Find the Best व्यस्तता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutव्यस्तता में प्रत्यय है, व्यस्तता का मतलब, व्यस्तता का अर्थ,
Nirupama Mishra
White जीवन में इतने व्यस्त रहिए कि पछतावा, डर, दुख, नफरत के लिए वक्त ही न रहे! याद रखें जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे अधिक दुखी रहता है!! ©Nirupama Mishra #डर #दुख #पछतावा #व्यस्तता
Pushpa Sharma "कृtt¥"
heart तुम नहीं होते जब मुझें तुम चाहिए होते हो, होती हैं तो बहुत सारे कामों की सूची बनाम बहानो की सूची.. समझती हूँ मैं तुम्हारी व्यस्तता समय की कमी पर नासमझ ही रह जाती हूँ। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Heart #तुम_नहीं_होते #मुझें_चाहिए_होते_हो #कामों_की_सूची #व्यस्तता #बहानो_की_सूची #नासमझ_मैं #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोटोशिकायत
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
अजी अपने ही आलम में मगन सब लोग रहते हैं। बहुत हैं व्यस्त जीवन में यही सब लोग कहते हैं। नहीं फुर्सत किसी को भी यहां मिलने मिलाने की- न सुख दुःख की करें बातें न दो पल साथ रहते हैं। महीनों हो नहीं पातीं किसी से बात भी अब तो। नहीं रहते हमारे साथ रहकर साथ भी अब तो। बहुत मसरूफ़ियत है ज़िन्दगी में हाय लोगों के- सिमटते जा रहे हैं लोग के ज़ज्बात भी अब तो। पराए बन रहे अपने हुए अपने पराए हैं। सगे रिश्तों से ज्यादा ग़ैर ने रिश्ते निभाए हैं। सहारे बन रहे ग़म के बढ़ाते हर घड़ी हिम्मत- दिए खुशियों के जीवन में परायों ने जलाए हैं। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #व्यस्तता
LOL
घर के काजों से ऑफिस की रिवॉल्विंग कुर्सी तक के सफर के बीच व्यस्तता की तहों में जब मिल नहीं पाता हूँ मैं खुद से तो जा धमकता हूँ किसी पंसारी की दुकान पर निकाल लेता हूँ मुठ्ठी-भर इमली के लड्डू और कुछ खट्टी-मीठी टॉफियां पीछे रखे मर्तबानों से.. लेता हूँ चटकारे बचपन को जबां पर रखकर चख लेता हूँ जायका ज़िन्दगी का इन नन्हीं खुशी की चाबियों से खोलकर यादों का सन्दूक फिर से पा लिया करता हूँ मैं खुद को! ©KaushalAlmora #व्यस्तता #रोजकाडोजwithkaushalalmora #बचपन #yqdidi #newwritersclub #kaushalalmora #टॉफी #life
#व्यस्तता #रोजकाडोजwithkaushalalmora #बचपन #yqdidi #newwritersclub #kaushalalmora #टॉफी life
read moreकरिश्मा ताब
काश तुझसे मुलाक़ात हर रोज होती, अधूरी बातें ज़हन में छोड़कर कभी हम ये ना कहते, अभी फ़ोन रखते हैं काम बाकी है ©🇮🇳करिश्मा राठौर #रिश्ते #दोस्ती #दूरियां #व्यस्तता #समय
R K Mishra " सूर्य "
मेरे लिए सब व्यस्त हो गए ऐसे लगता जैसे अस्त हो गए मेरे लिए सब....... इसलिए अब दूर दूर रहता हूं क्यों कि वो अपने में मस्त हो गए मेरे लिए सब...... राह तकता रहा वो तो आए नहीं वक्त बदला वो मौका परस्त हो गए मेरे लिए सब..... घुटन और चुभन जिंदगी बन गई "सूर्य" ढल भी गया सब त्रस्त हो गए मेरे लिए सब..... ©R K Mishra " सूर्य " #व्यस्तता
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
माना कि वक़्त कम है "हृदय" और जमीं-आसमां छानना है, मुट्ठी छोटी है तो क्या हुआ अंगुल मात्र में सूर्य-चंद्र नापना है..!! -रेखा "मंजुलाहृदय" # ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #मंजुलाहृदय #समय #वक़्त #व्यस्तता #Rekhasharma #MomentOfTime #nojotowriter #Oct 12th, 2020
#मंजुलाहृदय #समय #वक़्त #व्यस्तता #Rekhasharma #MomentOfTime #NojotoWriter #oct 12th, 2020
read moreSaurav Dangi
अगर आज आप यह जो,अपने सभी अपनों के बीच भी,अकेला सा महसूस कर रहे हो ना,यह केवल लाइफ में कभी अपनों के लिए समय ना निकाल पाने का ही तो नतीजा है... ...©sauravdangi #व्यस्तता दो Neeraj Mishra MONIKA SINGH विक्की बौद्ध jigar Surjit shayar
#व्यस्तता दो Neeraj Mishra MONIKA SINGH विक्की बौद्ध jigar Surjit shayar
read moreEr.Shivampandit
हमेशा झूठ हम आपस में बोलते आए न मेरे दिल में न तेरी जबाँ पे छाला है…!! ©बेचैन.. ✍ #जो_जितना_व्यस्त_उतना_सफल.... सुख-दुख,आना-जाना सब जीवन के पहलू हैं हर कोई ये जानता भी है और समझता भी।सच भी यही है कि जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच तालमेल बनाए रखना चाहिए हर पल को आनंद से भर लेना चाहिए।कभी-कभी शायद सभी ने ऐसा महसूस किया ज़रूर होगा भले ही मात्र एक क्षण को जैसे खुशियाँ सारी पास हैं फिर भी कुछ तलाश है।कभी ऐसा भी लगता है कि आप चारों तरफ अपनों से उनके अपनत्व से घिरे हैं किंतु इतनी भीड़ के बावजूद भी कभी अकेलापन महसूस होता है.. जीवन में व्यस्तताएँ बहुत बढ़ गई हैं ऐसा लोग प्रायः कहते हैं
जो_जितना_व्यस्त_उतना_सफल.... सुख-दुख,आना-जाना सब जीवन के पहलू हैं हर कोई ये जानता भी है और समझता भी।सच भी यही है कि जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच तालमेल बनाए रखना चाहिए हर पल को आनंद से भर लेना चाहिए।कभी-कभी शायद सभी ने ऐसा महसूस किया ज़रूर होगा भले ही मात्र एक क्षण को जैसे खुशियाँ सारी पास हैं फिर भी कुछ तलाश है।कभी ऐसा भी लगता है कि आप चारों तरफ अपनों से उनके अपनत्व से घिरे हैं किंतु इतनी भीड़ के बावजूद भी कभी अकेलापन महसूस होता है.. जीवन में व्यस्तताएँ बहुत बढ़ गई हैं ऐसा लोग प्रायः कहते हैं
read moreAnkit- Ek Ehsas
वक्त कहीं गुम सा गया है, जमाने की दौड़ से सहम सा गया है उन्हें याद बस मतलब से आती है बहाना बस एक ही, यार! वक्त कहां है। Ankit- Ek Ehsas #time #व्यस्तता #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi
#Time #व्यस्तता #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi
read more