दूसरों के लिए....

©kalpana srivastava #कर्तव्य

Tara Chandra

बस,
 इतनी सी बात थी...

वो नाराज़ थे..

हमने मनाया नहीं...

©Tara Chandra Kandpal #कर्तव्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile