Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कविता.

    LatestPopularVideo

Ek villain

# अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा #jail #Society

read more
विधिक और सार्वजनिक प्रावधानों के बावजूद हाल के वर्षों में गेट फैलाने वाले व्यक्तित्व का प्रचार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है खासकर इंटरनेट मीडिया की भूमिका इस के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हम कोई विचार अभिव्यक्त नहीं कर सकते हैं राम मनोहर लोहिया बेनाम बिहार राज्य 1965 मामले में उच्च न्यायालय की कानून व्यवस्था व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा के उत्कृष्ट व्याख्या की है न्यायालय के अनुसार यह तीनों संकल्पना A3 मृत्यु का निर्माण करती है सबसे बड़ा कानून व्यवस्था का है जिसमें लोग व्यवस्था का दूसरा और उसके भीतर राज्य की सुरक्षा का तीसरा व्यक्ति है यदि और वैमनस्य का प्रचार हो तो लगभग तीनों ही प्रभावित होंगे हालांकि किसी व्यक्ति को फैलाने वाला व्यक्तित्व कहे जाने के पूर्व उसकी पहचान के कुछ आधारों को समझना आवश्यक है भारत के विविध आयोग ने 2017 में अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया आयोग के अनुसार कोई व्यक्ति आक्रमक और भावना से प्रेरित है ताकि आने वाले वक्त में रखा जाएगा इसी प्रकार यदि भारत की विधि आयोग 2017 में अपनी 267 भी रिपोर्ट में ऐसा कुछ आधारों का उल्लेख किया है आयोग के अनुसार कुछ बकता आजादी आक्रमण और चरम भावना से प्रेरित है तभी उसे झूठ फैलाने वाले व्यक्ति तक की श्रेणी में रखा जाएगा इसी प्रकार यदि ऐसा कोई व्यक्ति से हिंसा अभिप्रेरित हो तो उसे गिराने वाला वक्ता कहा जा सकता है

©Ek villain # अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा

#jail

Surya deep kushwaha

स्वतंत्रता दिवस पर कविता

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho अभिव्यक्ति कविता की पूर्ण होती है #nojotohindi

read more

UTKARSH DWIVEDI

स्वतंत्रता दिवस की पुकार ... श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता .... #IndependenceDay

read more

Ravi Shankar Kumar Akela

#Yaari भारतीय संविधान में स्वतंत्रता का अधिकार मूल अधिकारों में सम्मिलित है। इसकी 19, 20, 21 तथा 22 क्रमांक की धाराएँ नागरिकों को बोलने एवं #पौराणिककथा

read more

Kamal bhansali

आज की स्वतंत्रता

read more
"सब कुछ सुन कर अनसुनी कर दो 
सब कुछ देखकर अनदेखा कर दो 
अत्यचार और भ्र्ष्टाचार को देखकर 
पर कुछ न बोलो
क्योंकि जिस स्वतंत्रता के लिए हमने प्राण दीये 
वो स्वतंत्रता अब विधवा हो गई।"
(शायद ये यही सोच रहे है और हो सकता है 
अब यही हमारा स्वतंत्रता का माहौल हो रहा है) आज की स्वतंत्रता

DR. SANJU TRIPATHI

अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति की आजादी मिली है तो सबको तोल-मोल कर बोलना चाहिए।
अच्छे विचार हों या चाहे बुरे विचार हों, मर्यादा और मिठास से तोलना चाहिए।

मीठी वाणी सभी के मन को हर्षाती है,कड़ुवे बोल बोलकर,बुरा न बनना चाहिए।
विचारों की अभिव्यक्ति ही है इंसान के व्यक्तित्व का दर्पण, साफ रखना चाहिए।

सभी स्वतंत्र हैं अपनी अभिव्यक्ति के लिए कुछ बोलने से पहले समझ लेना चाहिए। 
मृदुभाषी बनने से ही प्रशंसा मिलती है, कर्कश वाणी बोल न जहर घोलना चाहिए।

शत्रुता मिटा सकती है अभिव्यक्ति, कटाक्ष छोड़, शालीन भाषा अपनानी चाहिए।
अभिव्यक्ति की आजादी गर मिली है तो बुराइयों के खिलाफ भी बोलना चाहिए।

मन में छुपे भावों को दर्द हो चाहे हो खुशी, खुले दिल से अभिव्यक्त कर देना चाहिए।
भावाभिव्यक्ति से दिल हल्का होता है कोई ना हो तो लेखन को मित्र बनाना चाहिए। #अभिव्यक्ति(कविता)
#क़लम_ए_ह़यात
#collabwithक़लम_ए_ह़यात
#जन्मदिन_Qeh

DR. LAVKESH GANDHI

maharanapratap # # स्वतंत्रता की मशाल #

read more

Prashant Mishra

"स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"

read more
अपने देश में,बस अपने लोगों की तब आबादी मिली
लाखों 'वीर' हुए शहीद, तब जाकर "आज़ादी" मिली

भारत माँ के सपूतों को  चलो शत्-शत् बार नमन करें
सौहार्द के रंगों को भरकर आभूषित अपना वतन करें

यह 'राष्ट्र' पल्लवित-पुष्पित हो,हरदम इसमें रानाई हो
आप सभी को 'आज़ादी' की लख-लख बार बधाई हो

--डॉ प्रशान्त मिश्रा


 "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

स्वतंत्रता की वेदी #RepublicDay #कविता

read more
स्वतंत्रता की वेदी पर शीश नवाने आये है
हम देशप्रेम में सबकुछ ही लुटाने आये है
अपने लहूं से धोएंगे,हम तो मां तेरे चरण
हम खून का कतरा-कतरा तुझे देने आये है

भारत कोई देश नही है,यह हमारी मां है
माँ के लिये सर्व न्योछावर करने आये है
स्वतंत्रता की वेदी पर शीश नवाने आये है
भारत माँ के लिये हद से गुजरने आये है

कोई भी हमे रोके ना,कोई हमे टोके ना,
हिंद के लिये जींद समर्पित करने आये है
यह भारत की माटी,सुख-दुख की साथी
इस माटी को अपना रब बनाने आये है

बुरी नजर से देखे क्या सोचकर भी देखे
शत्रु घर मे सर्जिकल स्ट्राइक करने आये है
हम फौजी सरहद से शत्रु मिटाने आये है
स्वतंत्रता की वेदी पर शीश नवाने आये है

देश मे आजकल नफरतों का जोर है,
सब नेता लगते जनता को बस चोर है,
इस माहौल में सही नेता ढूंढने आये है 
सही वोट से,सही सरकार चुनने आये है

हर शख्स मौलिक कर्तव्य से अनजान है
हम शिक्षक तम संस्कार मिटाने आये है
स्वतंत्रता की वेदी पर शीश नवाने आये है
बन वैज्ञानिक,देश विकसित करने आये है

यह कोरोना महामारी,क्या जिंदगी हमारी
चिकित्सक बनकर कोरोना हराने आये है
वेक्सीनेशन द्वारा कोरोना मिटाने आये है
हम सब देश को हिम भाल करने आये है

हम किसान है,उफरते भारत की शान है
देश आत्मनिर्भर करने का इरादे ले आये है
हम किसान देश का गौरव बनने आये है
हिंद को जन्नत की दुल्हन बनाने आये है

हर कौम में,हिन्द है,सबके रोम-रोम में,
हर सब हिन्द को एवरेस्ट बनाने आये है
स्वतंत्रता की वेदी पर शीश नवाने आये है
भारत को हम सर्वोच्च भारत करने आये है

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" स्वतंत्रता की वेदी

#RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile