Find the Latest Status about बड़ा दुख दिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बड़ा दुख दिया.
Poonam
कहते हैं ! "अतिथि आदर के भागी होते हैं" इसलिए मेरी चौखट पर जब भी सुख आए मैने हंस कर अभिवादन किया है और जब दुख आए तब भी, सहजता से उसे निभा कर विदा किया है... परिस्थितियां चाहे जो भी हो मै अपने चरित्र में अपनी भूमिका निभाती चली हूं.... मुझमें ये एक विश्वास हमेशा दृढ़ रहा है.... ईश्वर सब देख रहा है....!!! ©Poonam #rain #सुख #दुख #life #poonam_Singh
#rain #सुख #दुख life #poonam_Singh
read moreVIKHYAT REKWAR
White भाई शायरी इन हिंदी ... यार वो कोई और नहीं भाई होता है ! ... जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है। ... वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है ! ... तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।। ... ना भाईं ©VIKHYAT REKWAR जैसा बड़ा भाई होता है।
जैसा बड़ा भाई होता है।
read moreChanchal Chaturvedi
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो| लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..| दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी सिखा ही ना हो| ©Chanchal Chaturvedi #दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought #Nojoto positive life quotes
#दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought positive life quotes
read moreअनिल कसेर "उजाला"
#5LinePoetry तेरी याद ने मुझको रोने न दिया, ये ज़ख्म प्यार का उभरने न दिया। टूटा हुआ हूँ मैं तो 'उजाला' मगर, चाहत ने उसकी बिखरने न दिया। ©अनिल कसेर "उजाला" रोने न दिया
रोने न दिया
read moreParasram Arora
Unsplash एक जलते बुझते दीये क़ी तरह होता हैँ सुख दुख आदमी के हर परिवार का ये वैसे ही हैँ जैसे तेल और बाती जरुरी होती हैँ दीये क़ी जिंदगी के लिए ©Parasram Arora सूझ दुख
सूझ दुख
read moreRadhika Verma
White देके मुझे दर्द तुम भूल न पाओगे, बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे , आंखो के आसू मेरे तुम भूल न पाओगे बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे, यू रुलाना यू सताना फितरत है तुम्हारी , आंखे खोल लो अब भी वक्त है बाकी, जो एक बार चले गए तो, हमे न पाओगे बड़ा पछताओगे , बड़ा पछताओगे , ©Radhika Verma #SAD #बड़ा पछताओगे , #dhokhebaaz
SAD बड़ा पछताओगे , dhokhebaaz
read moreKhushboo
White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। अब प्यार बेशुमार करते है मेरे पति मुझसे, अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे। ©Khushboo ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
read more