Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुखियारी दुल्हन बिरहा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुखियारी दुल्हन बिरहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुखियारी दुल्हन बिरहा.

Stories related to दुखियारी दुल्हन बिरहा

    LatestPopularVideo

Mihir Choudhary

बिरहा

read more
तुमने तो हँस के पूछा था  बोलो न कितना प्रेम है 

बोलो कैसे मैं बतलाता
बोलो ना कैसे समझता 

जब अहसास समंदर होता है 
तो शब्द नही फिर मिलते हैं 

उन बेहिसाब से चाहत को कैसे कैसे मैं  बतलाता 
बोलो न कैसे  दिखलाता बोलो न कैसे  समझता 

 तब भी हिसाब का कच्चा था
अब भी हिसाब का कच्चा हूँ

 जो था वो ना मेरे बस का था
अब तो जो हालात हुए उनसे तो मैं अब बेबस हूं

अब अंदर -अंदर सब जलता है
लावा जैसा सा कुछ पलता है

धीमे धीमे  कुछ रिसता है
कुछ टूट-टूट के पीसता है

नस-नस मैं जैसे कुछ खौलता है
धड़कन बिजली सा दौड़ता  है

अब बेहिसाब ये यादे है 
बस बेहिसाब ये चाहत है 

बोलो क्या वो प्रेम ही था 
बोलो न क्या ये प्रेम ही है

मिहिर... बिरहा

Ramgopal Singh

एक बेचारी दुखियारी। #कविता #5LinePoetry

read more
#5LinePoetry 

©Ramgopal Singh एक बेचारी दुखियारी।

Abhishek

#अकेली दुखियारी माँ की पीड़ा # #Poetry

read more

Anuj Ray

#बिरहा की रातें

read more
" बिरहा की रातें"

न धुंआ न कहीं ,आग जला करती है,
बिरहा की रातें यूं ही ,खामोश जला करती हैं

जलता है बदन आग की लपटों में,दो बूंद 
की उम्मीद लिये, बेबसी हाथ मला करती है।

फागुन का महीना हो, या घनी सावनी रातें, 
पिया मिलन की आस में, यूं ही ख़ला करती हैं।

©Anuj Ray #बिरहा की रातें

राघव रमण

Mohini Maurya

बनके परछाई सुख में साथ चलेंगे
आये जो गम कभी तो बन कर दीया जल उठेंगे

जिंदगी के हर मोड़ पर 
 अपनी आखिरी सांस तक

हम साथ निभाएंगे

©Mohini Maurya #दुल्हन

Munisa Bagwan

हातो की मेंहदी सीखा रही हैं हमें
रिश्तों की अहमियत
कह रही हैं वो
ख़तम हुई अब बचपन कि
शरारत #दुल्हन

sargam

 #दुल्हन

sai mahapatra

दुल्हन

read more
आज भले इए जमाना हमसे रूठ गया है
आज भले तेरा साथ हमसे छूट गया है
पर तुम
इतना जान लो आज मगर

तुम तो आज भी बिन फेरे तुम मेरे हो
  और
बिन फेरे हम तेरे है

भले ना बजी हो हमारे सादी की शहनाई
भले ना हुई हो तुम्हारी हमारी सगाई

पर
इए बादा है आज तुमको हमारी
हम एक दिन तुमको लेके जायेगे बनाके दुल्हन हमारी दुल्हन

kabira galvi ( कबिरा गाल्वी )

दुल्हन।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile