Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वीरांगना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वीरांगना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वीरांगना.

    PopularLatestVideo

Monika Negi

वीरांगनाएं #कविता #IndiraGandhi

read more
#IndiraGandhi कौन कहता है  कि अौरत कमज़ोर है‌
  इतिहास के पन्नों को खोल के तो देखो वीरांगनाएं मिलेगी।
जिसने देश की सेवा में ही अपना जीवन समर्पित कर दिया ऐसी तुमें वीरांगनाएं मिलेगी।। वीरांगनाएं

Yogesh Jat

भारत की वीरांगनाए #poem

read more
mute video

WelcomeToDivaJunction

ज़ब सहस्त्र अंग्रेजो से द्वन्द की बारी आनी थी! 
तब अबोध बालक पीठ बांध युद्ध करने की ठानी थी !
बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी !
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी !!

--कलम कुछ कहती है

©poeticdivanew
  #वीरांगनालक्ष्मीबाईकेबलिदानदिवसपर

#WorldBloodDonorDay 
#Twowords 
#Trending

Baisa_Raj_Neha_Pandya

फौजी से रिश्ता आसान ‌नहीं होता,
मुस्कूराहट के पिछे कई गमों को छुपाना पड़ता है,
फौजी से रूठ कर भी, खुद उसे मनाना पड़ता है,
लिपटें देख तिरंगे में अपने सिंदूर को,फिर भी शहादत में आंसुओं को रोक गर्व से शीश झुकाना पड़ता है।

सभी वीरांगनाओं को समर्पित,
🙏🏻जय हिन्द🙏🏻

-Neha_Pandya #वीरांगना

Yogesh Jat

वीरांगना #कविता

read more
mute video

Preeti Karn

वीर हैं वो सपूत जो सीने पर
गोलियों की बौछार सहते हैं। 
शत शत नमन  उन वीरांगनाओं को
(मां बहन  और विधवाएं)
 जो ताउम्र उनकी कमी स्वीकार करती हैं।
 
                  प्रीति।

  #वीरांगना#yqdidi

कवि कुमार रोहित

#lovebeat वीरांगना #nojotovideo

read more
mute video

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

#मेहंदी वीरांगना की #poem

read more
फूलो की खुश्बू और दिल की कलम से
वो भी लिखना चाहता था पैगाम , 
लेकिन शहादत के घोड़े और मौत थी बेलगाम, 
बस जय हिंद ही लिख पाया वो सरहद का रखवाला 
बाकी खाली पड़ा था वो पत्र तमाम 
चलो ऐसे वीरो को दिल से करे सलाम ।

वादा किया था उसने ,
कि तेरे बाद पूरी उम्र वो एक वीरांगना की तरह बिताएगी, 
मिटा दी जो मेहंदी शहादत  ने , 
तेरे नाम की  मेहंदी ही  जीवन भर लगाएगी , 
एक वीरांगना की मेहंदी है साहेब ऐसे कैसे मिट जाएगी ।

ऐसी हर वीरांगना को  हर दिल करता है दिल से सलाम, 
जो एक शहीद के नाम पर बिता दे उम्र तमाम ।

-----संजय कौशिक " सत्येन " #मेहंदी वीरांगना की

Shreya Mishra

#एक वीरांगना महारानी पद्मावती

read more
एक वीरांगना महारानी पद्मावती

हारियाली से दूर मरुस्थल की चादरों में,
खिली कमल सी वो तपती धूप की आंचलों में,
चेहरे का वो तेज ऐसा मानो धरती पर उतरा हो एक चांद का टुकड़ा..
राजपूतानी शान में पली बढ़ी वह..
तपती धूप में शीतलता की वह चांदनी,
रत्नसिंह से ब्याही गई वह तपती धूप की रागनी..
उसके तेज के अद्भुत श्रृंगार से जगमगाया किला चित्तौड़ का...
मरुस्थल से दूर सल्तनत के सिंहासन में,
बैठा है एक क्रूर...
उसके सिंहासन तक भी उसका तेज हैं पहुंचा..
हवस की नजर लिए निकाल पड़ा वह क्रूर..
युद्ध भूमि में धर्म अधर्म का युद्ध चला है,
चित्तौड़ के अंगने भी सतीत्व का अलख जगा है,
युद्ध में अधर्म की विजय हुई हैं..
पर चित्तौड़ के अंगने हार गया वह क्रूर.
रंग भूमि तो छोड़ो उस देवी ने तो उसे अंगने धूल चटाई हैं..
आंखो में उसे पाने की चाह और जीवन की सबसे बड़ी हार लिए लौट गया वह क्रूर,
लौट गया वह क्रूर....



^श्रेया मिश्रा_
Shreya mishra









































 #एक वीरांगना महारानी पद्मावती

Raj Sargam

झाँसी की रानी  एक वीरांगना,जन्मी भारती के अंगना
सरल लगता कार्य जिसे दुश्मनों को नाकों चने चबाना
ऐसी सुपुत्री का जन्म होता रब्ब के करमों से 
 ऐसे फरिश्तों का यहाँ, होता बहुत कम है आना
बन गई हर भारतीय के फख्र की निशानी
एक खूबसूरत टीका,जिसे ललाट पे गर्व से है सजाना
मिला सौन्दर्य से परिपूर्ण नाम"झांसी की रानी"
एक अकेली सौ जितनी,सामने हो रकीब नाना
भय से कोसों दूर,अभय की दीवानी
देख जिसका क्रोध,मुश्किल होता प्रत्यक्ष खड़ा हो पाना
ऐसी वीरता की प्रतीक लक्ष्मीबाई को मेरा शत्-शत् नमन
बन्दगी में जिसकी चाहता है दिल झुक जाना
ऐसी वीरांगना की गाथा को,जो बैठ जाऊँ लिखने
पुस्तकों का अम्बार लग जाएगा
मैेनें तो बस कुछ शब्द उकेर दिये
हुई हो कोई खता तो दिल से ना लगाना
रकीब-दुश्मन #nojotohindi#MeriKalamSeRajSargam##झांसीकीरानी#वीरांगना#देशकागर्व
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile