Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best charan7 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best charan7 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about hamari shaadi mein abhi baki hai hafte char whatsapp status, kudedaan ke char upyog in hindi, pyar ke liye char pal kam nahi tha, hat ve cha me, kudedaan ke char upyog likho,

  • 1 Followers
  • 12 Stories
    PopularLatestVideo

Bhavani Shankar Dan Depawat

( 2 )
अगर तुम रूक गए बाधाओं के आगे झुक गए 
फिर तो तुम्हें जीवन भर कष्ट सहना है 
लोगों के लिए बस बात का जरिया बना रहना है 
अपने लक्ष्य को और दृढ़ बन जाने दो 
पैरों को अपने तुम पाषाण के बन जाने दो 
अपने कोमल भावों को कुछ समय और दबा रहने दो 
अपनी जिद्द तुम को हथियार बन जाने दो 

बस अब थोड़ा और चलना है 
झुकना,टुटना, बिखरना तो दूर... 
...कुछ पल और रूकना नहीं है

©Bhavani Shankar Dan Depawat #Charan #charan7 #depawat 
#AWritersStory

Bhavani Shankar Dan Depawat

( 1 )
बड़े लक्ष्य की राह में बाधाएं भी बड़ी आती है 

तुम्हें मंजिल से पहले रूकना नहीं है बाधाओं के आगे झुकना नहीं है 
तुम्हें दूर तक चलना है मंजिल प्राप्ति की दौड़ में बहुत मचलना है 
मिले साथ या मिले तनहाई तुम्हें करनी है कईयों की अगुवाई 
मंजिल है बहुत दूर अभी तुम्हें और चलना है 
संघर्ष की भट्टी में अभी तुम्हें और तपना है 
सफल तो तुम अब भी हो
 दिल में मंजिल प्राप्ति का जज्बा है तब भी हो 
मंजिल तो तुम्हें मिलनी ही है आज नहीं तो कल मिलनी है 
तुम्हें तो मंजिल से पहले रूकना नहीं है बस इतनी सी बात समझनी है

©Bhavani Shankar Dan Depawat #बेहद_लेखनी #charan7 #depawat 

#AWritersStory

Bhavani Shankar Dan Depawat

तुझे सोच कर मेरे चेहरे पर शिकन सी आ जाती है 
तुझे पास महसूस कर मेरी सारी नसें तन जाती है 
न जाने जीवन में तेरा साथ भी कैसा होगा 
अपना सा या फिर अजनबी वाला एहसास होगा 
रंगीन फूलों की बनी प्यारी सी बगिया होगा
 या जो हाल ही में उजड़ा वो उपवन होगा

©Bhavani Shankar Dan Depawat #बेहद_लेखनी #Charan #charan7 #depawat 

#brothersday

Bhavani Shankar Dan Depawat

कितने रंगों की है यह दुनिया 
फिर मेरी दुनिया क्यों बेरंग रह गई 
कितने हैं फूल खिले इस बगिया में 
फिर मेरी बगिया क्यों रूखी रह गई

©Bhavani Shankar Dan Depawat #Charan #charan7 #depawat #Love #बेहद_लेखनी 

#brothersday

Bhavani Shankar Dan Depawat

ख़्वाहिशें जल रही थी एक जीद की आग में 
नींद आँखों से नदारद थी सुकून खोजती रात में 
मंजिले ओजल हो रही थी जज़्बातों के आगोश में 
रास्तों में दुविधा बढ़ती जा रही थी प्रतियोगिता के दौर में 
बेचैनी बढ़ रही  थी खुद के अधूरे सपनों की ओट में 
अब तो बस हार माननी बाकी रह गई थी शीतल होते जुनूं में

©Bhavani Shankar Dan Depawat #बेहद_लेखनी #Charan #charan7 #depawat 
#stay_home_stay_safe

Bhavani Shankar Dan Depawat

जीवन मेरा अधूरा अधूरा सा लगता है,
बीन तेरे खिला चेहरा भी मुरझाया सा लगता है !
ना तो आगे बढ़ पाता हूँ ,
ना पीछे मुड़ कहीं कुछ देख पाता हूँ !
कैसी यह कशमकश है ,
शायद ! जीवन की यह भी एक अजीब रस्म है !

©Bhavani Shankar Dan Depawat #Charan #charan7 #depawat #Deshnoke #बेहद_लेखनी 

#stay_home_stay_safe

Bhavani Shankar Dan Depawat

ख्वाहिशें न कोई  भी पूरित हो सकी
वीरवर को तो  समर में उतरना ही था
माँ और मुझ में से एक को चुनना भी था
माँ को चुनकर मुझे अमर कर गए 
चुनते अगर मुझे तो मरना ही था
रोए तो भी किसे, था जो भी वो मेरा ही था
छोड़ गया जो मुझे , उसको तो जाना ही था
अकेले हैं फिर भी जीवन को संभाले रहे
साँस में जो है वो, मरकर उसे मारना ना चाहा
आस फिर भी यही , एक दिन मिलना तो हो
एक बार ही सही, फिर से रूठे हुए को मनाना तो हो

©Bhavani Shankar Dan Depawat #Charan #charan7 #depawat #Deshnoke #bikaner #बेहद_लेखनी

#AWritersStory

Bhavani Shankar Dan Depawat

भाग्य में सुकूं तो नहीं 
फिर भी हम मुस्कुराते चले

खुशी के पल ढूंढते 
सपनों का संसार बुनते चले

पता था ख्वाब तो ख्वाब है
फिर भी ख्वाबों की दुनिया में जीते रहे

जीना है आज ,आज में ही जीते रहे

©Bhavani Shankar Dan Depawat #बेहद_लेखनी #Charan #charan7 #depawat #bikaner #deshnok #loveshyari #heratbroken #BreakUp 

#AWritersStory

Bhavani Shankar Dan Depawat

हर सुबह मिलने की आस मे जग उठे
शाम के साथ हम भी ढलते रहे 
आस थी प्यास थी
अकेलापन और यह चंचल मन
चंचल मन की व्यथा बताते रहे
प्रेमी दिवानों की गाथा गाते रहे
अधूरी ख्वाहिशें 
टूटे सपने कुछ रूठे अपने
अपनों को मनाने मे वक्त बिताते रहे
वक्त के बीतने मे खुद के बीतने की राह मे रहे
दुनिया दिखावटी मन मिलावटी
मुखौटे ही शेष है भेष तो बदलते रहे
बदलते वक्त के बहाव मे हम भी बहते रहे
खुद की नौका वक्त के हाथों खेते रहे

©Bhavani Shankar Dan Depawat #Charan #charan7 #depawat #Deshnoke #bikaner #rajasthan #Hindi_Shayri #बेहद_लेखनी 
#AWritersStory

Bhavani Shankar Dan Depawat

लोग कहते हैं गुस्सा बहुत आता है
क्या बताएं जनाब सच बोलते हैं ,
और सच ही सुनना पसंद करते हैं
सच कड़वा होता है कोई मीठी छुरी थोड़े ही है
गुस्सा तो आएगा ही ।
रगों में शुद्ध रक्त है कोई पानी थोड़े ही है
उबाल तो मारेगा ही ।

©Bhavani Shankar Dan Depawat #बेहद_लेखनी #Charan #depawat #charan7 #bikaner 

#Health
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile