Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best abyee Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best abyee Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about aby full movie download, aby actor, abye 40,

  • 1 Followers
  • 6 Stories
    PopularLatestVideo

Abhay Anita Kumar

#abyee

read more
जुबां ए बातों के भी 
                    कई स्वाद होते है ज़नाब

इसलिए ज़रा स्वादनुसार ही करें 
                           इनका तारुफ़ ए इस्तिमाल 



                         ABYEE

©Abhay Anita Kumar #abyee

Abhay Anita Kumar

ख्वाहिश है अपनी की मैं भी 
                     अपने आवाज से इस शहर को हर रोज जगाऊ 
              अपने आवाज से इस शहर को हल्का सा गुदगुदाऊ

ख्वाहिश है अपनी की मैं भी 
                    अपने आवाज से इस शहर के थकान को मिटाऊ
      अपने आवाज से इस शहर को हल्का सा सुकुन दिलाऊ 

ख्वाहिश है अपनी की मैं भी 
     अपने आवाज से इस शहर के दिल की बात को सभी दिलो तक पहुचाऊ 
   अपने आवाज से इस शहर के होंटो पे मुस्कान छोड़ जाऊ 

ख्वाहिश है अपनी की मैं भी 
          अपने आवाज से इस शहर के सभी मौसम का हाल सुनाऊ
         अपने आवाज से हर मौसम की खटी मीठी याद छोड़ जाऊ

  ख्वाहिश है अपनी की मैं भी
                          अपनी आवाज एक दिन इस शहर को सुनाऊ
                  मैं भी अपनी आवाज एक दिन इस शहर को सुनाऊ 
                            
ABYEE

©Abhay Anita Kumar #abyee

#shivajimaharaj

Abhay Anita Kumar

सुबह हो या शाम 
  हर दफ़ा खूब दौड़ाती 
                               य़े ज़िन्दगी 
जब भी कोशिश करू थामने की इसे 
तो हमेशा हाथो से फिसल ही जाती 
                                       ये ज़िन्दगी 
जब भी समझाना चाहा इसे 
   तो उल्टा मुझे ही समझा जाती 
                                 य़े ज़िन्दगी 
रोज रात के सपनो के बाद 
  हर सुबह हकीकत से वाकिफ कराती 
                                        य़े ज़िन्दगी
जब खाली होती जेबे 
         तो और तेज भागती 
                                   य़े ज़िन्दगी 
इस अवल दुनिया की दौड़ मे 
                     जब भी दौड़ लगाता 
       तो कही पिछे ही छूट जाती 
                                      ये ज़िन्दगी 
जब चाहा तो पास ना आती
 और कभी ना चाहते हुए भी
                   इतने पास आ जाती 
                                            ये ज़िन्दगी 
कभी थोड़ा हँसाती
  तो कभी खूब रूलाती 
                              ये ज़िन्दगी 
कभी तो पूरे आसमां मे समा जाती 
तो कभी छोटी सी रात मे भी 
                           ना समा पाती 
                                          ये ज़िन्दगी 
 कई दफा सिर्फ चुपचाप सताती 
तो कई दफा चुपके से कुछ राज़ बताती 
                                             य़े ज़िन्दगी
कैसे जीते है गमो के बिस्तर पे भी 
                   खुशियों की चदर तान कर 

कैसे जीते है गमो के बरसात मे भी 
                   खुशियों के बौछार संग 

                 बस जीने के इन्ही अंदाज को सिखाती 
                                                ये ज़िन्दगी 
                      बस जीने के इन्ही अंदाज को तो सिखाती
                                                 ये ज़िन्दगी  
                              ABYEE

©Abhay Anita Kumar #abyee

#creativeminds

Abhay Anita Kumar

#abyee

read more
कभी समंदर का शान्त मैं 
  तो कभी नदियो का उफान मैं 

            कभी तपती धूप का घाव मैं 
                  तो कभी उमड़ते मेघो की ठंडी छाव मैं 

                        कभी बारिश के बुंदो की बौछार मैं 
                             तो कभी बारिश का सिर्फ आसार मैं

                           कभी गीता का एक सार मैं 
                                   तो कभी एक पुरा कुरान मैं 

                             कभी मंदिरो की साँझ मैं 
                               तो कभी मस्जिदों की अज़ान मैं

                      कभी किसी के होठों की मुस्कान मैं 
                          तो कभी किसी के दुखो की पहचान मैं

                    कभी किसी के नजरो का ऊलझा सवाल मैं
                        तो कभी किसी दिल के सुकुन
                                             का सुलझा जवाब मैं 

                        कभी खो रही ज़िन्दगी का आस मैं 
                             तो कभी खुद मे खोयी ज़िन्दगी 
                                     का सिर्फ एक तलाश मैं 
                                           सिर्फ एक तलाश मैं 
                                
                                 ABYEE

©Abhay Anita Kumar #abyee

Abhay Anita Kumar

सोशल मीडिया पर जनमती 
                             आज की देशभक्ती 

फेसबुक के पोस्ट पे निखरती 
            तो कमेंट मे खनकती 
                         आज की देशभक्ती 

व्हाट्सएप्प के स्टेटस पे चौबीस घंटो तक चलती 
 तो नो डिपी के रुप मे कुछ दिनो तक झलकती 
                                          आज की देशभक्ती

ट्विटर के कम शब्दो मे सिमटती 
       तो  हैशटैग मे उभरती 
                                 आज की देशभक्ती 

चाय के चुस्कियो मे सिडुकती 
     तो नुक्कडो पे बहस लड़ती 
                                   आज की देशभक्ती 

एक मिनट के मौन मे चिखती
      तो खाली वक़्त मे चौराहो पर
                           पुतलो के दहन मे दहलती 
                                                   आज की देशभक्ती

धर्म के बटवारों मे बंटती 
तो धर्म के नाम पे काटने वाले तलवारो मे चमकती 
                                                 आज की देशभक्ती 

वातानुकुलित कमरो मे पनपती
तो घर चलाने की कवायद मे 
                    कुछी हफ्तो मे बिखरती  
                                              आज की देशभक्ती 
                     कुछी हफ्तो मे बिखरती
                                             आज की देशभक्ती

           ABYEE

©Abhay Anita Kumar #abyee

#directions

Abhay Anita Kumar

#abyee

read more
जहाँ सूरज की किरणे भी मुस्कुराती है
    जहाँ मेघे भी हंस कर बरस जाती हैं 
                                        वो शिव की नगरी काशी है 

जहाँ की सुबह ज़िन्दगी मे मिठास सी घोल जाती है 
जहाँ की जागती शाम दिलो मे कुछ याद सी छोड़ जाती है
                                      वो शिव की नगरी काशी है 

जहाँ लस्सिया भी जाम बन जाती हैं
 जहाँ मीठी वाली पान जुबां से सीधे दिलो मे जम जाती हैं
                                       वो शिव की नगरी काशी है 

जहाँ सुबह की अज़ान खुदा से रूबरू कराती हैं
   जहाँ शाम की आरती भगवान से मिलाती हैं
                                        वो शिव की नगरी काशी है 

जहाँ की घाटे ज़िन्दगी की सच्चाई दिखलाती हैं 
जहाँ की चिलाती गलियां भी दिलो को शांत कर जाती हैं
                                         वो शिव की नगरी काशी है

जहाँ शिव की गंगा भी पावन बन जाती हैं
   जहाँ हर बारिश यूहीं सावन बन जाती हैं 
                                        वो शिव की नगरी काशी है 

जहाँ बिन मांगे हर हाथ मदद के हाथ बन जाती हैं
      जहाँ लड़कियां बेझिझक सर उठा कर चल पाती हैं 
                                         वो शिव की नगरी काशी है

जहाँ पूरी धरती सिर्फ एक त्रिशुल पर टिक जाती है 
   जहाँ मोक्ष मे भी लोगो को ज़िन्दगी मिल जाती हैं 
                                         वो शिव की नगरी काशी है 
                                         वो शिव की नगरी काशी है 
                                 ABYEE

©Abhay Anita Kumar #abyee


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile