Find the Best अनुपम_की_कविता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
"ANUPAM"
"अनुपम" कुछ कहे तो ख़ामोश हो जातें हैं, उससे पहले ग्रुप में भरपूर उपदेश दे जाते हैं! लड्डू बंटते ही खाने श्रीगणेश आ जाते हैं , जहर पीना हो तो देखिए महेश सो जाते हैं। ऐसे ही हैं कुछ देवाधिदेव हमारे समाज मे, जो सदा रूकावट बन जाते हैं अच्छे काज में। इनकी कथनी और करनी में है बड़ा अन्तर, कहते हैं मेरे पास इस सवाल का है मन्तर। इनकी फितरत में है बस कामों को उलझाना, इधर-उधर लगा कर केवल गाते रहते हैं गाना। चिकनी-चुपड़ी बातों से अपने को चमकाते है, मौका पड़ने पर बन्धु चुपके से निकल जाते हैं। कुछ ऐसे ही जयचंद समाज में है पड़े हुए, जो बिना विचारों के अपनों में है खड़े हुए। ऐसे मीन-मेख निकालने वालों से बचना होगा, "अनुपम" समाज से इनको दूर रखना होगा। ©"ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
"ANUPAM"
🌹🙏"अनुपम".......आग्रह🙏🌹 ऐसे भला.....आगे कैसे बढ़ेगा? भगवान भरोसे......मन संतोषे, मन ही मन हम सबको कोशे, अपना पिछड़ा हिन्दू....परिवार!! किस-किसको हम समझाए, दिल में प्यार का बीज उगाए, एक मंच पर सबको कैसे लाएं! कोई मानने को नहीं है तैयार, अपना पिछड़ा हिन्दू....परिवार!! सब अपनी मर्जी के है सरदार, कोई कहता है हम है पहरेदार, कोई कह रहा है हम है चौकीदार, कोई डांट के कहता है खबरदार। अपना पिछड़ा हिन्दू....परिवार!! एक जगह हम रह नहीं सकते, बात कीसी की सह नहीं सकते, अनुशासन का हमें ध्यान नहीं है एक-दूसरे के लिए सम्मान नहीं है। अपना पिछड़ा हिन्दू...परिवार!! अपने पिछड़ने की एक वजह है, दिल में अपने कोई नहीं जगह है, अपनों से अपनी आंखें मिचते है, एक-दूसरे का हम टांग खिंचते है। अपना पिछड़ा हिन्दू.... परिवार!! आओ सब मिलकर करें पहल, आपस में अब नहीं करें दखल, हम सब एक हैं पर करें अमल, हो जाएगी एक दिन चहल-पहल, "अनुपम"सब हो जाएगा मंगल। ©"ANUPAM" #अनुपम_की_कविता आग्रह
#अनुपम_की_कविता आग्रह
read more"ANUPAM"
🌹 सभी साथियों को🙏🌹सुप्रभात🌹 🌹भाई-बहनों को "अनुपम" का प्रणाम🙏 🚩आपका हौसला हमेशा बुलंद रहे, 🚩भाई-बहनों का जोश ठंडा न हो, 🌹आप सभी के महफ़िल में एक छोटी सी कोशिश पेश है🙏 🩸सच के दीदार की ‘तलब’ हो तो नज़रे जमाये रखना साथी 💧क्योंकि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’ … सरकता जरुर है। उजड़ी बस्तियों में......... ........फकीरों का फेरा नहीं होता। सूखे दरख़्तों पर............. ........परिंदों का बसेरा नहीं होता! वक्त वो शय है........., ........जो बदल देता है सबकी हस्ती! मुर्गा समझता है......., ......उसके बिन सवेरा नहीं होता! हौसले से अक्सर............, .......बदल जाते हैं बुरे हालात भी "अनुपम"! सच,उजाले की............., ......जानिब कभी अंधेरा नहीं होता!!! ©"ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
"ANUPAM"
"अनुपम " रे ! तू मनुज है तो, मनुज से प्यार कर लेना। दया करुणा ह्रदय में रख, कभी उपकार कर लेना। जगत में प्रेम ही केवल, सुपथ है शांति का प्यारे। छुपा जो स्वार्थ अंतस में, इसी से तेरे द्वंद हैं सारे। उदासी बैर हिंसा का , उचित उपचार कर देना। "अनुपम" रे ! तू मनुज है तो, मनुज से प्यार कर लेना। बहे जो आँख से आँसू , बताते मर्म सच्चे हैं। बचाते प्राण जो जानो, वही तो कर्म अच्छे हैं । मनुज रे! तू भलाई की, सदा जयकार कर लेना। "अनुपम" रे ! तू मनुज है तो, "अनुपम"मनुज से प्यार कर लेना ©"ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
"ANUPAM"
हर किसी को प्यार से अपना बनाना सीखिये ज़िंदगी मे मुस्कुरा कर ग़म भुलाना सीखिये। चार दिन की ज़िंदगी मे क्यों किसी से रूठना प्यार है नेमत ख़ुदा की सर झुकाना सीखिये। हार कर यो बैठ जाना ज़िंदगी तो ये नहीं दौर कैसा आ भी जाये मुस्कुराना सीखिये। प्यार से जो बोलता है जीत लेता वो जहाँ नफरतों की आंधियों से घर बचाना सीखिये। गीत गूंजेंगे फिज़ा में देख लेना तुम सभी दुश्मनों को भी गले अपने लगाना सीखिये हौसलों से ही "अनुपम" ग़म के अन्धेरे है मिटे आंधियों में भी चराग़ों को जलाना सीखिये।। ©"ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
"ANUPAM"
🚩🙏सुप्रभात🙏राम🙏राम🙏🚩 पूज्य🙏आपके,अपने माता-पिता को प्रणाम 👣मात-पिता के चरणों में है चारो धाम👣 प्रेम ही वो फूल है जो कभी नहीं मुरझाता है, अपनी खुशबू से वो एक दिन वीरान चमन महकाता है, नफरत करने वालों के भी दिल मे भी प्यार का भाव जगाता है। हजारों ख्वाहिशों के बीच जिन्दगी मुसकुराती है, कुछ खोया है तो कुछ पाया है बेबसी क्यूँ दिखलाती है, नहीं कुछ साथ जायेगा, नहीं कुछ ले कर आये थे, जले जो प्रेम के दीपक उजाला ही फैलाती है। जगमगाते हुये सितारों जहाँ के संग तेरा इक सितारा "अनुपम" भी तो हैं, प्रेम की इस माला मे पिरोया अनमोल मोती "अनुपम"भी तो हैं, थोड़ी चमक बढ़ायेगे थोड़ी महक फैलायेगे, सागर नहीं दरिया ही सही "अनुपम" अविरल बहते जायेगें। 🙏दिजिए आशीर्वाद मुझे मेरा प्रसाद🙏 🌠🌠रमेश चंद्र 🌟🌟"अनुपम"🌠🌠 🚩 ▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁ ©"ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
"ANUPAM"
लिखूं कुछ तो अनुपम की#अपनी है तू सोचूं कुछ तो अनुपम की#सच्ची है तू् प्यार से सच्चा अनुपम की#मीत है तू कह दूं तो #अनुपम इश्क है तू मान लूं तो #अनुपम मुहब्बत है तू न जाने किस #अनुपम ख्वाब की 💗#अनुपम हकीकत है तू🎶 मेरे लिए मेरी अनुपम#सब कुछ मेरी अनुपम #दिलरुबा है तू मेरे हर #कदम की हमसफर है तू मेरे हर राज़ की #हमराज है तू मेरी #जिंदगी के हर सफर का 💢 #हमसफर है बस तू ,,,,,,💢 💞मेरी अनुपम #कायनात है तू💞 ©RAMESH CHANDRA "ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited