Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्लेटफार्म का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्लेटफार्म का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्लेटफार्म का अर्थ.

    LatestPopularVideo

Ajit Kumar

प्लेटफार्म और परफॉर्मेंस का महत्व । #जानकारी

read more

Shubh_writes

सुना प्लेटफार्म

read more
" सुना प्लेटफार्म"

 ह्रदय की मर्मस्पर्शी आहट सुन लिखी 
 इन पँक्तियों आप चाहें तो  'नज्म' कह सकते है
सुकून की तलाश हर इंसान को हे
किसी को समन्दर की लहरों से
किसी को बहती हवाओ के झरोखों से
तो किसी को सुने प्लेटफार्म से
दरअसल
जब इंसान अपनी मंजिल की तलाश में 
आगे बढ़ने लगते है तो कही न कही 
उस तक पहुँचने और नही पहुँच पाने
 के बीच के पल को ' सुकून' समझ लेता है
कुछ इसी तरह का सुकून मिलता है
इस सुने प्लेटफार्म पर  ......

बड़ा सुकून मिलता है घर से दुर 
इस प्लेटफार्म पर बैठ सैकड़ो
अनजान यात्रियों को आते देख,
कोई घर से दूर जाने के गम में
खिड़की से ताकता है, तो कोई
कोई घर लौटने की खुशी में
डिब्बे के दरवाजो पर लटकता है
ऐसा लगता मानो हर कोई
अपने मन में किसी कहानी को लिए चल रहा है,
या जैसे कोई नई कहानी बुनने जा रहा है
या वो कहानी जो वो खुद जीना चाहता है 
या वो कहानी जो अभी -अभी जी कर आ रहा है
वजह कुछ भी ,कहानी कुछ भी हो
लेकिन हर इंसान में आपको 
एक कहानी नजर आती है बशर्ते
आपका नज़रिया जिजीविषा लिए हो
शायद यही मुझे हर इंसा में 
एक नई कहानी नजर आती है
और गाड़ी के साथ ही वहा से गुजर जाती है
और एक नई कहानी की तलाश में
बैठा रह जाता है ये 'सुना प्लेटफार्म'
.......✒Shubh_writes✒...... सुना प्लेटफार्म

RAVI KUMAR

#झुकने का अर्थ# #Motivational

read more

Rahul Shastri worldcitizens2121

सत्संग का अर्थ

read more
Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ

Insprational Qoute

आज है sunday यानि chit chat डे
****************************
हर दिन की तरह आज भी एक बेहतरीन दिन की शुरुआत हुई,
सुबह सुबह आँखे खोली तो नजरें मोबाइल पर गई,
Profound writer की तरफ से एक नयाब और अजीज तोहफे की प्राप्ति हुई,
पल भर में मानो मेरी झोली खुशियों से भर गई,
सच आपका अनमोल तोहफा पाकर मैं निहाल हो गई,
मैं ईश्वर से कामना करूँगी कि Profound writer प्लेटफार्म अटल बुलंदियों को छू जाये,
पहचान एक लेखक/लेखिका की प्रतिभाशक्ति उनकी कलम को नया नाम दे,
 और वो सभी मिलकर Profound writer का नाम रोशन कर जाए,
हे! ईश्वर वो वक़्त बहुत जल्दी ही बेहतरीन उपलब्धियों के साथ आये,
हर किसी की जुबान पर Profound writer की कुशलता का नाम छा जाए,
इस परिवार के सदस्यों की कड़ी दिन ब दिन बढ़ जाये,
हम सब मिलकर Profound writer फैमिली की दिन दोगुनी रात चौगुनी की दुआ कर जाए,
चलिये आज इतवार के दिन रेस्ट day और chat day मनाये,
हर किसी को दोस्ती के साये में बांध जाये,
कुछ चटपटी बातो से सबको आज हम सब का दिल खुश कर जाए,
किसी का धैर्य और साहस मिलकर सब बढ़ाये,
कोई न ख़फ़ा हो एक दुजे से तो मिलकर Profound writer के फैमिली का हिस्सा बन chat day पर खुशियां मनाएं।
मन तो चाहता लेखनी की तूलिका को रोकूँ ही ना पर अभी विराम देती हूँ,
बाकि अगले sunday के लिए भी तो कुछ बचाये,
चलिये आज हम चैट day मनाये।

 #profoundwriters #poetry #प्लेटफार्म #शायरी

DR. LAVKESH GANDHI

प्लेटफॉर्म
 
खुले आसमान के नीचे
प्लेटफार्म जहांँ मैं सोता हूंँ 
जहांँ नित्य लोग आते हैं
और फिर चले जाते हैं
यहांँ के लोग हैं अजनबी
साथ तो रहते हैं मगर
हैं एक दूसरे से अनजान 
इसे ही कहते हैं प्लेटफार्म 


  #प्लेटफार्म #
#yqbaba #yqdidi 
#yqquotes

जमील अंसारी कुडै़निया

श्लोक का अर्थ

read more

AP Juneja

शब्दों का अर्थ। #Poetry

read more

Jyotsna Mishra

#भक्ति का अर्थ.. #विचार

read more

Kuldeep Singh Deep

मां : का अर्थ

read more
"A"  Meaning of A
        अ का अर्थ : अवनी ,धरा,
        मरुधरा । जननी , मां, दुर्गा, 
     शक्तिस्वरूपा , शैल पुत्री कई 
     रुप है । संक्षेप में उर्वरा , भूमि है
     जिसे माँ कहते हैं।

©Kuldeep Singh Comrade मां : का अर्थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile