Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिताया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिताया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बिताया, बिताया समय,

  • 15 Followers
  • 22 Stories

Khushbu Quadri

read more
जैसे एक अच्छी तरह बिताया दिन सुखद नींद लेकर आता है , उसी तरह एक अच्छी तरह बिताया जीवन एक सुखद मौत लेकर आता है। 
सुप्रभात।|

nazneen पतंगें

# याद आता है वह पुराना जमाना हो मेरा रूठना तुम्हारा मनाना #शायरी

read more
याद  आता है वो तुम्हारे साथ बिताया पुराना जमाना वो मेरा रूठना तुम्हारा मनाना वो छोटी छोटी बातों पर मेरा रूठना फिर बड़े ही समझदारी से मनाना तुम्हारा याद आता है वो पूरा जमाना  वो मेरा रूठना  वो तुम्हारा मनाना
जब भी मिला करते थे खोए हुए रहते थे प्यारी बातों में न दुनिया की फ़िक्र न खुद की युही घण्टो निकल जाए करते थे
याद आता है वो तुम्हारे साथ बिताया पुराना जमाना वो मेरा रूठना वो तुम्हारा मनाना
मिलने के बाद भी रहती थी बेचैनी पूछा किया करते थे फिर कब मिलेंगे वो वो तेरे इंतजार में मेरा तैयार होकर दरवाजे पर आना और तेरा सायकिल की घण्टी बजाकर दरवाजे से निकलजाना
याद आता है वो तुम्हारे साथ  बिताया पुराना जमाना वो मेरा रूठना वो तुम्हारा मनाना
वो तुम्हारा कसरत के बहाने छत पर आना  बिना काम के मेरे घर पर आना मेरी मम्मी को बातों में लगाना फिर ढुंनके कोई बहाना मुझे कोई जोक सुनाना वो मेरे पीछे पीछे मेरी ट्यूशन पर आना मेरे दोस्तों को अपना दोस्त बनाना पूछने पर केसी लग रही हु वो तेरा इशारों में बताना इएड आता है वो तुम्हारे साथ बिताया जमाना वो मेरा रूठना वो तेरा मनाना # याद आता है वह पुराना जमाना हो  मेरा रूठना तुम्हारा मनाना

राजा - एक - ख्वाहिश

हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था,
मैं पास आता रहा पर तू दूर था,
ना जाने मैंने जो बिताया लम्हा वो कैसा था,
पलकों में आँसू था, पर चेहरे का हँसी भी जबरदस्त था, 
तिल तिल करके मरता रहा मैं,
पर तेरे साथ जो बिताया वक्त था वो भी क्या मस्त था,
रोता रहा मैं हँसती रही तू, 
पर तेरी हँसी भी मेरे अश्कों से ज्यादा मदमस्त था,
हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था ❤️ #chahat #feeling #emotion

Madhu Yadav

काश फिर मिलने की 
वजह मिल जाये 
साथ जो बिताया वो पल मिल जाये
चलो सब अपनी अाँखें बंद कर ले 
कया पता खवाबों मे बिताया हुआ कल मिल जाए #happyfriendshipday

-Jeet Bajwa

#OpenPoetry तेरे बगैर थोड़ा वक़्त तेरे साथ बिताया मैंने,
तुझे लिख रहा था मुद्दत से जो महफ़िल में सुनाया मैंने... #तुझे #लिखा #तुझे #सुनाया #मैंने #तेरे #साथ #कुछ #वक़त #बिताया #मैंने #Nojotohindi #LivingYou

Vandana Verma

read more
साथ जो कभी माँगा था उस टूटते तारे से कभी मेने तुझे और तूने मुझे, उस पल को मै कैसे भुला दूँ
दूर जो तू हुआ है आज मुझसे इतना ,तेरे साथ बिताया लम्हा में  कैसे भुला दूँ।
तड़पती है आज भी तेरे दीदार को मेरी आँखे ,बता ना मेरे दिल को क्या दिलासा दूँ।
कैद है मेरे दिल में तेरे साथ बिताया हर पल, इनसब को दिल से कैसे रिहा दूँ।
बता ना तेरे साथ बिताया हर लम्हा कैसे भुला दूँ।
©vandanaverma

राज़...😊

read more
ये वक्त है गुजर जायेगा ,
जो हँस के बिताया तो मन मुस्कुराएगा,
हाँ उलझनों में बिताया तो रुला जाएगा,
अरे ऐसी दुनिया कोई फिर कहाँ पायेगा।
सुन रे,, ये वक्त है सही में गुजर जाएगा।।

Rakesh Kumar Himanshu

याद है वो दिन जो हम साथ बिताया करते थे,
हर पल जिंदगी के मजे में उड़ाया करते थे।
 ना था रिश्तों का बंधन, गमों के एहसास ना थे,
हर शाम बस बेमतलब बातों में ज़ाया करते थे।
 ना मैं सोचता था, ना तुम सोचते थे,
मुट्ठी भर मोती साथ में लुटाया करते थे।
 मैं बैठता था गंगा के तीरे,  तुम भी बैठते थे,
हर शाम घंटों वहीं बिताया करते थे।
 कभी मेरे घर पे, तो कभी तुम्हारे घर पे,
सारा दिन सिर्फ फालतू की गप्पे लड़ाया करते थे।
कभी मैं सोचता था, तो कभी तुम भी सोचते थे,
की आगे कुछ करना है, या यूं ही विचरना है, चिंता होती थी, 
पर फिर उन्हीं बेकार की बातों में खो जाया करते थे।
मैं भी अनजान था, तुम भी अनजान थे, 
हर लम्हें जिंदगी के गुमनामियों में बिताया करते थे।
कभी चक्कर लगाते थे, तो कभी थक कर बैठ जाते थे,
फिर ठंडे पानी के दो घूंट गले में उतारा करते थे।

याद है वो दिन जो हम साथ बिताया करते थे,
हर पल जिंदगी के मजे में उड़ाया करते थे।। #tourdelhi
#friendship#patna

uruva vadher(UV)

तुम आये ज़िन्दगी में और कुछ वक्त बिताया  फिर मन भारगया तो चल दिए
और फिर कुछ वक्त बाद तुम फिर 
अये हमारी ज़िन्दगी में
फिरसे पहले की तरह वक्त बिताया 
और मन भर गया तो चल दिये
और हम पागल फिरसे तुम्हारी
आदते जानते हूवे भी आज भी तेरे 
इंतज़ार में बैठे हे। #poetry #shayari #adat

khushboo subraj tiwari

रहे गया जीवन खुद

read more
पचपन को हैम खिलौनों में बिताया करते थे,
गुड़िया को अपनी दुल्हन बताया करते थे,
जीवन बिताया उन खिलौनों को देख कर,
रहे गया जीवन खुद खिलौना बन कर रहे गया जीवन खुद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile