Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जुबाँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जुबाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about जुबाँ-दराज़,

  • 26 Followers
  • 119 Stories

Aajay Rajpuuri

एक जुबाँ है
             और नतीजे दो
    एक से पूजा
             एक से सजा!

©Aajay Rajpuuri #जुबाँ

Quotes of Adi

मुझे कुछ दो, सब की जुबाँ पे यही लकीर है,
अरे जनाब, रुकिए यहाँ तो हम भी फ़क़ीर है। #लक़ीर #दौलत #जुबाँ #जींदगी #दास्ताँ #फ़क़ीर #हिंदी   
YourQuote Baba
YourQuote Didi
Best YQ Hindi Quotes

OMG INDIA WORLD

#एहसासों की अगर #जुबाँ होती..... #दुनियां फिर #खूबसूरत कहाँ होती.. #लफ़्ज़ बन जातें हैं #पर्दे #जज़्बात के, अजी... फिर कैसे ये #मोहब्बत #बयाँ होती...! #OMGINDIAWORLD #शायरी

read more
#एहसासों की अगर #जुबाँ होती..... #दुनियां फिर #खूबसूरत कहाँ होती..

#लफ़्ज़ बन जातें हैं #पर्दे #जज़्बात के, अजी... फिर कैसे ये #मोहब्बत #बयाँ होती...!

©OMG INDIA WORLD #एहसासों की अगर #जुबाँ होती..... #दुनियां फिर #खूबसूरत कहाँ होती..

#लफ़्ज़ बन जातें हैं #पर्दे #जज़्बात के, अजी... फिर कैसे ये #मोहब्बत #बयाँ होती...!
#OMGINDIAWORLD

Dr Manju Juneja

सम्मान हमेशा  सबका सम्मान हमेशा करना सीखो 
मत करो किसी का अपमान 
समय से बड़ा गुरु कौन है 
जो देता हम सबको ज्ञान 
 वाणी से कटु शब्द ना बोलो 
जुबाँ से ही होती सबकी पहचान 
खुद को कभी कमतर ना समझो
तुझमे भी भरी है गुणों की खान 
जितना डूबेगा तू भवसागर में 
उतना ज्यादा ही बनेगा तू गुणवान 
मात पिता की सेवा -सम्मान कर
 फिर तू भी हो जाएगा धनवान 
 सच्चे ह्रदय से लिखता चल तू 
जब तक तेरी कलम में है जान 
हम सब जीवन मे है गलतियां करते 
हम माटी के पुतले है इंसान 
खुदा तो एक ही है सभी का 
मत बनने की कोशिश करो भगवान

©Dr Manju Juneja #सम्मानहमेशा #पहचान #समय #जुबाँ #कविता #nojotopoetry #अपमान #इज़्ज़त #मातपिता 

#PoetInYou

words from heart❤

जुबां है मेरे पास तुमसे भी  लंबी 
जो तुम्हारे इन ढकोश्लो को चुटकियों में हवा कर देगी 
अजी ठहरो तो जनाब थोड़ी तसरीफ रखो 
तुम्हे तो मेरी खामोशी ही तबाह कर देगी ।
"Words From Heart"
@PayalYadav #जुबाँ है #nojotohindi#nojotopoetry#shayri#thought#quote#shayari#poetry#writinggoals#dhkoshle#irrritatingpeople#fallsluxuries#wordsfromheart

kashish Gupta

read more
इंसान होके ज़रा इंसानियत भी रखिए,,,
गैरों के काम आने की आदत भी रखिए,,,
जिस्म लिवास है तुझमे बसी रूह का,,,
तो रूह को ज़िंदा रखने की रिवायत भी रखिए।।।

यूँ तो कितने ही लोग आए और चले गए,,,
रौशनी में चिराग़ जलाये और अँधेरे में बुझा कर चले गए,,,
अब जो आ ही गए हों तो रोशनी कर जाने की इनायत भी रखिए।।।
जिस्म लिवास है तुझमे बसी रूह का,,,
तो रूह को ज़िंदा रखने की रिवायत भी रखिए।।।

जुबाँ मिली तो क्यूँ ना रस कानो में घोलिऐ,,,
जो चीर के रख से किसी का दिल ना ऐसे बोल बोलिए,,,
जुबाँ के ताकत की कुछ अलग ही कहानी है,,,
कहीं अपने भी पराये हैं और कहीं गैरों पे भी मनमानी है ।।
हर कोई हो जाएगा आपका अपना,
आप बस दिल अपना सजा के तो रखिए।।।
जिस्म लिवास है तुझमे बसी रूह का,,,
तो रूह को ज़िंदा रखने की रिवायत भी रखिए।।।

Pankaj Priyam

अमानत #कविता

read more
ग़ज़ल
हर दिल में भरो चाहत, बस प्यार मुहब्बत हो,
गन्दी न जुबाँ करना, नज़रों में न नफऱत हो।

मत भेद कभी करना, भाषा की न बोली की,
हिंदी सी जुबाँ मीठी, ऊर्दू की नज़ाकत हो।

आवाज़ सुनो दिल की, तुम काम करो मन की,
हर काम करो दिल से, हर काम की इज्ज़त हो।

दुनियां में सभी आये,  कुछ नाम कमाने को,
कुछ काम करो ऐसा, तेरे नाम की कीमत हो।

सुन आज प्रियम कहता, कुछ साथ नहीं जाता,
अल्फ़ाज़ बनो ऐसा, हर लफ़्ज़ अमानत हो।
©पंकज प्रियम अमानत

Nikhil Vairaagi

मिलेगी_वो_फिर_यहीं✍️ #कविता #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry क्या कहूँ, 
जो बात थी वो निकल गयी, वक्त की रेत हाथ से फिसल गयी
जब वक्त था तो आँखें बंद करली, जुबाँ ने उसकी स्वाद चख ली
अब आँखें खोलूं तो अंधेरा, जुबाँ पे मेरे दर्द तेरा
दर्द भी तो मैंने माँगा, क़सूर क्या दूँ इसमें तेरा
क्या कहूँ
उस वक्त को मैं, जिस वक्त तूने हाथ थाम्हा
जिस अगन की तपस से भी, सहम उठती रूह तेरी
उस अगन की कोख में, मैंने तुझे हर बार खिंचा
क्या कहूँ
अब शब्द कम हैं, जिंदगी में वक्त कम हैं
रास्ते अंजान हैं सब, दारुण है लगती हर गली अब
सांस लेना भी कठिन अब
हाथ तेरा खोजता मन, हर गली में चीखता मन
आंखें बरसती खार वो अब, जो कभी सोयी हुयी थी 
नींद भी आती नही अब, ख़्वाब भी रूठे हुए हैं
क्या कहूँ
रुक सा गया हूँ, चीख़ कर अब थक गया हूँ
इस वक्त ने ऐसे मरोड़ा, तुझसे जुड़ा हर तार मेरा
जाती नही आवाज मेरी
या अब भी है तुझपे 
मेरी उन ख़ताओं का फेरा?
सुन जरा ऐ वक्त तू भी, रुक गया, हारा नही
हाथ थाम्हा था जहाँ, हर रोज जाता हूँ वहीं
जागती उम्मीद अब भी, मिलेगी वो फिर यहीं
मिलेगी वो फिर यहीं.... #मिलेगी_वो_फिर_यहीं✍️

RIYANSH MORE

someone said i dont understand marathi for u.. #its_not_about_language #its_all_about_love #1st_time_in_hindi #Riyansh_more #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry उन्होंने कहा कि लिखते अच्छा हो 
पर अफसोस,
हमें तुम्हारी जुबाँ समज नहीं आती 
हमने भी हसकर कह दीया 
मेरे अल्फाज समजने के लिए 
तुम्हें मेरी जुबाँ नही 
मेरी मोहोब्बत समजनी होगी
जो अब तुम्हारे बस की बात नही.. someone said i dont understand marathi
for u..
#its_not_about_language
#its_all_about_love
#1st_time_in_hindi
#Riyansh_more

Pankaj Priyam

दर्द #कविता

read more
ग़ज़ल
कुछ राज मुहब्बत में छुपाने के लिए हैं,
कुछ राज अकेले में बताने के लिए हैं।

सब कुछ ये जुबाँ कहती कहाँ इश्क़ में
कुछ बात निगाहों से जताने के लिए है।

आवाज़ जमाने की कब सुनी है दिल ने,
अल्फ़ाज़ धड़कनों से सुनाने के लिए है।

ख़ामोश जुबाँ रख, क़त्ल नजरों से करते
क़ातिल वो निग़ाहों में बसाने के लिए है।

दर्द मुहब्बत का सह पाया कौन "प्रियम"
कुछ दर्द निग़ाहों से बहाने के लिए है।
©पंकज प्रियम दर्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile