Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिज्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिज्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिज्र.

    LatestPopularVideo

Durgesh Dixit

हिज्र का दिन गुजरे हो चुके है काफी सारे दिन
उसके रोने पर उसके सर को "शाने" कौन देता है #राधाकादीवाना
#yourquotedidi #yourquotebaba #yourquotes #कंधा_या_आगोश #रोने_का_कंधा #हिज्र #हिज्र_ए_यार

Suman Zaniyan

मिरा सब्र, मेरी ख़ामोशी तेरे हिज्र से ज्यादा सच है जानां,
तेरी बर्बादी तय है, और वजह तेरी बेवफाई है जानां...

©Suman Zaniyan #हिज्र_और_हिसाब

Suman Zaniyan

ये बात और के हंसाया कम, रुलाया ज्यादा ही
तू हमदर्द था मिरा और हमसाया भी
मसलन मैंने तुझे पहले पुकारा
वरना आख़िर में सबके मौत तो आया हीं...

ये कहानी तो बाद की, 
पहले तो ये के मैं आख़िर तक इंतजार में हूं
मुझे ख़बर है तू नहीं आएगा
देखती रहना इक नज़र से अपनी दहलीज भी
किसी दिन तेरे चौखट पे कोई फ़कीर आएगा...

©Suman Zaniyan #हिज्र_ए_हयात

Suman Zaniyan

मैं तेरी जुदाई का शोक नहीं मना पाया 
वजह ज़िम्मेदारी है और इक डर भी,
मुझे डर है के, मैं रोते–रोते मर जाऊंगा...!

©Suman Zaniyan #हिज्र_तन्हाई

RAJA ALAM

सोमेश त्रिवेदी

करवट बदल बदल के,
हिज्र की रात बीती है,
ग़मों से वास्ता अपना,
दर्द के साथ बीती है...


 #NojotoQuote #हिज्र_की_रात
#somesh_piyush

Aman Rai

याद रहेगी ये रात और याद रहेगा ये दिन 
जब सफ़र कर रहा हूँ मैं घरवालों के बिन
आज संघर्ष-ए-सफ़र का आगाज़ किया हैं मैंने 
ख़ुद के सवालों का जवाब ख़ुद ही दिया हैं मैंने 

जिस शहर ने मुझे ठुकराया था
जिसने मेरी किस्मत को आजमाया था 
जा रहा हूँ अब फिर से उसी शहर में 
ख़ुद को डुबोने अपने सपनों की लहर में 
   
ना जाने ये हिज्र की रात कैसे कटेगी 
क्या ख़ुदा की तरफ से मेरे हिस्से में भी खैरात बँटेगी 
बस्स इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ना हैं 
हाँ मुझे तो अपने सपनों के पंख लिए उड़ना हैं #nojoto
#हिज्र_की_रात
#दिल_ki_बातें

Mo k sh K an

कि इंतजार कलफ है अब तक तेरे ज़ानिब
वर्ना डूब के पलकों में घटा हो गए होते #hizr_ki_galiyon_se
#हिज्र_की_गालियों_से


#kavishala #hindinama #tassavuf

Pratik Singhal " Premi "

ये बरसात इश्क़ का तोहफ़ा लेकर आयी है 
पर  'प्रेमी' के हिस्से हिज्र की रात आयी है

©Pratik Singhal " Premi " #बरसात #इश्क़ #तोहफ़ा #हिज्र_की_रात #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला

Mo k sh K an

#Pehlealfaaz वो, कई दिनों तक सन्नाटा समेटे कर अपने भीतर ही दुबका रहा

ना खाता, ना पीता:ना हिलता, ना डुलता
बस, अपने जेहन की दीवारों से सर टकराता और निढाल हो जाता 

तलाश, उसकी आँखों में भटक कर दरया बन चुकी थी 
जिसका साहिल उफ़क़ के उस पार डूबता सूरज था 

फिर, ना जाने क्या सोच कर
वो लौट कर दुनिया में लौट आया
और अपनी बची हुई जान समेट कर हवा हो गया 

वो आती जाती गाड़ियों से पेंच लड़ता 
और भौंक भौंक कर जिरह करता 
कि मेरा हबीब मुझे लौटा दो 
या मुझ से गुजर जाओ कि मैं राह बन जाऊँ  #mera_aks_paraya_tha
#हिज्र_की_गालियों_से
#ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर
#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile