Find the Best नर्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमलिहाबाद आम की नर्सरी, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की परिभाषा, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग की परिभाषा, इलाहाबादी अमरूद की नर्सरी, फलदार पौधों की नर्सरी,
Pratibha Dwivedi urf muskan
*नर्सों का व्यवहार और अस्पताल की प्रबंधन समिति* नर्स का पेशा सेवा भाव और विनम्रता वाला होता है लेकिन आजकल की नर्सें ऐसा व्यवहार करतीं हैं जैसे मरीज कोई सजा याफ़्ता मुजरिम हो और मरीज के साथ वाले उसके जनम जनम के बैरी और वो महारानी जेल की सबसे बड़ी जेलर हो ... उनकी बोली इतनी कड़वी होती है जितनी दवाई की नहीं होती ...मरीज अपने मर्ज से वैसे ही परेशान रहता है उसके साथ वाले भी दुखी रहते हैं। फिर भी इन नर्सों में जरा भी सहानुभूति नहीं होती.... और इन्हीं नर्सों को हरे नोटों की हवा मतलब ऊपरी इनकम किसी पेशेंट की तरफ से मिल जाए या इनके अधिकारी से बोलकर इन पर दबाव बनाया जाये ..तब यही नर्सें कठपुतली बन जातीं हैं....ये हमारा सागर की जानी-मानी अस्पताल का स्वयं का अनुभव है ...! ये अलग बात है कि हमने वो समय काट लिया जैसे तैसे.. और हम भूल भी गए थे सब कुछ... लेकिन आज हम अपने किसी अजीज को देखने वहाँ गए तो हमको नर्सों का वही व्यवहार देखने मिला....पहली बार हमने सोचा हो सकता है हममें कोई कमी होगी शायद लेकिन इस बार यकीन हो गया कि इन नर्सों को ट्रेनिंग ही नहीं दी गई कि मरीज के साथ बर्ताव कैसे करें । नोट - ये लेख इसलिए लिखा है कि आगे से किसी भी अस्पताल में नर्सों के रूप में मरीजों और मरीजों के रिश्तेदारों को शालीन और सेवा भाव वाली नर्सें मिलें ।हर अस्पताल की प्रबंधन समिति इस बात को ध्यान में रखकर ही नर्सों को नौकरी पर रखे । जैसा हमने सहन किया और किसी को कभी न करना पड़े । *हम अस्पताल का नाम भी लिख सकते थे लेकिन लिखा नहीं है क्योंकि हमको किसी संस्थान का नाम खराब नहीं करना है और ना ही किसी की नौकरी खतरे में डालना है !* अगर कोई नर्स या किसी अस्पताल की प्रबंधन समिति के सदस्य ये मेसेज पढ़े तो सचेत हो जाएं और मरीजों से सहानभूति पूर्ण बर्ताव करें । *ये एक अपील है प्रत्यक्षदर्शी की आम नागरिक की सभी अस्पतालों की नर्सों और प्रबंधन समिति से । राम राम 🙏🙏 ✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश भारत ( 25 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
#अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
read moreAnita Saini
भूख प्यास का होश नहीं भूले घर परिवार दिल से इनके स्वास्थ्य और लंबी उमर की दुआ करो ना बत्तमीज़ीयाँ सहते सब की नींदें हुई उनकी हराम, बदन टूटता है जब मेज कुर्सियां,स्ट्रैचर ही उनका बिछोना। #napowrimo का आज सातवाँ दिन है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है। #नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#NAPOWRIMO का आज सातवाँ दिन है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है। #नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read morevishnu prabhakar singh
ओ प्यारी नर्स सुंदर और न्यारी नर्स परीलोक से आई रोशनी जगमग-जगमग बहनापा चिकित्सालय का ओषजन करुणा की अनवरत अग्निशिखा कर्मवीर ओजस्विनी जीवन सजीव हे कुशल,कौशल तुम्हारी क्रियाशीलता की कविता मानवता का चरम है तुम एक विचारधारा हो हे, पद्दग्रन्थ गीता आधुनिक जनजीवन में संवाद भर दो! तुमने भेद-भाव को वस्तु रूप दिया है!! #napowrimo का आज सातवाँ दिन है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है। #नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
तुमने भेद-भाव को वस्तु रूप दिया है!! #NAPOWRIMO का आज सातवाँ दिन है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है। #नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreDrx. Mahesh Ruhil
रूठ सी गई हैं जिंदगी अब सिर्फ़ मनाने की कोशिश में हैं थोड़ा साथ तुम भी दे दो दुनिया वालो वरना ब्रह्मांड पूरा खतरे में हैं.. ©Drx. Mahesh Ruhil #covidindia #nojotoindia #डॉक्टर #नर्स #फार्मासिस्ट #midleclass #herosofindia Beena B Ravan Vijay Nahar Himanshu Gupta Bhagwat Lahare
#covidindia #Nojotoindia #डॉक्टर #नर्स #फार्मासिस्ट #midleclass #herosofindia Beena B Ravan Vijay Nahar Himanshu Gupta Bhagwat Lahare
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited