Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संयोग चिन्ह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संयोग चिन्ह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संयोग चिन्ह.

    LatestPopularVideo

Sunita Shanoo

चिन्ह

read more
कौन सा बंधन है
जिससे खुद-ब-खुद
बंध गई हूँ मै
क्यों यह सिंदूरी रेखा
दिलाती है एहसास
कि मैं 
तुम्हारी रहूँगी सदा
एक नहीं सात जन्मों तक
चाहत है 
तुम्हें सिर्फ़ तुम्हें पाने की
किन्तु तुम पर 
क्यों नहीं नजर आता
मेरे बस मेरे होने का एक भी चिह्र्न-??
(मन पखेरू काव्य संग्रह से) चिन्ह

je t'aime 77492

अच्छा सुनो !

मेरे और तेरे बीच
कौन सा चिन्ह सही रहेगा !
+  या फिर  - #चिन्ह

CK JOHNY

संयोग

read more
संयोग में एक ही योग था जो तुम थे
वो भी दुर्योग से वियोग में गुम हो गए। 
 संयोग

Dilipkashyap

संयोग 


संयोग धन से भी बड़ा है, जो कभी - कभी पढ़ाई में पीछे रहने वाले व्यक्ति को नौकरी के समय आगे खड़ा कर देता है। #संयोग

Nitin Sharma

क्योंकि मुझे मेरी जीत से कम 
तेरी मुस्कान ज्यादा प्यारी है

©Nitin Sharma #संयोग

Prashant Tiwari

संयोग #कविता

read more
तुम उर्दू सी हो मैं संस्कृत का श्लोक
क्या मिलना होगा ऐसा बना कोई संयोग।
तुम मस्जिद में रहती मैं मंदिर में रहता हूं
इन दो दिवालो के नक्काशी में कुछ उल्टा सीधा मोड़।
तुम अजान हो इश्क का मै मंत्रों का जाप
तुम बिछिए पे पली बढ़ी यहां सिंदूर का ख्वाब।
क्या ये खेल है या होने वाला है
क्या हमारा मेल है या होने वाला है।
तुम बंदिशों में खिली हुई मैं भोर से उड़ा रहा।
तुम चांद को देखा करती मैं सुरज की लाली को।
अब जो होगा देखा जायेगा ना टुटेगा यह जोड़
कुछ उल्टा सीधा मोड़
कुछ उल्टा सा संयोग। संयोग

Abhishek Pandey

संयोग !!

read more

Rakesh Kumar Dogra

"संयोग"

read more
मैं उस वक्त का इन्तज़ार नहीं करूंगा जब आप "संयोग" शब्द चुनेंगे और मै लिखूंगा.........

"कितने आदमी थे"
"मेरे पास माँ है।"
"तेरा बाप चोर है"
एसा क्या है इन डायलॉगस में।

तुम्हारा सही समय पर 
सही जगह पर होना 
चिंगारी से 
"शोले" 
बना सकता है। "संयोग"

Anupama Jha

दुआओं में तेरी सलामती मांगती रही
कभी तू मिल जाये ,
ऐसा हरपल सोचती रही
बरसों बाद यूँ 
अचानक जो मिले तुम
ये दुआओं का असर है
ये मात्र "संयोग" नहीं है 
ये "संयोग" नहीं है..... #संयोग
#YQdidi

Aditya Neerav

गुफ़्तगू रोज हो न हो 
ज़िक्र हर पल होता है 

हम रूबरू हो न हो
फ़िक्र हरदम रहता है

ये महज़ संयोग नहीं
सिलसिला हर वक्त चलता है

©Aditya Neerav #संयोग 

#Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile