Find the Best मरीज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमरीज ए इश्क हूं मैं गाना, मरीज ए इश्क हूं मैं सॉन्ग, मरीज ए इश्क, डॉक्टर मरीज, ६९ पॉजिटिव मरीज,
Dr. Vishal Singh Vatslya
प्यार का दवा खाना --------------------------------------------- यहाँ उसी का इलाज़ 👀✍होता है .... जो मेरे प्यार ❤ का बीमार होता है .... Dr. Vishal Singh वात्सल्य प्यार का दवा खाना .... opening 😋😋 series 1 #प्यार #दवाखाना #इश्क़ #मरीज #इलाज
Sonu Sharma
#बस इक लतीफ तबस्सुम....... #बस इक निगाहें ऩाज....... #मरीज ए ग़म की हालत संभल सकती हैं यारा....... ©Sonu Sharma #togetherforever
Pratibha Dwivedi urf muskan
*नर्सों का व्यवहार और अस्पताल की प्रबंधन समिति* नर्स का पेशा सेवा भाव और विनम्रता वाला होता है लेकिन आजकल की नर्सें ऐसा व्यवहार करतीं हैं जैसे मरीज कोई सजा याफ़्ता मुजरिम हो और मरीज के साथ वाले उसके जनम जनम के बैरी और वो महारानी जेल की सबसे बड़ी जेलर हो ... उनकी बोली इतनी कड़वी होती है जितनी दवाई की नहीं होती ...मरीज अपने मर्ज से वैसे ही परेशान रहता है उसके साथ वाले भी दुखी रहते हैं। फिर भी इन नर्सों में जरा भी सहानुभूति नहीं होती.... और इन्हीं नर्सों को हरे नोटों की हवा मतलब ऊपरी इनकम किसी पेशेंट की तरफ से मिल जाए या इनके अधिकारी से बोलकर इन पर दबाव बनाया जाये ..तब यही नर्सें कठपुतली बन जातीं हैं....ये हमारा सागर की जानी-मानी अस्पताल का स्वयं का अनुभव है ...! ये अलग बात है कि हमने वो समय काट लिया जैसे तैसे.. और हम भूल भी गए थे सब कुछ... लेकिन आज हम अपने किसी अजीज को देखने वहाँ गए तो हमको नर्सों का वही व्यवहार देखने मिला....पहली बार हमने सोचा हो सकता है हममें कोई कमी होगी शायद लेकिन इस बार यकीन हो गया कि इन नर्सों को ट्रेनिंग ही नहीं दी गई कि मरीज के साथ बर्ताव कैसे करें । नोट - ये लेख इसलिए लिखा है कि आगे से किसी भी अस्पताल में नर्सों के रूप में मरीजों और मरीजों के रिश्तेदारों को शालीन और सेवा भाव वाली नर्सें मिलें ।हर अस्पताल की प्रबंधन समिति इस बात को ध्यान में रखकर ही नर्सों को नौकरी पर रखे । जैसा हमने सहन किया और किसी को कभी न करना पड़े । *हम अस्पताल का नाम भी लिख सकते थे लेकिन लिखा नहीं है क्योंकि हमको किसी संस्थान का नाम खराब नहीं करना है और ना ही किसी की नौकरी खतरे में डालना है !* अगर कोई नर्स या किसी अस्पताल की प्रबंधन समिति के सदस्य ये मेसेज पढ़े तो सचेत हो जाएं और मरीजों से सहानभूति पूर्ण बर्ताव करें । *ये एक अपील है प्रत्यक्षदर्शी की आम नागरिक की सभी अस्पतालों की नर्सों और प्रबंधन समिति से । राम राम 🙏🙏 ✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश भारत ( 25 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
#अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
read moreDiwan G
ना मर्ज होता, ना कोई मरीज होता। गर इश्क का टीका होता... कैसे कोई दिल का अजीज होता।। ©Diwan G #मर्ज #मरीज #इश्क #टीका #दिल #अजीज #माहर_हिंदीशायर #selflove
diaryreena
ढूंढ लाओ इश्क की वैक्सीन,,, ये भी तो लाइलाज बीमारी है,,, और मरीज इसके भी बहुत है जमाने में।।📗✍️ ©Diaryreena #वैक्सीन #इश्क #मरीज #लव #दिल Bakbak Ka Gumshum
Saurav Das
कल शाम-ए-चाय थी, आज सुबह-ए-चाय आई है! चाय सिर्फ़ चाय नहीं, कई मरीजो की दवाई है!! ©Saurav Das #चाय #मरीज #दवाई #है #eveningtea
#चाय #मरीज #दवाई है #eveningtea
read more_Ananta_khatri_
ऐ इश्क!!! तू है जितना हसीं जितना खुबसूरत, उतना ही है नमकीन हम ने सोचा, बस हमें ही मिला है ये तोहफा मगर सब ओर देखा तो जाना, और भी बहुत से लोग है, यहां दर्द-ए-इश्क के मरीज!!! #ऐ #इश्क #इश्क के #मरीज
Naya.shayar
आज खुदा का मुझ पर वार है, हर शनि जैसा नहीं ये वाला शनिवार है। पता,स्वभाव और मेरा चेहरा कुछ भी नही बदला, बस ये तिमादार आज फिर बीमार है।। --शिवाकांत #nojoto #हिंदी #तिमादार #मरीज #बीमार Subham Singh Parihar Jyoti Shaw Supriya Pandey Arya Kumari Pradeep Kumar Kashyap
Brijendra Dubey 'Bawra,
मजा मरीज-ए-इश्क़ होने का भी है, गर जिगर भी बड़ा हो,, उसका एक ख़्वाब भी ना टूटे चाहे अपनी हर ख्वाहिशें फ़ना हों।। बृजेन्द्र 'बावरा, www.facebook.com/bawraspoetry/ #NojotoQuote #मरीज-के-इश्क #मजा #जिगर #ख्वाब #ख्वाहिशें #फ़ना #शायरी #NojotoHindi #bawraspoetry #nojotoshairy
#मरीज-के-इश्क #मजा #जिगर #ख्वाब #ख्वाहिशें #फ़ना #शायरी Hindi #bawraspoetry #nojotoshairy
read more