Find the Best जुबाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुबाँ-दराज़,
Quotes of Adi
मुझे कुछ दो, सब की जुबाँ पे यही लकीर है, अरे जनाब, रुकिए यहाँ तो हम भी फ़क़ीर है। #लक़ीर #दौलत #जुबाँ #जींदगी #दास्ताँ #फ़क़ीर #हिंदी YourQuote Baba YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes
Dr Manju Juneja
सम्मान हमेशा सबका सम्मान हमेशा करना सीखो मत करो किसी का अपमान समय से बड़ा गुरु कौन है जो देता हम सबको ज्ञान वाणी से कटु शब्द ना बोलो जुबाँ से ही होती सबकी पहचान खुद को कभी कमतर ना समझो तुझमे भी भरी है गुणों की खान जितना डूबेगा तू भवसागर में उतना ज्यादा ही बनेगा तू गुणवान मात पिता की सेवा -सम्मान कर फिर तू भी हो जाएगा धनवान सच्चे ह्रदय से लिखता चल तू जब तक तेरी कलम में है जान हम सब जीवन मे है गलतियां करते हम माटी के पुतले है इंसान खुदा तो एक ही है सभी का मत बनने की कोशिश करो भगवान ©Dr Manju Juneja #सम्मानहमेशा #पहचान #समय #जुबाँ #कविता #nojotopoetry #अपमान #इज़्ज़त #मातपिता #PoetInYou
Pankaj Priyam
ग़ज़ल हर दिल में भरो चाहत, बस प्यार मुहब्बत हो, गन्दी न जुबाँ करना, नज़रों में न नफऱत हो। मत भेद कभी करना, भाषा की न बोली की, हिंदी सी जुबाँ मीठी, ऊर्दू की नज़ाकत हो। आवाज़ सुनो दिल की, तुम काम करो मन की, हर काम करो दिल से, हर काम की इज्ज़त हो। दुनियां में सभी आये, कुछ नाम कमाने को, कुछ काम करो ऐसा, तेरे नाम की कीमत हो। सुन आज प्रियम कहता, कुछ साथ नहीं जाता, अल्फ़ाज़ बनो ऐसा, हर लफ़्ज़ अमानत हो। ©पंकज प्रियम अमानत
अमानत
read morePankaj Priyam
ग़ज़ल कुछ राज मुहब्बत में छुपाने के लिए हैं, कुछ राज अकेले में बताने के लिए हैं। सब कुछ ये जुबाँ कहती कहाँ इश्क़ में कुछ बात निगाहों से जताने के लिए है। आवाज़ जमाने की कब सुनी है दिल ने, अल्फ़ाज़ धड़कनों से सुनाने के लिए है। ख़ामोश जुबाँ रख, क़त्ल नजरों से करते क़ातिल वो निग़ाहों में बसाने के लिए है। दर्द मुहब्बत का सह पाया कौन "प्रियम" कुछ दर्द निग़ाहों से बहाने के लिए है। ©पंकज प्रियम दर्द
दर्द
read more_जागृति@**शर्मा..."अजनबी"
समझ नही आता हैं लिखूं क्या, और कहूँ कैसे.... जज्बात पिरोऊ अल्फाज़ो में या खामोशी करूँ बयां जुबाँ की मायुसी से.......... चुप्पी भी अब दिल को रास आती नहि लड़खड़ाते हैं लफ़्ज मेरे,जुबाँ भी अब कुछ कह पति नहि......... आँखों की दीवारें नम है, जहन में न जाने कैसी खलिश न जाने किस बात का अफ़सोस है, कैसी ये ज़िन्दगी की आजमाइश हैं..... रजा नही हूँ जमाने के सवालों से न जाने क्यूँ दूर जाना चाहती हूँ मोहब्बत के ख्यालों से........ खुदा पर यकीन है , फिर भी जहन में सुकून नहीं जी तो रहे हैं ज़िंदगी यूँ बेवजह ,जीने का जुनून नही अजनबी हूँ मैं इस ज़िंदगी के अफसाने में... ख्वाहिश हैं बस यही,हो जाऊँ ग़ुम मैं भी कहीं अल्फाज़ो की तरह ज़िन्दगी के किसी तराने में..... समझ नही आता हूँ क्या मैं ,करूँ बयान कैसे पतझड़ के मौसम में हर पल पत्तो सी झड़ती ख्वाहिशें हो जैसे..... समझ नही आता लिखूं क्या और कहुँ कैसे............. #ankahe alfaz##@
#ankahe alfaz##@
read moreSukhbir Singh Alagh
दुआ तो दिल से दी जाती है जुबाँ पर मैं यकीन नहीं करता अकसर मुँह पर मीठा बोलने वालों के जुबाँ से हमेशा सच नहीं निकलता #nojoto #nojotohindi
nojoto #nojotohindi
read moreDiwan G
आँखों से शुरू होता है, दिमाग में छा जाता है, दिमाग से उतरकर, ये दिल में घर बसाता है। दिल से निकलकर, जुबाँ से इजहार होता है, फिर ये इश्क, किसी और के दिल में बस जाता है। बस यही इश्क है, कुछ और समझ नहीं आता है।। #NojotoQuote शुरुआत #इश्क #जुबाँ #घर #NojotoHindi #NojotoEmotionalstatics
शुरुआत #इश्क #जुबाँ #घर Hindi #NojotoEmotionalstatics
read moreबेज़ुबान
फर्क सिर्फ इतना है हमारे जुबाँ और जज्बातों में, हमारे तकलीफो को हमारे जुबाँ ब्यान नहीं कर पाते और हमारे जज़्बात उसे छुपा नहीं पाते,,, #NojotoQuote
Rajesh Raana
ज़िन्दगी #Nojoto #Hindi #Hindinojoto #ज़िन्दगी #अंधेरा #उजाला #स्वाद #मसाला #जुबाँ
Rajesh Raana
आज भी मुझे बिताया वो दौर याद आता है , जुबाँ की खामोशी मन का शोर याद आता है। - राणा © #gif कही अनकही आज भी मुझे #बिताया वो #दौर #याद आता है , #जुबाँ की #खामोशी #मन का #शोर याद आता है। #Nojoto #Hindi #Hindinojoto #Nojotohindi
कही अनकही आज भी मुझे #बिताया वो #दौर #याद आता है , #जुबाँ की #खामोशी #मन का #शोर याद आता है। #Hindi #hindinojoto #nojotohindi
read more